ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बीजेपी का 5 लाख वोटों से जीत का दावा, आंकड़े बयां कर रहे कांग्रेस की मुश्किलें! - BJP Claim Victory Seats Uttarakhand

BJP Claim Victory All Seats Uttarakhand लोकसभा चुनावों में वैसे तो राजनीतिक दलों का जीत का दावा स्वाभाविक है, लेकिन उत्तराखंड में बीजेपी ने पांचों लोकसभा सीटों के लिए बड़ा दावा पेश किया है. बीजेपी ने हर सीट को 5 लाख के मार्जिन से जीतने का दम भरा है. जिसके पीछे पार्टी का पिछले चुनाव का रिकॉर्ड और संगठन की तैयारी वजह माना जा रहा है. हालांकि, कांग्रेस ने विरोधी दल के इस दावे को खारिज किया है.

BJP Claim Victory All Seats Uttarakhand
बीजेपी का मार्जिन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 14, 2024, 2:07 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 2:23 PM IST

उत्तराखंड में बीजेपी का 5 लाख वोटों से जीत का दावा

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. चुनावी बयानबाजी के बीच जीत के नए दावे भी किया जा रहे हैं. खासकर बीजेपी ने पिछले चुनाव के रिकॉर्ड और संगठन की तैयारी को देखते हुए अब हर लोकसभा सीट को 5 लाख मतों से जीतने का दावा किया है. यह दावा कितना दमदार है, इसे समझने के लिए पिछले चुनाव के परिणामों को भी देखना जरूरी है.

उत्तराखंड में वैसे तो पांच सीटों पर बीजेपी ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को रिझाने में लगी है, लेकिन रिकार्ड बताते हैं कि राज्य की तीन पहाड़ी जिलों की लोकसभाएं बीजेपी के लिए सबसे ज्यादा मुफीद हैं. ऐसे में एक नजर पांचों लोकसभा सीटों पर डालते हैं और जानते हैं बीजेपी ने पिछले चुनाव में जीत का कितना मार्जिन हासिल किया.

टिहरी लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन: टिहरी लोकसभा सीट पर साल 2014 में बीजेपी ने 1,92,503 मतों से जीत हासिल की. साल 2019 में जीत का मार्जिन बढ़कर 3,00,586 हो गया. इस तरह अब 2024 के चुनाव में यही आंकड़े लेकर बीजेपी 5 लाख का मार्जिन तय कर चुकी है.

BJP Victory Margin
टिहरी लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन

गढ़वाल लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन: साल 2014 में बीजेपी प्रत्याशी भुवन चंद्र खंडूड़ी ने 1,84,526 मतों से जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के हरक सिंह रावत को हराया था. उधर, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के तीरथ सिंह रावत ने कांग्रेस से भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी को 3,02,669 वोटों से हराया. जबकि, साल 2009 में इस सीट पर कांग्रेस के सतपाल महाराज चुनाव जीते थे.

BJP Victory Margin
गढ़वाल लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन

सतपाल महाराज ने बीजेपी के टीपीएस रावत को 17,397 वोट से हराया था. यानी जीत का मार्जिन काफी कम था. इस सीट पर खास बात ये है कि मनीष खंडूड़ी अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इसी तरह सतपाल महाराज भी बीजेपी सरकार में मंत्री हैं. यानी इस सीट के दिग्गज नेता अब बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. अब बीजेपी इस सीट को 5 लाख के मार्जिन से जीतने का दावा कर रही है.

अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन: साल 2009 के बाद लगातार आमने-सामने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा और बीजेपी से अजय टम्टा रहे हैं. साल 2009 में कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने बीजेपी के अजय टम्टा को 6,523 के मामूली अंतर से हराया था. इसके बाद साल 2014 में मोदी लहर में अजय टम्टा ने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 95,690 वोटों से हराया. जबकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में अजय टम्टा ने एक बार फिर कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 2,32,986 वोटों से हराया.

