बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद अब कांग्रेस राज में शुरु की हुई चीजों को भी ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है. नरवा गुरवा घुरुवा बाड़ी के बाद अब बारी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की है.जिसे लेकर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने बड़ी बात कही है.
नई खेल योजना का संचालन : टंकराम वर्मा ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को खत्म करके खेलो इंडिया की तर्ज पर नई खेल योजना का संचालन किया जाएगा. जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी खेलों को समाहित किया जाएगा.
''कांग्रेस की पूर्व सरकार ने खेल के नाम पर केवल भ्रष्टाचार किया है. हमने पूर्व सरकार की राजीव गांधी मितान क्लब को समाप्त कर दिया और इस पर जांच हो रही है. करीब साढ़े सात करोड़ रुपए वापस मंगवा लिया गया है. वही प्रदेश के ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए युवा क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है.''- टंकराम वर्मा, कैबिनेट मंत्री
मंत्री टंकराम वर्मा की माने तो पूर्व सरकार ने युवाओं को अलंकृत नहीं किया. जिसके लिए हमने अलंकरण समारोह का आयोजन कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि बांटा. आने वाले 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर कांग्रेस सरकार के समय की बकाया राशि खिलाड़ियों मिलेगी. खेल दिवस के लिए केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री को भी आमंत्रित किया गया है.