कुरुक्षेत्र: भारतीय जनता पार्टी ने थानेसर विधानसभा से मंत्री सुभाष सुधा पर तीसरी बार विश्वास जताया है. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने 90 विधानसभा सीटों में से 67 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की. थानेसर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से मौजूदा विधायक और मंत्री सुभाष सुधा पर विश्वास जताया है. उनको तीसरी बार प्रत्याशी बनाकर थानेसर विधानसभा की जनता के बीच में भेजा है.
थानेसर विधानसभा सीट से सुभाष सुधा को तीसरी बार बीजेपी ने दिया टिकट: टिकट की घोषणा होने के बाद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सुभाष सुधा के पास पहुंचने का दौर शुरू हो गया. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनके पास पहुंचकर उनको बधाई दी.
तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने का दावा: ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि "मैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करता हूं. जिन्होंने एक बार फिर से मुझे थानेसर विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है. जैसे भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 सालों में विकास करवाने का काम किया है. ऐसे ही हम आगे भी विकास के नाम पर वोट मांगने के लिए लोगों के बीच में जाएंगे और निश्चित तौर पर हमारे कामों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी को वोट मिलेगी. तीसरी बार जीत हासिल कर हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है."
सुभाष सुधा ने गिनाए विकास कार्य: उन्होंने कहा कि हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है कि जहां मुझे थानेसर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है, तो खुद मुख्यमंत्री नायब सैनी को लाडवा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है. आने वाले समय में अब कुरुक्षेत्र को मुख्यमंत्री सिटी कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने यहां पर रेलवे ट्रैक पर एलिवेटेड पुल बनाने का काम किया है. महाभारत थीम पर आधारित बहुत बड़ा प्रोजेक्ट ज्योतिसर में लगभग तैयार होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में कई बड़े प्रोजेक्ट पर थानेसर विधानसभा में काम किया है. जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के कामों को देखकर लोग उनको वोट करेंगे.
विपक्ष पर साधा निशाना: विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मेरे सामने कोई भी विपक्ष में नहीं है. लोग हमारे काम को देखते हुए वोट करने जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी अकेली चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की जा रही. वो गठबंधन में लगे हुए हैं. क्योंकि वो भारतीय जनता पार्टी से डरे हुए हैं, क्योंकि हमने अपने 10 सालों में हरियाणा को विकास की एक नई गति दी है. कांग्रेस पार्टी के पास कोई विजन नहीं है. वो सिर्फ झूठे दावे करती है, लेकिन जनता सब जानती है. एक बार फिर से जीत हासिल करके भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में हैट्रिक लगाने जा रही है और सरकार बनने जा रही है.