BJP Victory Margin
अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन
नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन: साल 2014 में भगत सिंह कोश्यारी ने कांग्रेस के केसी बाबा को 2,84,717 वोटों से हराया था. इसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अजय भट्ट ने इस सीट पर हरीश रावत को 3,39,096 वोटों से हराया.
BJP Victory Margin
नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन

इससे पहले साल 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने यह सीट जीती थी, तब केसी बाबा ने बीजेपी के बच्ची सिंह रावत को 88,412 वोटों से हराया था. इस सीट पर फिर एक बार अजय भट्ट चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने भी 5 लाख के मार्जिन से यह सीट जीतने का दावा किया है.

हरिद्वार लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन: साल 2019 में रमेश पोखरियाल निशंक ने कांग्रेस के अमरीश कुमार को 2,58,729 वोटों से हराया. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में रमेश पोखरियाल निशंक ने कांग्रेस से हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत को 1,77,822 वोटो से हराया था. इससे पहले 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के हरीश रावत ने यतींद्रानंद गिरी को 1,27,412 वोटों से हराया था.

BJP Victory Margin
हरिद्वार लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन

इस तरह देखा जाए तो पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों ने अपने प्रतिद्वंदियों को 2 लाख से ज्यादा मतों से हराया. जबकि, पर्वतीय जनपदों वाली लोकसभा सीटों पर जीत का मार्जिन 3 लाख से ज्यादा था. शायद यही कारण है कि अब बीजेपी इन सभी सीटों को 5 लाख के मार्जिन से जीतने का दावा कर रही है.

बीजेपी बोली- जनता ने कांग्रेस को ठुकराया, जीत का अंतर बढ़ेगा: बीजेपी के वरिष्ठ नेता केदार जोशी कहते हैं कि एक तरफ पुराने चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि कैसे जनता ने कांग्रेस को ठुकरा दिया है. जबकि, बीजेपी के संगठन ने बूथ स्तर पर जिस तरह से तैयारी की है, उससे अब जीत का अंतर बढ़ने वाला है.

कांग्रेस बोली- बीजेपी देख रही सपना: उत्तराखंड कांग्रेस हालांकि, सभी पांच सीटों पर 2009 की तरह ही वापसी करने का दावा कर रही है, लेकिन मोदी लहर में कांग्रेस के लिए पिछले आंकड़े चिंताजनक बने हुए हैं. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी कहते हैं कि बीजेपी सपने में है और इसलिए वो सभी सीटों को जीतने का दावा कर रही है.

ये भी पढ़ें-

उत्तराखंड में बीजेपी का 5 लाख वोटों से जीत का दावा

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. चुनावी बयानबाजी के बीच जीत के नए दावे भी किया जा रहे हैं. खासकर बीजेपी ने पिछले चुनाव के रिकॉर्ड और संगठन की तैयारी को देखते हुए अब हर लोकसभा सीट को 5 लाख मतों से जीतने का दावा किया है. यह दावा कितना दमदार है, इसे समझने के लिए पिछले चुनाव के परिणामों को भी देखना जरूरी है.

उत्तराखंड में वैसे तो पांच सीटों पर बीजेपी ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को रिझाने में लगी है, लेकिन रिकार्ड बताते हैं कि राज्य की तीन पहाड़ी जिलों की लोकसभाएं बीजेपी के लिए सबसे ज्यादा मुफीद हैं. ऐसे में एक नजर पांचों लोकसभा सीटों पर डालते हैं और जानते हैं बीजेपी ने पिछले चुनाव में जीत का कितना मार्जिन हासिल किया.

टिहरी लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन: टिहरी लोकसभा सीट पर साल 2014 में बीजेपी ने 1,92,503 मतों से जीत हासिल की. साल 2019 में जीत का मार्जिन बढ़कर 3,00,586 हो गया. इस तरह अब 2024 के चुनाव में यही आंकड़े लेकर बीजेपी 5 लाख का मार्जिन तय कर चुकी है.

