लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के साथ प्रेस वार्ता को संबोधित किया. स्वतंत्र देव सिंह ने लालू यादव के मुसलमान को आरक्षण देने के बयान को लेकर कहा कि वे लोग मुसलमान को आरक्षण देने का झूठा वादा करते हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुसलमान को बराबर का अधिकार देती है और प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाओं में 50% की भागीदारी तय करती है.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि तीन चरणों के चुनाव के पश्चात यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी गरीब, किसान, नारीशक्ति एवं युवाओं के अपार समर्थन से प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने की ओर तेजी से बढ़ रही है. तीनों ही चरणों में जनता ने विपक्ष का पूरी तरह से सफाया कर दिया है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी मोदी के लिए स्वयं चुनाव लड़ रहे है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में स्थापित कानून के राज से जनता भाजपा को आशीर्वाद दे रही है.
स्वतंत्र देव सिंह कहा कि सपा नेता अपनी पार्टी की निश्चित हार के आभास से बौखला गए हैं और यही कारण है कि अपने बेटे की हार से रामगोपाल यादव तथा शिवपाल यादव बौखला गए हैं. इससे स्पष्ट है कि अखिलेश यादव, डिंपल यादव सहित पूरा सैफई परिवार अपने निश्चित हार से हताशा में है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन बुरी तरह पराजित हो रहे हैं, वे जनता का विश्वास पाने में असफल रहे है.
जिनके लिए राम मंदिर बेकार, उनके लिए चुनाव परिणाम भी होंगे बेकार : भूपेंद्र सिंह चौधरी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने राम मंदिर पर अनर्गल बयानबाजी करने वालों को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के लिए राम मंदिर बेकार है, उनके लिए 4 जून को आने वाले चुनाव के नतीजे भी बेकार ही रहेंगे. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि जिन्होंने निहत्थे राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं. जिनके हाथ राम भक्तों के खून से सने हैं, उनके लिए राम मंदिर का निर्माण नासूर की तरह है. ऐसे लोगों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा नेता रामगोपाल यादव के खिलाफ करारी प्रतिक्रिया दी है. भूपेंद्र सिंह चौधरी का दावा है कि राम गोपाल ने राम मंदिर को बेकार बताया है. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी पहले भी राम विरोधी और मंदिर विरोधी थी और आज भी है. ये उनके साथ हैं जो राम मंदिर को गिराकर फिर से बाबरी मस्जिद बनाने के पैरोकार हैं. इसलिए राम को मानने वाले प्रत्येक मतदाता को इन्हें पहचान लेना चाहिए और सबक सिखाना चाहिए. कहा कि इनके नाम में भले ही राम लगा है, लेकिन इनका आचरण बिलकुल मर्यादा के अनुकूल नहीं है.