ETV Bharat / state

राजस्थान में ऐसे 4 हजार बूथ हैं, जहां मुश्किल से खुलता है भाजपा का खाता, क्या पूरा होगा बूथवार ये लक्ष्य - BJP Membership Campaign - BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN

BJP Membership Campaign, राजस्थान में शुक्रवार से भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर सभी जिलों में कार्यशाला शुरू हो गई है. इन कार्यशालाओं में हर बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. 51 हजार बूथ के जरिए भाजपा देशभर के 10 करोड़ सदस्यों के लक्ष्य का 10 फीसदी हिस्सा यानी सवा करोड़ सदस्य राजस्थान से बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. वहीं, राज्य में करीब 4 हजार ऐसे बूथ हैं, जहां चुनाव में पार्टी का मुश्किल से खाता खुलता है.

BJP Membership Campaign
क्या पूरा होगा भाजपा का ये लक्ष्य (Etv Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2024, 9:23 PM IST

राजस्थान भाजपा का लक्ष्य निर्धारित (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : भाजपा 1 सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत देश में 10 करोड़ और राजस्थान में सवा करोड़ का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन क्या भाजपा अपने सवा करोड़ के लक्ष्य को पूरा कर पाएगी? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि 51 हजार बूथ में करीब 4 हजार बूथ तो ऐसे हैं, जो मुस्लिम बहुल हैं और इनमें से कई बूथ पर तो विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा अपना खाता तक नहीं खोल पाई. भाजपा के सदस्यता अभियान का 10 फीसदी लक्ष्य की जिम्मेदारी अकेले राजस्थान के कंधों पर है. प्रदेश में नए अध्यक्ष बने मदन राठौड़ के लिए भी ये एक बड़ी चुनौती है. हालांकि, पार्टी ने इसके लिए मंडल स्तर तक कार्यशाला के लिए बड़े नेताओं की जिम्मेदारी तय की है.

लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्यशाला : भाजपा के सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर 17 अगस्त को राष्ट्रीय और 20 अगस्त को प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई. अभियान के तहत शुक्रवार से 25 अगस्त तक प्रदेशभर में प्रत्येक जिला स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है. भाजपा के इस राष्ट्रीय अभियान का आगाज 1 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदस्यता के साथ किया जाएगा. इस अभियान के तहत प्रदेश में सवा करोड़ सदस्यों की भाजपा की रीति और नीति से जोड़ा जाएगा.

इसे भी पढ़ें - बीजेपी सदस्यता अभियान की कार्यशाला, प्रत्येक बूथ पर 200 और प्रदेश में 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य - BJP Membership campaign

चतुर्वेदी ने बताया कि 23 से 25 अगस्त तक जिलों में कार्यशाला होगी. उसके बाद 27 से 29 अगस्त तक मंडल स्तर और 30 और 31 अगस्त को प्रदेश के 51,736 बूथों पर एक साथ सदस्यता अभियान को लेकर बैठकें आयोजित होंगी. उन्होंने बताया कि इसके बाद 1 सितंबर से अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर आगाज होगा. अभियान के तहत 2 और 3 सितंबर तक राज्यों में मुख्यमंत्रियों को सदस्य बनाया जाएगा और 4 से 5 सितंबर के दौरान जिलों में इस अभियान की शुरुआत की जाएगी.

अभियान का पहला चरण 1 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा. उसके बाद इसकी समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. इसके बाद 1 अक्टूबर 15 अक्टूबर तक दूसरा चरण शुरू होगा. भाजपा के सदस्यता अभियान से जुड़ने के लिए पार्टी की ओर से 88 00 00 2024 नंबर जारी किया गया है. इन नंबरों पर मिस्ड कॉल कर प्राप्त लिंक पर अपनी जानकारी भरकर सदस्यता नंबर प्राप्त किया जा सकता है. इसके अलावा क्यूआर कोड और वेबसाइट पर जाकर भी सदस्यता ली जा सकती है. ये नंबर 1 सितंबर से चालू हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें - राधा मोहन अग्रवाल का कांग्रेस पर बड़ा प्रहार, राहुल गांधी को बताया अकबराबादी, मनमोहन सिंह को लेकर कही ये बात - BJP Attack On Rahul Gandhi

