नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली सीट पर भले ही वोटों की गिनती अभी जारी है, लेकिन गिनती जब शुरू हुई थी तब से लेकर अब तक भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सेहरावत लगातार आगे चल रही हैं. उन्होंने निर्णायक बढ़त बना ली है. अब तक की गिनती के अनुसार उनकी लीड 1,88,724 वोटों की हो गई है. इस संसदीय क्षेत्र में 10 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें मादीपुर, जनकपुरी, द्वारका, राजौरी गार्डन, विकासपुरी, हरिनगर, उत्तम नगर, नजफगढ़, मटिआला और तिलक नगर शामिल हैं.
पश्चिमी दिल्ली की लोकसभा सीट पर भाजपा और इंडी गठबंधन में दमदार टक्कर थी. पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर साल 2009 में पहली बार चुनाव हुए थे और पहली बार इस सीट पर कांग्रेस के महाबल मिश्रा ने जीत का परचम लहराया था. साल 2008 में अस्तित्व में आई पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव को मिलाकर चार बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. लेकिन इस बार पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ने इंडिया गठबंधन को काफी पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें : मतगणना के शुरुआती दौर में ही भाजपा की बड़ी बढ़त को देख कन्हैया कुमार ने भांप ली हार, नहीं पहुंचे मतगणना केंद्र
इस बार दिल्ली में आप और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा और पश्चिमी दिल्ली की सीट पर इंडिया गठबंधन से आप ने महाबल मिश्रा को और बीजेपी ने कमलजीत सहरावत को चुनावी मैदान में उतारा था. जहां वेस्ट दिल्ली सीट से कमलजीत सेहरावत जीत की ओर अग्रसर दिख रही है. अब तक के रुझान के अनुसार यह सीट बीजेपी के पक्ष में है. इन आंकड़ों के सामने आने के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश दिखाई देने लगा है.
इस बीच काउंटिंग सेंटर पर कमलजीत सेहरावत खुद पहुंची और उन्होंने कहा यह जनता का प्यार है. जनता ने इतना भारी समर्थन दिया है. इसलिए जनता का धन्यवाद करती हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि जीत के बाद अपने क्षेत्र के लोगों के लिए वेंचर कर काम करूंगी. जीत के मार्जिन को लेकर उन्होंने कहा कि जीत जीत होती है. मार्जिन कुछ भी रहे, मैं उस पर ध्यान नहीं देती.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के सातों सीटों पर खूब दबा नोटा का बटन, नहीं पसंद आया कोई कैंडिडेट, मतगणना जारी