उदयपुरः भाजपा ने प्रदेश की सलूंबर विधानसभा सीट के उपचुनाव में दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी मीणा को प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा है. पार्टी ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए इस सीट पर शांता देवी को टिकट दिया है.
टिकट मिलने के बाद शांता मीणा ने कहा कि "मुझे कार्यकर्ता और जनता की बदौलत टिकट मिला है, मैं जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम करूंगी'. उन्होंने कहा कि दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा के जो सपने थे, उन्हें हम सब मिलकर पूरा करने का काम करेंगे. बता दें कि शांता देवी अब तक तीन बार सरपंच का चुनाव जीत चुकी हैं. भाजपा ने राजस्थान की 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जबकि चौरासी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा होना बाकी है.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: विधानसभा उपचुनाव : बीजेपी ने राजस्थान की 6 सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा, चौरासी सीट पर निर्णय बाकी
सरपंच रह चुकी हैंः शांता मीणा सेमारी की सरपंच रह चुकी हैं. वर्तमान में भी वह सरपंच के पद पर कार्यरत हैं. दिवंगत भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी ने सेमारी सरपंच का चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी. राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के तहत मतदान होगा. वहीं, मतगणना 23 नवंबर को होगी. उपचुनाव के लिए प्रत्याशी 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. वहीं, नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तय की गई है.