इनको दी गई जिम्मेदारी : अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि अभियान को लेकर भाजपा पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों को प्रदेश के सभी जिलों में होने वाली कार्यशालाओं में प्रवास की जिम्मेदारी दी गई है. इसके तहत भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी उदयपुर और राजसमंद, संतोष अहलावत अलवर, ओम प्रकाश भडाना दौसा के प्रवास पर रहेंगे. इसी तरह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच जोधपुर, बाबा बालकनाथ भरतपुर, प्रभुलाल सैनी कोटा, चुन्नीलाल गरासिया झालावाड़, मोतीलाल मीणा सवाई माधोपुर और बूंदी, राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग पाली और राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत सीकर जिले में आयोजित सदस्यता अभियान की कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे.

विधानसभा और लोकसभा में नहीं खुला खाता : लक्ष्य को लेकर भपाजपा पूरी तरह से आश्वस्त, लेकिन विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रदेश में दो दर्जन से ज्यादा बूथ ऐसे रहे, जहां पार्टी का खाता भी नहीं खुला. इसके अलावा प्रदेश में करीब 4 हजार बूथ ऐसे हैं, जहां भाजपा को चुनाव में खाता तो खुला, लेकिन उनकी संख्या न के बराबर यानी 50 से भी कम रही है. ये सभी चार हजार बूथ मुस्लिम बहुल हैं.

इसे भी पढ़ें - पीएम मोदी 25 को आएंगे जोधपुर, इस कार्यक्रम में लेंगे भाग, शेखावत ने कही ये बात

अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा का कार्यकर्ता समाज के बीच जाएगा और केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में सभी को जागरूक करेगा. उन्होंने कहा कि देश की योजनाओं का 30 फीसदी लाभ अल्पसंख्यक समाज को मिला है. महिलाओं को इज्जत घर मिले हैं. तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को फायदा मिला है. इन योजनाओं को लेकर समाज को पार्टी की रीति-नीति से जुड़ने के लिए जागरूक किया जाएगा. जिन बूथों पर पार्टी के सदस्य नहीं हैं, वहां ज्यादा मेहनत करके समाज को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.

राजस्थान भाजपा का लक्ष्य निर्धारित (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : भाजपा 1 सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत देश में 10 करोड़ और राजस्थान में सवा करोड़ का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन क्या भाजपा अपने सवा करोड़ के लक्ष्य को पूरा कर पाएगी? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि 51 हजार बूथ में करीब 4 हजार बूथ तो ऐसे हैं, जो मुस्लिम बहुल हैं और इनमें से कई बूथ पर तो विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा अपना खाता तक नहीं खोल पाई. भाजपा के सदस्यता अभियान का 10 फीसदी लक्ष्य की जिम्मेदारी अकेले राजस्थान के कंधों पर है. प्रदेश में नए अध्यक्ष बने मदन राठौड़ के लिए भी ये एक बड़ी चुनौती है. हालांकि, पार्टी ने इसके लिए मंडल स्तर तक कार्यशाला के लिए बड़े नेताओं की जिम्मेदारी तय की है.

लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्यशाला : भाजपा के सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर 17 अगस्त को राष्ट्रीय और 20 अगस्त को प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई. अभियान के तहत शुक्रवार से 25 अगस्त तक प्रदेशभर में प्रत्येक जिला स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है. भाजपा के इस राष्ट्रीय अभियान का आगाज 1 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदस्यता के साथ किया जाएगा. इस अभियान के तहत प्रदेश में सवा करोड़ सदस्यों की भाजपा की रीति और नीति से जोड़ा जाएगा.

