मंडी: भारतीय जनता पार्टी का 45वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के तहत भांबला गांव में कंगना रनौत के घर पर स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा फहराया गया. इस दौरान कंगना रनौत अपने घर पर मौजूद नहीं थी, जिसके वजह से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी. क्योंकि वह किसी काम से मुंबई गई हुई है.
कंगना रनौत के पिता अमरदीप रनौत और मां आशा रनौत सहित परिवार के अन्य लोग, रिश्तेदार और पार्टी कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे. पिता अमरदीप और माता आशा रनौत ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बीजेपी का झंडा फहराया. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय महिलाओं ने प्रभु श्रीराम के गीत गाकर स्थापना दिवस की खुशियों को सभी के साथ साझा किया.
स्थानीय प्रधान रवि राणा ने बताया कि बीजेपी के स्थापना दिवस पर प्रत्याशी कंगना रनौत के घर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी और इसे इतनी बड़ी पार्टी बनाने में हर कार्यकर्ता, नेता और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष योगदान है. भाजपा में हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरि माना जाता है. संगठन को व्यक्ति विशेष से ऊपर रखा जाता है. यही कारण है कि आज भारतीय जनता पार्टी का इतना विशाल स्वरूप देखने को मिलता है.
बीजेपी स्थापना दिवस के इस मौके पर जगदीप रनौत, अशोक कुमार, रमेश रावत, अनिल कुमार, दीवान सिंह, भारत ठाकुर, मीरा देवी, आशा देवी, भारती शर्मा, बबली देवी, तारा देवी, लीला देवी और सरस्वती देवी सहित दर्जनों महिलाएं और कार्यकर्ताएं मौजूद रही.
ये भी पढ़ें: BJP Foundation Day: अटल या आडवाणी नहीं, ये दो चेहरे बने थे बीजेपी के पहले सांसद