ETV Bharat / state

पिहोवा से बीजेपी ने बदला उम्मीदवार, जय भगवान शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा, थानेसर से की थी टिकट की मांग - Pehowa BJP changed candidate - PEHOWA BJP CHANGED CANDIDATE

BJP Pehowa Assembly Candidate: हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पिहोवा विधानसभा सीट से उम्मीदवार को बदला गया है. इस बार पार्टी ने पिहोवा विधानसभा सीट में बदलाव करते हुए कमलजीत अजराना की जगह दूसरे प्रत्याशी डीडी शर्मा को टिकट दिया है.

BJP Pehowa Assembly Candidate
पिहोवा से बीजेपी ने बदला उम्मीदवार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 10, 2024, 8:08 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने दूसरी लिस्ट में कुल 21 कैंडिडेट का ऐलान किया है. पहली सूची में पार्टी ने 67 नाम घोषित किए थे. इस लिस्ट में सबसे बड़ी बात यह है कि कुरुक्षेत्र जिले की पिहोवा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपने उम्मीदवार को बदल गया है. इस बार पार्टी ने पिहोवा विधानसभा सीट में बदलाव करते हुए कमलजीत अजराना की जगह दूसरे प्रत्याशी डीडी शर्मा को टिकट दिया है. भाजपा द्वारा घोषित पहले प्रत्याशी कवलजीत अजराना ने कुछ घंटे पहले ही पिहोवा से चुनाव लड़ने से इंकार करने की घोषणा की थी.

जय भगवान शर्मा डीडी को टिकट: जिला कुरुक्षेत्र के पिहोवा विधानसभा में भाजपा ने उम्मीदवार में बदलाव करते हुए जय भगवान शर्मा डीडी को टिकट दिया है. इस बार पार्टी ने पिहोवा विधानसभा सीट पर बदलाव करते हुए दूसरे प्रत्याशी जय भगवान शर्मा डीडी को टिकट दिया है. डीडी जिला कुरुक्षेत्र के थानेसर हल्के से भाजपा की सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन भाजपा द्वारा उन्हें थानेसर हल्के से टिकट नहीं दिया गया.

गौरतलब है कि भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में पिहोवा से कवलजीत अजराना को प्रत्याशी घोषित किया था. परन्तु उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पार्टी ने आज जारी की गई अपनी दूसरी लिस्ट में पिहोवा विधानसभा सीट से नए प्रत्याशी जय भगवान शर्मा डीडी को मैदान में उतारा है.

थानेसर से टिकट मांग रहे थे डीडी: अगर बात करें तो जय भगवान शर्मा पिहोवा विधानसभा से नहीं है. लेकिन उसके बावजूद भी उनको वहां पर प्रत्याशी बनाकर वहां की जनता के बीच में भेज दिया गया है. पिछले काफी समय से जय भगवान शर्मा डीडी थानेसर विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे. लेकिन यहां पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सुभाष सुधा को ही तीसरी बार चुनावी रण में उतारा गया था. जिसके चलते डीडी नाराज चल रहा था. लेकिन अब उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा पर प्रत्याशी बनाया है.

चुनाव लड़ने से मनाही क्यों?: भाजपा द्वारा जब से पिहोवा विधानसभा पर कवलजीत को प्रत्याशी बनाया गया था. तब से ही पार्टी के नेताओं और उसके समाज के लोगों द्वारा उसका विरोध किया जा रहा था. लोगों की मांग थी कि हमारे बीच में स्थानीय नेता को प्रत्याशी बनाकर भेजा जाए. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अब जय भगवान डीडी को प्रत्याशी बनाया गया है.

'बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध': भारतीय जनता पार्टी द्वारा भाजपा द्वारा घोषित पहले प्रत्याशी कवलजीत अजराना ने कुछ घंटे पहले ही पिहोवा विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार किया. जिसकी सूचना उन्होंने प्रेस वार्ता कर दी थी. उन्होंने बताया था की भाजपा द्वारा जब उन्हें पिहोवा विधानसभा से टिकट दिया तो पिहोवा हल्के में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस पर विरोध जताया था. हल्के में लगातार कार्यकर्ताओं द्वारा उनका विरोध किया जा रहा था. जिससे वह आहत में आ गए थे. इसीलिए उन्होंने परेशान होकर पिहोवा विधानसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरे सिख परिवार के कुछ सदस्यों में नाराजगी है. जिसके कारण मैंने यह फैसला लिया है. अजराना ने कहा कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी मैं उसका पूरा समर्थन करूंगा. हाल ही में बीजेपी ने कंवलजीत सिंह को पिहोवा से अपना उम्मीदवार बनाया था.

