ETV Bharat / state

घरेलू गैस सिलेंडर ₹100 सस्ता करने पर राजनीति गर्म, भाजपा ने बताया महिलाओं का सम्मान तो विपक्षी दलों ने कहा- चुनावी राहत - Reduction Rs 100 in gas cylinders

Cylinder price cut reaction. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की कटौती को लेकर राजनीति गर्म हो गई है. बीजेपी जहां इसे महिलाओं के सम्मान से जोड़कर देख रही है, वहीं कांग्रेस इसे चुनावी राहत कह रही है.

Cylinder price cut reaction
Cylinder price cut reaction
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 8, 2024, 10:27 PM IST

कांग्रेस और बीजेपी के प्रवक्ताओं के बयान

रांची: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) के दाम में 100 रुपये प्रति सिलेंडर कीमत कम करने और उज्ज्वला योजना के तहत लाभुकों को मिलने वाली ₹300 की सब्सिडी मार्च 2025 तक के लिए बढा दी है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर इसकी जानकारी देते हुए इसे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ साथ करोड़ों परिवार का आर्थिक बोझ को कम करने वाला बताया है.
केंद्र सरकार के इस कदम की प्रशंसा करते हुए झारखंड भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा की है. वहीं, विपक्षी दल झारखंड कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसे चुनावी राहत करार दिया है.

विकसित भारत के संकल्प को आधार देने वाली आधी आबादी को प्रेरित करेगी यह राहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कमी और उज्ज्वला योजना के लाभुकों को 31 मार्च 2025 तक 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने का स्वागत करते हुए झारखंड भाजपा के प्रवक्ता जेबी तुबिद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने में आधी आबादी अपनी भूमिका निभाएगी. ऐसे में महिलाओं के जीवन को आसानी से चलाने में एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी से राहत मिलेगी और उन्हें प्रेरित करेगा.

चुनावी चोंचला है गैस सिलेंडर के दाम में कमी- झारखंड कांग्रेस

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रिंकू तिवारी ने कहा कि अब जब चुनाव सामने है तो प्रधानमंत्री को आधी आबादी की याद आयी. उन्होंने कहा कि पहले गैस की कीमत दोगुना कर दिया और अब 100 रुपये की मामूली राहत दी गयी है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मणिपुर की घटना, महिलाओं पर बढ़ते अपराध, रेसलर बिटिया पर जुल्म जैसे मुद्दे पर पीएम चुप क्यों है?

इससे पहले रक्षाबंधन के समय घटी थी कीमत

रक्षाबंधन के समय भी केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कमी की थी. मिली जनकारी अनुसार घरेलू गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम में 100₹ की कमी होने के बाद रांची में इसकी कीमत करीब ₹ 960.50 रुपए से घटकर ₹860.50 रुपए हो जाने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान- LPG सिलेंडर के दामों में ₹100 की छूट

केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 4 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा, LPG सिलेंडर पर जारी रहेगी 300 रुपये की सब्सिडी

कांग्रेस और बीजेपी के प्रवक्ताओं के बयान

रांची: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) के दाम में 100 रुपये प्रति सिलेंडर कीमत कम करने और उज्ज्वला योजना के तहत लाभुकों को मिलने वाली ₹300 की सब्सिडी मार्च 2025 तक के लिए बढा दी है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर इसकी जानकारी देते हुए इसे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ साथ करोड़ों परिवार का आर्थिक बोझ को कम करने वाला बताया है.
केंद्र सरकार के इस कदम की प्रशंसा करते हुए झारखंड भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा की है. वहीं, विपक्षी दल झारखंड कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसे चुनावी राहत करार दिया है.

विकसित भारत के संकल्प को आधार देने वाली आधी आबादी को प्रेरित करेगी यह राहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कमी और उज्ज्वला योजना के लाभुकों को 31 मार्च 2025 तक 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने का स्वागत करते हुए झारखंड भाजपा के प्रवक्ता जेबी तुबिद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने में आधी आबादी अपनी भूमिका निभाएगी. ऐसे में महिलाओं के जीवन को आसानी से चलाने में एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी से राहत मिलेगी और उन्हें प्रेरित करेगा.

चुनावी चोंचला है गैस सिलेंडर के दाम में कमी- झारखंड कांग्रेस

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रिंकू तिवारी ने कहा कि अब जब चुनाव सामने है तो प्रधानमंत्री को आधी आबादी की याद आयी. उन्होंने कहा कि पहले गैस की कीमत दोगुना कर दिया और अब 100 रुपये की मामूली राहत दी गयी है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मणिपुर की घटना, महिलाओं पर बढ़ते अपराध, रेसलर बिटिया पर जुल्म जैसे मुद्दे पर पीएम चुप क्यों है?

इससे पहले रक्षाबंधन के समय घटी थी कीमत

रक्षाबंधन के समय भी केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कमी की थी. मिली जनकारी अनुसार घरेलू गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम में 100₹ की कमी होने के बाद रांची में इसकी कीमत करीब ₹ 960.50 रुपए से घटकर ₹860.50 रुपए हो जाने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान- LPG सिलेंडर के दामों में ₹100 की छूट

केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 4 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा, LPG सिलेंडर पर जारी रहेगी 300 रुपये की सब्सिडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.