ETV Bharat / state

बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नामों पर मंथन, हिमंता ने उम्मीदवारों की सूची पर दिया बयान - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

BJP meeting in Ranchi. झारखंड बीजेपी विधानसभा चुनाव समिति की बैठक हुई है. जिसमें संभावित प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया है.

BJP Election Committee Meeting
रांची में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 6, 2024, 9:06 PM IST

रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में झारखंड विधानसभा चुनाव समिति की बैठक रविवार की शाम हुई. जिसमें भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा, बाबूलाल मरांडी सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

हिमंता ने एयरपोर्ट पर दी अहम जानकारी

इससे पहले मीटिंग में शामिल होने के लिए रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट पर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों के पैनल पर आज की बैठक में चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा सीट से तीन नाम पर चर्चा होगी. इसके बाद पार्लियामेंट्री बोर्ड उम्मीदवारों को लेकर अंतिम फैसला लेगा.

बयान देते असम के सीएम सह झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हर विधानसभा से तीन नामों पर मंत्रणा

विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि तीन नाम में से कौन एक नाम सेलेक्ट होगा इसका फैसला आलाकमान को करना है. हिमंता ने कहा कि इसके लिए पहले ही रायशुमारी हो चुकी है और सभी विधानसभा सीटों से तीन-तीन नाम आ गए हैं

BJP Election Committee Meeting
बैठक में शिवराज सिंह चौहान से गुफ्तगू करते बाबूलाल मरांडी. (फोटो-ईटीवी भारत)

सात दिन के अंदर जारी होगी पहली सूची

एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि उम्मीदवारों के नाम पर मंथन और ग्राउंड की हकीकत जानने के बाद उम्मीदवारों के नाम पर गहरा मंथन होगा और फिर एक सप्ताह के अंदर पहली सूची जारी की जा सकती है. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अगले सात दिनों के अंदर प्रत्याशियों की सूची जारी कर देंगे. उन्होंने कहा कि हम विधानसभा चुनाव को लेकर तय समय से काफी आगे चल रहे हैं.

Jharkhand Assembly Election 2024
बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में शामिल पार्टी के वरिष्ठ नेता. (फोटो-ईटीवी भारत)

ये नेता हैं बैठक में शामिल

झारखंड बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्यसभा सदस्य प्रदीप वर्मा, कर्मवीर सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, नागेंद्र त्रिपाठी, अमर बाउरी, दीपक प्रकाश, विद्युत वरण महतो, रविन्द्र राय, समीर उरांव, आदित्य साहू, बालमुकुंद सहाय, आरती सिंह, शिवशंकर उरांव सहित चुनाव कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र, पांच अक्टूबर को 5 बजे 5 संकल्प करेगी जारी - Jharkhand Assembly Election

झारखंड बीजेपी में एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति, जानिए क्यों उलझन में है पार्टी - Jharkhand Assembly Election 2024

विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड बीजेपी ने बनाई रणनीति, बूथों को जीतने का लिया संकल्प - Jharkhand Assembly Election 2024

रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में झारखंड विधानसभा चुनाव समिति की बैठक रविवार की शाम हुई. जिसमें भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा, बाबूलाल मरांडी सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

हिमंता ने एयरपोर्ट पर दी अहम जानकारी

इससे पहले मीटिंग में शामिल होने के लिए रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट पर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों के पैनल पर आज की बैठक में चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा सीट से तीन नाम पर चर्चा होगी. इसके बाद पार्लियामेंट्री बोर्ड उम्मीदवारों को लेकर अंतिम फैसला लेगा.

बयान देते असम के सीएम सह झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हर विधानसभा से तीन नामों पर मंत्रणा

विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि तीन नाम में से कौन एक नाम सेलेक्ट होगा इसका फैसला आलाकमान को करना है. हिमंता ने कहा कि इसके लिए पहले ही रायशुमारी हो चुकी है और सभी विधानसभा सीटों से तीन-तीन नाम आ गए हैं

BJP Election Committee Meeting
बैठक में शिवराज सिंह चौहान से गुफ्तगू करते बाबूलाल मरांडी. (फोटो-ईटीवी भारत)

सात दिन के अंदर जारी होगी पहली सूची

एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि उम्मीदवारों के नाम पर मंथन और ग्राउंड की हकीकत जानने के बाद उम्मीदवारों के नाम पर गहरा मंथन होगा और फिर एक सप्ताह के अंदर पहली सूची जारी की जा सकती है. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अगले सात दिनों के अंदर प्रत्याशियों की सूची जारी कर देंगे. उन्होंने कहा कि हम विधानसभा चुनाव को लेकर तय समय से काफी आगे चल रहे हैं.

Jharkhand Assembly Election 2024
बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में शामिल पार्टी के वरिष्ठ नेता. (फोटो-ईटीवी भारत)

ये नेता हैं बैठक में शामिल

झारखंड बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्यसभा सदस्य प्रदीप वर्मा, कर्मवीर सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, नागेंद्र त्रिपाठी, अमर बाउरी, दीपक प्रकाश, विद्युत वरण महतो, रविन्द्र राय, समीर उरांव, आदित्य साहू, बालमुकुंद सहाय, आरती सिंह, शिवशंकर उरांव सहित चुनाव कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र, पांच अक्टूबर को 5 बजे 5 संकल्प करेगी जारी - Jharkhand Assembly Election

झारखंड बीजेपी में एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति, जानिए क्यों उलझन में है पार्टी - Jharkhand Assembly Election 2024

विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड बीजेपी ने बनाई रणनीति, बूथों को जीतने का लिया संकल्प - Jharkhand Assembly Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.