ETV Bharat / state

स्वाधीनता दिवस पर बीजेपी का हर घर तिरंगा कार्यक्रम, विधानसभा स्तर पर तिरंगा यात्रा - Har Ghar Tiranga 2024 - HAR GHAR TIRANGA 2024

BJP Har Ghar Tiranga campaign. स्वाधीनता दिवस के मौके पर बीजेपी द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसको लेकर इस कार्यक्रम के क्षेत्रीय प्रभारी डॉ. गुरु प्रकाश पासवान ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी.

BJP Har Ghar Tiranga campaign on Independence Day in Jharkhand
रांची प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 9, 2024, 9:59 PM IST

रांचीः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाजपा हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाकर लोगों के बीच राष्ट्रप्रेम का संदेश बांटने का काम करेगा. झारखंड दौरे पर आए बीजेपी के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के क्षेत्रीय प्रभारी डॉ. गुरु प्रकाश पासवान ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए यह बात कही.

डॉ. गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तीन प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसके लिए प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक की टोली का गठन किया गया है. प्रदेश टीम के संयोजक प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉ प्रदीप वर्मा हैं जबकि विनय जायसवाल, शशांक राज, रघुराज पांडे, बबन गुप्ता एवं लक्ष्मी कुमारी को सहसंयोजक बनाया गया है. इसके साथ ही युवा मोर्चा के नेतृत्व में 11, 12 एवं 13 अगस्त को विधानसभा स्तर पर तिरंगा यात्रा आयोजित किया जायेगा जिसमें हजारों युवा तिरंगा ध्वज के साथ शामिल होंगे. आजादी की वर्षगांठ के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा राज्यभर में स्थित युद्ध स्मारक एवं शहीदों की प्रतिमाओं की सफाई करते हुए प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी. यह कार्यक्रम 12,13 एवं 14 अगस्त को आयोजित होगा.

14 अगस्त को भाजपा मनायेगी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को भाजपा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनायेगी. इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. डॉ. गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि देश की वर्तमान पीढ़ी को जानना यह आवश्यक है कि भारत के विभाजन के कारण कैसे 20 लाख लोगों की हत्याएं हुई और 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को अपना घर बार छोड़कर रिफ्यूजी बनने को विवश होना पड़ा. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आयोजित चौथा कार्यक्रम है जिसमें भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव, घर -घर तक हर घर तिरंगा लगाने को प्रेरित करेंगे. हालांकि जनता में इस कार्यक्रम के प्रति स्वतः स्फूर्त भाव जागृत है और जनता के सहयोग एवं समर्थन से यह कार्यक्रम सफल होगा.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बदली प्रोफाइल पिक, लोगों से की यह अपील - PM Modi

इसे भी पढ़ें- अमित शाह ने 'हर घर तिरंगा' अभियान में शामिल होने की अपील की - Har Ghar Tiranga Campaign

रांचीः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाजपा हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाकर लोगों के बीच राष्ट्रप्रेम का संदेश बांटने का काम करेगा. झारखंड दौरे पर आए बीजेपी के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के क्षेत्रीय प्रभारी डॉ. गुरु प्रकाश पासवान ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए यह बात कही.

डॉ. गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तीन प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसके लिए प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक की टोली का गठन किया गया है. प्रदेश टीम के संयोजक प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉ प्रदीप वर्मा हैं जबकि विनय जायसवाल, शशांक राज, रघुराज पांडे, बबन गुप्ता एवं लक्ष्मी कुमारी को सहसंयोजक बनाया गया है. इसके साथ ही युवा मोर्चा के नेतृत्व में 11, 12 एवं 13 अगस्त को विधानसभा स्तर पर तिरंगा यात्रा आयोजित किया जायेगा जिसमें हजारों युवा तिरंगा ध्वज के साथ शामिल होंगे. आजादी की वर्षगांठ के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा राज्यभर में स्थित युद्ध स्मारक एवं शहीदों की प्रतिमाओं की सफाई करते हुए प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी. यह कार्यक्रम 12,13 एवं 14 अगस्त को आयोजित होगा.

14 अगस्त को भाजपा मनायेगी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को भाजपा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनायेगी. इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. डॉ. गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि देश की वर्तमान पीढ़ी को जानना यह आवश्यक है कि भारत के विभाजन के कारण कैसे 20 लाख लोगों की हत्याएं हुई और 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को अपना घर बार छोड़कर रिफ्यूजी बनने को विवश होना पड़ा. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आयोजित चौथा कार्यक्रम है जिसमें भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव, घर -घर तक हर घर तिरंगा लगाने को प्रेरित करेंगे. हालांकि जनता में इस कार्यक्रम के प्रति स्वतः स्फूर्त भाव जागृत है और जनता के सहयोग एवं समर्थन से यह कार्यक्रम सफल होगा.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बदली प्रोफाइल पिक, लोगों से की यह अपील - PM Modi

इसे भी पढ़ें- अमित शाह ने 'हर घर तिरंगा' अभियान में शामिल होने की अपील की - Har Ghar Tiranga Campaign

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.