रायपुर: रायपुर में किसान महाकुंभ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2023 में छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को बहुत प्यार दिया और सरकार बनाई. छत्तीसगढ़ की जनता गरीब हो सकती है लेकिन जागरुक है. इसलिए विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने परिवर्तन किया है. सीएम साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने 100 दिनों के भीतर विकास की रफ्तार पकड़ ली है. धान का बोनस देकर सरकार ने ये साबित कर दिया कि जो हम कहते हैं वो पूरा करते हैं. महतारी वंदन योजना का पैसै भी अब महिलाओं के खाते में आने वाला है.
सीएम विष्णुदेव साय की तारीफ: राजनाथ सिंह ने सीएम साय की तारीफ की. उन्होंने कहा कि एक आदिवासी सीएम बना है. साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेजी से आगे जाएगा. 100 दिन के अंदर पटरी से उतर चुका विकास वापस पटरी पर लौट आया है.
राजनाथ ने की छत्तीसगढ़ की तारीफ: राजनाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति से वह परिचित हैं. छत्तीसगढ़ में अद्भुत सामर्थ्य है. छत्तीसगढ़ किसानों का गढ़ है. छत्तीसगढ़ का भाग्य बनाना है तो किसानों के भाग्य को बनाना होगा, तभी छत्तीसगढ़ ऊंचाईयों पर पहुंचेगा. छत्तीसगढ़ की जनता बहुत मेहनतकश हैं. छत्तीसगढ़ धान का कटोरा के रूप में जाना जाता है.
राजनाथ ने बताया किसान का महत्व: राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि किसान ही मिट्टी से सोना पैदा कर सकता है. भाजपा सरकार कंधे से कंधे मिलाकर किसानों के साथ खड़ी है. गांव गरीब झुग्गी झोपड़ी का इंसान, किसान का उद्धार होना चाहिए. बिना किसान और गांव के विकास के भारत का विकास नहीं हो सकता है.
राजनाथ सिंह ने किया दावा: राजनाथ सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान की 25 करोड़ की जनता गरीबी रेखा से बाहर हो चुकी है. उन्होंने दावा किया कि एक बार फिर मोदी सरकार बनने पर एक भी शख्स को गरीब रहने देंगे. सभी को पक्का घर देंगे.
राजनाथ का कांग्रेस पर निशाना: राजनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ बनाया. लेकिन पिछले 5 साल छत्तीसगढ़ के लिए ठीक नहीं रहे. 5 साल जमकर भ्रष्टाचार हुआ. अब भाजपा सरकार दोबारा छत्तीसगढ़ को संवारेगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि जहां सारी उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू हो जाती है.
मैंने आपके मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जो की कहा कि वो भी मोटा अनाज खाना शुरु कर दें. मोटा अनाज खाने से मन और शरीर दोनों तंदुरुस्त रहता है. मोटा अनाज मै भी खाता हूं और प्रधानमंत्री मोदी भी खाते हैं. दिल्ली में जब जी 20 की बैठक हुई तो हमने विदेशी मेहमानों को भी मोटा अनाज खिलाया. मोटा अनाज की खेती करने वाले किसानों से मैं वादा करता हूं. जो भी मोटा अनाज उपजाएगा उसका अनाज उचित मूल्य पर खरीदा जाएगा. विदेशों में भी अब भारत के मोटे अनाज की डिमांड बढ़ती जा रही है. - राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री
'मोदी हैं तो गारंटी है': अमेरिका में एक बोरी खाद की कीमत तीन हजार रुपए है भारत में मोदी जी का ही कमाल है कि भारत में तीन सौ रुपए की एक बोरी खाद मिलती है. रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते पूरी दुनिया में गरीबी और महंगाई बढ़ी लेकिन भारत में महंगाई काबू में है. धान का समर्थन मूल्य सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में किसानों को मिलता है. राजनाथ सिंह ने कहा कि साय सरकार किसानों का पूरा ध्यान रख रही है.