राजनांदगांव: राजनांदगांव नगर निगम के वर्तमान नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु को लेकर भाजपा पार्षदों के बीच असमन्वय की स्थिति है. भारतीय जनता पार्टी के कई पार्षद नेता प्रतिपक्ष को बदलने के पक्ष में हैं. भाजपा प्रदेश संगठन तक यह मुद्दा पहुंचा. अब प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री संजय श्रीवास्तव पर्यवेक्षक के रूप में भाजपा पार्षदों से बैठक के लिए राजनांदगांव पहुंचे.
नाराज पार्षदों को समझाने पहुंचे भाजपा संगठन महामंत्री: संजय श्रीवास्तव ने भाजपा पार्षदों की बैठक बुलाई. इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के सभी पार्षद शामिल हुए. प्रदेश भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी दिनों में नगर निगम के चुनाव होने हैं, जिसकी तैयारी को लेकर यह बैठक बुलाई गई है. बैठक में सभी को अपने क्षेत्र में विकास के कार्य तेज गति से कराने कहा गया है. विकास के कार्यों को लेकर अगर कोई दिक्कत है तो जिला संगठन और शासन स्तर पर अवगत कराएं.
नेता प्रतिपक्ष को लेकर भाजपा पार्षदों में नाराजगी के सवाल पर कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में यह छोटी मोटी बातें होती हैं. अपेक्षाएं बहुत होती है. उन अपेक्षाओं के मुताबिक काम नहीं हो पाता है. जो समस्याएं हैं, उसका बातचीत कर निराकरण करेंगे.
भाजपा संगठन महामंत्री ने सुनी पार्षदों की समस्याएं: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने सभी पार्षदों से सामूहिक रूप से और इसके बाद व्यक्तिगत अलग-अलग बैठकर चर्चा की. इस बैठक में प्रदेश के महामंत्री भारत लाल वर्मा,जिला अध्यक्ष रमेश पटेल भी शामिल हुए. सभी पार्षदों की समस्याएं सुनी गई और उनको समझाइश भी दी गई. बैठक में सभी भाजपा पार्षदों की बातें सुनने के बाद अब इसे प्रदेश संगठन के सामने रखा जाएगा.