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने दूसरी लिस्ट में कुल 21 कैंडिडेट का ऐलान किया है. पहली सूची में पार्टी ने 67 नाम घोषित किए थे. इस लिस्ट में सबसे बड़ी बात यह है कि कुरुक्षेत्र जिले की पिहोवा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपने उम्मीदवार को बदल गया है. इस बार पार्टी ने पिहोवा विधानसभा सीट में बदलाव करते हुए कमलजीत अजराना की जगह दूसरे प्रत्याशी डीडी शर्मा को टिकट दिया है. भाजपा द्वारा घोषित पहले प्रत्याशी कवलजीत अजराना ने कुछ घंटे पहले ही पिहोवा से चुनाव लड़ने से इंकार करने की घोषणा की थी.

जय भगवान शर्मा डीडी को टिकट: जिला कुरुक्षेत्र के पिहोवा विधानसभा में भाजपा ने उम्मीदवार में बदलाव करते हुए जय भगवान शर्मा डीडी को टिकट दिया है. इस बार पार्टी ने पिहोवा विधानसभा सीट पर बदलाव करते हुए दूसरे प्रत्याशी जय भगवान शर्मा डीडी को टिकट दिया है. डीडी जिला कुरुक्षेत्र के थानेसर हल्के से भाजपा की सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन भाजपा द्वारा उन्हें थानेसर हल्के से टिकट नहीं दिया गया.

गौरतलब है कि भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में पिहोवा से कवलजीत अजराना को प्रत्याशी घोषित किया था. परन्तु उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पार्टी ने आज जारी की गई अपनी दूसरी लिस्ट में पिहोवा विधानसभा सीट से नए प्रत्याशी जय भगवान शर्मा डीडी को मैदान में उतारा है.

थानेसर से टिकट मांग रहे थे डीडी: अगर बात करें तो जय भगवान शर्मा पिहोवा विधानसभा से नहीं है. लेकिन उसके बावजूद भी उनको वहां पर प्रत्याशी बनाकर वहां की जनता के बीच में भेज दिया गया है. पिछले काफी समय से जय भगवान शर्मा डीडी थानेसर विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे. लेकिन यहां पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सुभाष सुधा को ही तीसरी बार चुनावी रण में उतारा गया था. जिसके चलते डीडी नाराज चल रहा था. लेकिन अब उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा पर प्रत्याशी बनाया है.

चुनाव लड़ने से मनाही क्यों?: भाजपा द्वारा जब से पिहोवा विधानसभा पर कवलजीत को प्रत्याशी बनाया गया था. तब से ही पार्टी के नेताओं और उसके समाज के लोगों द्वारा उसका विरोध किया जा रहा था. लोगों की मांग थी कि हमारे बीच में स्थानीय नेता को प्रत्याशी बनाकर भेजा जाए. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अब जय भगवान डीडी को प्रत्याशी बनाया गया है.

'बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध': भारतीय जनता पार्टी द्वारा भाजपा द्वारा घोषित पहले प्रत्याशी कवलजीत अजराना ने कुछ घंटे पहले ही पिहोवा विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार किया. जिसकी सूचना उन्होंने प्रेस वार्ता कर दी थी. उन्होंने बताया था की भाजपा द्वारा जब उन्हें पिहोवा विधानसभा से टिकट दिया तो पिहोवा हल्के में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस पर विरोध जताया था. हल्के में लगातार कार्यकर्ताओं द्वारा उनका विरोध किया जा रहा था. जिससे वह आहत में आ गए थे. इसीलिए उन्होंने परेशान होकर पिहोवा विधानसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरे सिख परिवार के कुछ सदस्यों में नाराजगी है. जिसके कारण मैंने यह फैसला लिया है. अजराना ने कहा कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी मैं उसका पूरा समर्थन करूंगा. हाल ही में बीजेपी ने कंवलजीत सिंह को पिहोवा से अपना उम्मीदवार बनाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.