रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार देश के केंद्रीय मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पहुंचने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, हटिया विधायक नवीन जायसवाल सहित प्रदेश भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय मंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया.
रात्रि विश्राम के लिए शिवराज नामकुम के आईसीएआर रवाना
देर शाम रांची पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रात्रि विश्राम के लिए नामकुम के लिए प्रस्थान कर गए. नामकुम के आईसीएआर में रात्रि विश्राम करने के बाद 23 जून को प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे.
कल बीजेपी नेताओं संग बैठक करेंगे शिवराज और असम के सीएम
बता दें कि भाजपा की ओर से डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शहादत दिवस पर 23 जून से लेकर 6 जुलाई तक बूथ स्तर पर एक कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस दौरान पौधरोपण भी किया जाएगा. वहीं 23 जून को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सुबह 11:00 बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा मौजूद रहेंगे.
झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज को दी गई है अहम जिम्मेदारी
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने इन दोनों नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसी जिम्मेदारी को निभाने के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान झारखंड के चुनाव प्रभारी बनने के बाद पहली बार रांची पहुंचे हैं. शिवराज सिंह चौहान आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए झारखंड में भाजपा को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे.
ये भी पढ़ें-