पाकुड़: भारतीय जनता पार्टी झारखंड का एक प्रतिनिधि मंडल नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी की अध्यक्षता में पाकुड़ जिला के गोपीनाथपुर गांव पहुंचा. भाजपा प्रतिनिधि मंडल में राजमहल विधायक अनंत ओझा, सारठ विधायक रणधीर सिंह, गोड्डा विधायक अमित मंडल शामिल थे.
17 जून को पाकुड़ जिला के गोपीनाथपुर गांव में प्रतिबंधित मांस काटने को लेकर दो समुदाय में झड़प हो गयी थी. जिसके बाद पश्चिम बंगाल के गांव से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने गांव पर हमला कर दिया था. अचानक हुए इस हमले में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण घायल हुए थे. वहीं ग्रामीणों के साथ मारपीट, पश्चिम बंगाल से पत्थरबाजी और बम भी फेंके गए थे. इस घटना में कई घरों को भी नुकसान पहुंचा. इस घटना से ग्रामीण इतने डरे हुए हैं कि वह अपने घरों में भी नहीं रह रहे हैं. हालांकि समय रहते स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन ने घटना स्थल पहुंच कर मामले को शांत करवाने की कोशिश की. बावजूद इसके मुस्लिम समुदाय ग्रामीणों को धमकी दे रहे हैं.
इसी मामले को देखते हुए गुरुवार को भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके क्षतिग्रस्त घरों और घायलों से मुलाकात की. वहीं, प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि जब तक मामला पूरी तरह से शांत नहीं हो जाता तब तक गांव में एक अस्थाई थाने का निर्माण करवाया जाएगा, जिस तरह का माहौल अभी देखने को मिल रहा है इसको लेकर केंद्रीय पुलिस बल की भी एक टुकड़ी को गांव में प्रतिनियुक्ति करने की मांग की जाएगी.
ग्रामीणों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने साफ तौर पर कहा कि अगर कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं. अगर राज्य सरकार की पुलिस प्रशासन गोपीनाथपुर गांव के लोगों का साथ नहीं भी देगी तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गोपीनाथपुर गांव के साथ खड़ी होकर इस लड़ाई को लड़ेगी. वहीं उन्होंने सभी ग्रामीणों से आग्रह किया कि वह अपने-अपने घरों को छोड़कर कहीं नहीं जाएं, ऐसा करने से उनका का मनोबल और बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज सदियों से यहां रहते आ रहे हैं और हम अपने मिट्टी को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे.
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सरकार को साफ तौर पर चुनौती देते हुए कहा कि सरकार बताएं कि क्या झारखंड में गौ हत्या पर प्रतिबंध नहीं है और यदि है तो उसकी क्या परिभाषा है. सड़क किनारे खुले आम गौ हत्या की जा रही है उनके ऊपर सरकार कोई कार्रवाई कब करेगी. यदि सरकार गोपीनाथपुर गांव के लोगों को संरक्षण नहीं दे सकती है तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता गोपीनाथपुर में कैंप कर गांव को संरक्षित करने का काम करेगी.
वहीं, उन्होंने बताया कि आज की सारी रिपोर्ट में केंद्र और राज्य सरकार के साथ साझा कर गांव में पुलिस पिकेट बनवाने की प्रक्रिया और लोगों को भय मुक्त करने का कार्य करेगी. उन्होंने साफ कहा कि झारखंड को पश्चिम बंगाल नहीं बनने देंगे. फिर चाहे इसके लिए किसी भी हद तक क्यों नहीं जाना पड़े. क्योंकि झारखंड में भले ही झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद की सरकार है, लेकिन केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है जो गलत बर्दाश्त नहीं करती है.
मौके पर सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि गोपीनाथपुर गांव की यह घटना झारखंड को शर्मसार करने वाली है. पश्चिम बंगाल के समुदाय विशेष के लोग झारखंड में बांग्लादेशियों को बसाने के लिए गोपीनाथपुर गांव के लोगों को डरा कर धमका कर उनके घरों को छोड़ कर जाने को मजबूर कर देना चाहते हैं. जो भारतीय जनता पार्टी कभी भी पूर्ण होने नहीं देगी. भाजपा राज्य सरकार पर दवाब बना कर ग्रामीणों को संरक्षित करने का काम करेगी.
आज के दौरे में प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, भाजपा पाकुड़ जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय, पूर्व विधायक बेनी प्रसाद गुप्ता, भाजपा नेता डेनियल किस्कु, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री कामेश्वर दास, भाजपा के पूर्व जीपक अध्यक्ष बलराम दुबे एवं अन्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: