लोहरदगा: झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक चमरा लिंडा के लोहरदगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर खूब चर्चा हो रही है. हालांकि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस प्रकार की कोई घोषणा नहीं की है. इस चुनावी चर्चा के बीच भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है. कांग्रेस ने चमरा लिंडा के चुनाव लड़ने को पूरी तरह से अफवाह बताया है. वहीं भाजपा ने भी पलटवार किया है.
सुखदेव भगत ने भाजपा पर बोला हमला
इस पूरे प्रकरण को लेकर कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि किसने कहा कि चमरा लिंडा यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. क्या चमरा लिंडा ने कभी ऐसा कहा है. सबसे बड़ी बात है कि आखिर इस तरह की चीजें कहां से आ रही हैं. जब यह लड़ाई आदिवासियों की है. आदिवासियों के अस्मिता की लड़ाई है. आदिवासी पहचान की बात है. आदिवासियों के पहचान की बात है. सरना कोड की बात है. चमरा लिंडा तीन बार के विधायक हैं. आदिवासी मामलों पर मुखर रहते हैं. क्या चमरा लिंडा यह चाहेंगे कि आदिवासी वोटो का बिखराव हो.
उन्होंने कहा कि आरएसएस के पास जाकर फायदा पहुंचाएं, भाजपा को फायदा हो. हमें विश्वास है कि चमरा लिंडा इस प्रकार का कोई भी काम नहीं करेंगे. उन्हें लगता है कि इस प्रकार का भ्रम और अफवाह भारतीय जनता पार्टी द्वारा फैलाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी में हताशा का माहौल है. वह जान रहे हैं कि वह चुनाव हार रहे हैं. इसलिए वह इस प्रकार का अफवाह फैला रहे हैं. जब चमरा लिंडा ने खुद नहीं कहा कि वह चुनाव लड़ रहे हैं, तब यह सब बातें कहां से आ रही है. यह सब बातें भारतीय जनता पार्टी की कुंठित मानसिकता की वजह से आ रही है. उन्होंने कहा कि वह महागठबंधन के प्रत्याशी हैं और इस प्रकार की चीज जो आ रही हैं वह पूरी तरह से भ्रामक है.
वहीं, इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता और पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा है कि यह आरोप पूरी तरह से गलत है. भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता या कार्यकर्ता ने यह कभी नहीं कहा कि चमरा लिंडा यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. जहां तक चुनाव जीतने की बात है तो भारतीय जनता पार्टी फिर एक बार यहां से चुनाव जीतेगी.
ये भी पढ़ें-