रांची: भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर रांची के खेलगांव में अवैध रूप से हेलीकॉप्टर पार्किंग का आरोप लगाया है. भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मुलाकात कर लिखित शिकायत की है.
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, जिसके बाद हेलीकॉप्टर की पार्किंग के लिए एयरपोर्ट के बगल में जगह तय की गई है. इसके बावजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा चुनाव के दौरान खेलगांव में हेलीकॉप्टर पार्किंग का उपयोग किया जा रहा है, यह किसके आदेश पर किया जा रहा है यह जांच का विषय है.
चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली के नाम एक ज्ञापन सौंपकर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी का मानना है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता खेलगांव से ही हेलीकॉप्टर से आना-जाना कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें किसी भी तरह की सुरक्षा जांच से नहीं गुजरना पड़ता है, जिससे चुनाव में अवैध धन खपाने की पूरी संभावना रहती है. जब झामुमो को खेलगांव में हेलीकॉप्टर पार्किंग उपलब्ध करायी जा रही है तो भाजपा समेत अन्य दलों को भी खेलगांव में हेलीकॉप्टर पार्किंग क्यों नहीं दी जा रही है.
बीजेपी ने हेलीकॉप्टर पार्किंग रेट पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि एयरपोर्ट और खेलगांव मैदान में क्या रेट है और झारखंड मुक्ति मोर्चा कितना भुगतान कर रही है, यह सूची सार्वजनिक की जानी चाहिए ताकि झारखंड की आम जनता को भी पता चले कि सच्चाई क्या है.
भाजपा नेताओं ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से पूरे मामले की विस्तृत जांच की मांग की है और कहा है कि इसमें भूमिका निभाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें: डमी कैंडिडेट्स पर चुनाव आयोग की पैनी नजर, खेल बिगड़ाने वाले ऐसे प्रत्याशियों पर होगी कार्रवाई - EC on dummy candidates
यह भी पढ़ें: फर्जी खबर को लेकर चुनाव आयोग सख्त, जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर हो रही मॉनिटरिंग - Lok Sabha Election 2024