इसे भी पढ़ें - बीजेपी सदस्यता अभियान की कार्यशाला, प्रत्येक बूथ पर 200 और प्रदेश में 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य - BJP Membership campaign

चतुर्वेदी ने बताया कि 23 से 25 अगस्त तक जिलों में कार्यशाला होगी. उसके बाद 27 से 29 अगस्त तक मंडल स्तर और 30 और 31 अगस्त को प्रदेश के 51,736 बूथों पर एक साथ सदस्यता अभियान को लेकर बैठकें आयोजित होंगी. उन्होंने बताया कि इसके बाद 1 सितंबर से अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर आगाज होगा. अभियान के तहत 2 और 3 सितंबर तक राज्यों में मुख्यमंत्रियों को सदस्य बनाया जाएगा और 4 से 5 सितंबर के दौरान जिलों में इस अभियान की शुरुआत की जाएगी.

अभियान का पहला चरण 1 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा. उसके बाद इसकी समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. इसके बाद 1 अक्टूबर 15 अक्टूबर तक दूसरा चरण शुरू होगा. भाजपा के सदस्यता अभियान से जुड़ने के लिए पार्टी की ओर से 88 00 00 2024 नंबर जारी किया गया है. इन नंबरों पर मिस्ड कॉल कर प्राप्त लिंक पर अपनी जानकारी भरकर सदस्यता नंबर प्राप्त किया जा सकता है. इसके अलावा क्यूआर कोड और वेबसाइट पर जाकर भी सदस्यता ली जा सकती है. ये नंबर 1 सितंबर से चालू हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें - राधा मोहन अग्रवाल का कांग्रेस पर बड़ा प्रहार, राहुल गांधी को बताया अकबराबादी, मनमोहन सिंह को लेकर कही ये बात - BJP Attack On Rahul Gandhi

इनको दी गई जिम्मेदारी : अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि अभियान को लेकर भाजपा पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों को प्रदेश के सभी जिलों में होने वाली कार्यशालाओं में प्रवास की जिम्मेदारी दी गई है. इसके तहत भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी उदयपुर और राजसमंद, संतोष अहलावत अलवर, ओम प्रकाश भडाना दौसा के प्रवास पर रहेंगे. इसी तरह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच जोधपुर, बाबा बालकनाथ भरतपुर, प्रभुलाल सैनी कोटा, चुन्नीलाल गरासिया झालावाड़, मोतीलाल मीणा सवाई माधोपुर और बूंदी, राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग पाली और राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत सीकर जिले में आयोजित सदस्यता अभियान की कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे.

विधानसभा और लोकसभा में नहीं खुला खाता : लक्ष्य को लेकर भपाजपा पूरी तरह से आश्वस्त, लेकिन विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रदेश में दो दर्जन से ज्यादा बूथ ऐसे रहे, जहां पार्टी का खाता भी नहीं खुला. इसके अलावा प्रदेश में करीब 4 हजार बूथ ऐसे हैं, जहां भाजपा को चुनाव में खाता तो खुला, लेकिन उनकी संख्या न के बराबर यानी 50 से भी कम रही है. ये सभी चार हजार बूथ मुस्लिम बहुल हैं.

इसे भी पढ़ें - पीएम मोदी 25 को आएंगे जोधपुर, इस कार्यक्रम में लेंगे भाग, शेखावत ने कही ये बात

अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा का कार्यकर्ता समाज के बीच जाएगा और केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में सभी को जागरूक करेगा. उन्होंने कहा कि देश की योजनाओं का 30 फीसदी लाभ अल्पसंख्यक समाज को मिला है. महिलाओं को इज्जत घर मिले हैं. तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को फायदा मिला है. इन योजनाओं को लेकर समाज को पार्टी की रीति-नीति से जुड़ने के लिए जागरूक किया जाएगा. जिन बूथों पर पार्टी के सदस्य नहीं हैं, वहां ज्यादा मेहनत करके समाज को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.