ETV Bharat / state

मोतिहारी में बाल-बाल बचे BJP जिलाध्यक्ष, ओवरटेक के चक्कर में ऑटो ने कार में मारी टक्कर - Motihari Road Accident

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2024, 8:07 PM IST

BJP Rajesh Tiwari : मोतिहारी में बीजेपी के जिलाध्यक्ष बाल-बाल बच गए. एक ऑटो से उनके कार की टक्कर हो गई. हालांकि घायल अवस्था में भी राजेश तिवारी ने ऑटो सवार घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पढ़ें पूरी खबर.

राजेश तिवारी का कार दुर्घटनाग्रस्त
राजेश तिवारी का कार दुर्घटनाग्रस्त (Etv Bharat)

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में हादसा हो गया. बीजेपी जिला अध्यक्ष की कार और ऑटो में टक्कर हो गई. जिस घटना में कार सवार बीजेपी के ढ़ाका के संगठनिक जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी और ऑटो में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई.

मोतिहारी में BJP अध्यक्ष की कार दुर्घटनाग्रस्त : घटना के बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी ने घायल होने के बावजूद सभी ऑटो सवार घायलों को अपनी गाड़ी से मधुबन सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना मधुबन थाना क्षेत्र में लाही पोखर के पास की है.

ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा : मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा के ढ़ाका संगठनिक जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी शिवहर से अपनी गाड़ी से मधुबन आ रहे थे. इसी दौरान एक ऑटो बाएं साइड से उनकी गाड़ी को ओवर टेक करके निकल रही थी. ओवर टेक करने के क्रम में ऑटो ने उनकी गाड़ी को बाएं साइट से रगड़ते हुए टक्कर मारा. जिस घटना में ऑटो पलट गयी.

घायलों के सीएचसी में भर्ती कराया गया : ऑटो के पलटने से उसमें सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में जिलाध्यक्ष भी घायल हुए हैं. घायल होने के बावजूद जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी ने अपनी गाड़ी से सभी को मधुबन सीएचसी में भर्ती कराया, जहां दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

''कार और ऑटो की टक्कर हुई है. जिसमें सात लोग घायल हैं, दो की स्थिति गंभीर है. जिनका इलाज चल रहा है. सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मधुबन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.''- मधुबन थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी में शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस जीप पलटी, दारोगा का पिस्टल गायब, ड्राइवर की मौत

मोतिहारी में पुल से जा टकराई अनियंत्रित कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में हादसा हो गया. बीजेपी जिला अध्यक्ष की कार और ऑटो में टक्कर हो गई. जिस घटना में कार सवार बीजेपी के ढ़ाका के संगठनिक जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी और ऑटो में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई.

मोतिहारी में BJP अध्यक्ष की कार दुर्घटनाग्रस्त : घटना के बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी ने घायल होने के बावजूद सभी ऑटो सवार घायलों को अपनी गाड़ी से मधुबन सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना मधुबन थाना क्षेत्र में लाही पोखर के पास की है.

ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा : मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा के ढ़ाका संगठनिक जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी शिवहर से अपनी गाड़ी से मधुबन आ रहे थे. इसी दौरान एक ऑटो बाएं साइड से उनकी गाड़ी को ओवर टेक करके निकल रही थी. ओवर टेक करने के क्रम में ऑटो ने उनकी गाड़ी को बाएं साइट से रगड़ते हुए टक्कर मारा. जिस घटना में ऑटो पलट गयी.

घायलों के सीएचसी में भर्ती कराया गया : ऑटो के पलटने से उसमें सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में जिलाध्यक्ष भी घायल हुए हैं. घायल होने के बावजूद जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी ने अपनी गाड़ी से सभी को मधुबन सीएचसी में भर्ती कराया, जहां दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

''कार और ऑटो की टक्कर हुई है. जिसमें सात लोग घायल हैं, दो की स्थिति गंभीर है. जिनका इलाज चल रहा है. सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मधुबन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.''- मधुबन थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी में शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस जीप पलटी, दारोगा का पिस्टल गायब, ड्राइवर की मौत

मोतिहारी में पुल से जा टकराई अनियंत्रित कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.