BJP Victory Margin
टिहरी लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन

गढ़वाल लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन: साल 2014 में बीजेपी प्रत्याशी भुवन चंद्र खंडूड़ी ने 1,84,526 मतों से जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के हरक सिंह रावत को हराया था. उधर, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के तीरथ सिंह रावत ने कांग्रेस से भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी को 3,02,669 वोटों से हराया. जबकि, साल 2009 में इस सीट पर कांग्रेस के सतपाल महाराज चुनाव जीते थे.

BJP Victory Margin
गढ़वाल लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन

सतपाल महाराज ने बीजेपी के टीपीएस रावत को 17,397 वोट से हराया था. यानी जीत का मार्जिन काफी कम था. इस सीट पर खास बात ये है कि मनीष खंडूड़ी अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इसी तरह सतपाल महाराज भी बीजेपी सरकार में मंत्री हैं. यानी इस सीट के दिग्गज नेता अब बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. अब बीजेपी इस सीट को 5 लाख के मार्जिन से जीतने का दावा कर रही है.

अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन: साल 2009 के बाद लगातार आमने-सामने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा और बीजेपी से अजय टम्टा रहे हैं. साल 2009 में कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने बीजेपी के अजय टम्टा को 6,523 के मामूली अंतर से हराया था. इसके बाद साल 2014 में मोदी लहर में अजय टम्टा ने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 95,690 वोटों से हराया. जबकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में अजय टम्टा ने एक बार फिर कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 2,32,986 वोटों से हराया.

BJP Victory Margin
अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन
नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन: साल 2014 में भगत सिंह कोश्यारी ने कांग्रेस के केसी बाबा को 2,84,717 वोटों से हराया था. इसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अजय भट्ट ने इस सीट पर हरीश रावत को 3,39,096 वोटों से हराया.
BJP Victory Margin
नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन

इससे पहले साल 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने यह सीट जीती थी, तब केसी बाबा ने बीजेपी के बच्ची सिंह रावत को 88,412 वोटों से हराया था. इस सीट पर फिर एक बार अजय भट्ट चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने भी 5 लाख के मार्जिन से यह सीट जीतने का दावा किया है.

हरिद्वार लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन: साल 2019 में रमेश पोखरियाल निशंक ने कांग्रेस के अमरीश कुमार को 2,58,729 वोटों से हराया. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में रमेश पोखरियाल निशंक ने कांग्रेस से हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत को 1,77,822 वोटो से हराया था. इससे पहले 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के हरीश रावत ने यतींद्रानंद गिरी को 1,27,412 वोटों से हराया था.

BJP Victory Margin
हरिद्वार लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन

इस तरह देखा जाए तो पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों ने अपने प्रतिद्वंदियों को 2 लाख से ज्यादा मतों से हराया. जबकि, पर्वतीय जनपदों वाली लोकसभा सीटों पर जीत का मार्जिन 3 लाख से ज्यादा था. शायद यही कारण है कि अब बीजेपी इन सभी सीटों को 5 लाख के मार्जिन से जीतने का दावा कर रही है.

बीजेपी बोली- जनता ने कांग्रेस को ठुकराया, जीत का अंतर बढ़ेगा: बीजेपी के वरिष्ठ नेता केदार जोशी कहते हैं कि एक तरफ पुराने चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि कैसे जनता ने कांग्रेस को ठुकरा दिया है. जबकि, बीजेपी के संगठन ने बूथ स्तर पर जिस तरह से तैयारी की है, उससे अब जीत का अंतर बढ़ने वाला है.

कांग्रेस बोली- बीजेपी देख रही सपना: उत्तराखंड कांग्रेस हालांकि, सभी पांच सीटों पर 2009 की तरह ही वापसी करने का दावा कर रही है, लेकिन मोदी लहर में कांग्रेस के लिए पिछले आंकड़े चिंताजनक बने हुए हैं. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी कहते हैं कि बीजेपी सपने में है और इसलिए वो सभी सीटों को जीतने का दावा कर रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 14, 2024, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.