महासमुंद/दुर्ग: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के प्रचार में बीजेपी जोर-शोर से जुटी हुई है. इस बीच महासमुंद के सरायपाली में कृषि उपज मंडी में सीएम साय ने रूपकुमारी चौधरी के लिए लोगों से वोट की अपील की है. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर घोटालों को लेकर हमला बोला. वहीं, डिप्टी सीएम अरुण साव दुर्ग पहुंचे. यहां उन्होंने पहले चरण के मतदान से पहले कांकेर जिले में हुए नक्सल मुठभेड़ को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. अरुण साव ने कांग्रेस शासन काल में नक्सली गतिविधियां बढ़ने की बात कही है.
सीएमस साय ने कांग्रेस पर किया प्रहार: विष्णुदेव साय मंगलवार को सरायपाली के कृषि उपज मंडी पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "ये चुनाव नरेन्द्र मोदी का है, इसलिए उनके हाथों को मजबूत करने के लिए रुपकुमारी चौधरी को विजयी बनाएं. इस बार कांग्रेस को सब सिखाना है.पांच साल में कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया है. 36 वादे किए थे, पर एक भी पूरा नहीं किया है. छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है. इन्होंने कोयला घोटाला, बालू घोटाला, दारू घोटाला और गोबर घोटाला किया. कांग्रेस को जो अधिकारी सहयोग किए थे, वे 6 माह से जेल में हैं."
कांकेर मुठभेड़ पर बोले डिप्टी सीएम: डिप्टी सीएम अरुण साव ने दुर्ग दौरे के दौरान मंगलवार को कांकेर में हुए नक्सल मुठभेड़ को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, "बस्तर में नक्सल उन्मूलन हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है. जब तक बस्तर में शांति की बहाली नहीं होगी. तब तक बस्तर का जो सुदूर क्षेत्र है, वह विकास की मुख्य धारा में शामिल नहीं हो पाएगा..
कांग्रेस के 5 साल के शासनकाल में इस दिशा में कोई भी काम नहीं हुआ. यह लोग ढिंढोरा पीटते रहे, लेकिन नक्सली भी यह कहते रहे कि हमारी सरकार राज्य में है. अब थोड़े से जो नक्सली बचे हैं. उनका आने वाले समय में सफाया हो जाएगा. -अरुण साव, डिप्टी सीएम
कांग्रेस के बयान पर किया पलटवार: वहीं, कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार किया. अरुण साव ने कहा है कि, "वे झूठ बोलते हैं. कांग्रेस पार्टी रोज झूठ बोलती है. करते कुछ हैं और बोलते कुछ हैं. इनकी बातों पर जनता को भरोसा नहीं है. 5 सालों तक नक्सली कहते रहे कि राज्य में हमारी सरकार है, बल्कि कांग्रेस की सरकार ने नक्सलवाद के लिए कुछ नहीं किया है. हमारी सरकार ने नक्सलियों को दूर खड़ा कर दिया था, लेकिन कांग्रेस के सरकार में नक्सलवाद फिर से बढ़ गया. हमारी सरकार के वापस आने के बाद उन्हें फिर से खदेड़ा जा रहा है. नक्सल उन्मूलन तेज गति से किया जा रहा है."
बता दें कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में चुनाव होना है. इस बीच कांग्रेस और बीजेपी लगातार एक दूसरे को नक्सल मुद्दे को लेकर घेरती नजर आ रही है. वहीं, बीजेपी नेता छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में जीत के लिए लगातार जनता के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं.