ETV Bharat / state

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, हरियाणा की 4 लोकसभा सीट पर बचे उम्मीदवारों का नाम हो सकता है तय - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

BJP Central Election Committee Meeting In Delhi: दिल्ली में आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक होगी. माना जा रहा है कि बैठक में हरियाणा की बाकी बची चार सीटों के बीजेपी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है.

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 23, 2024, 8:25 AM IST

Updated : Mar 23, 2024, 9:04 AM IST

चंडीगढ़: शनिवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक होगी. बैठक में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है. माना जा रहा है कि हरियाणा की बाकी बची चार सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है. बीजेपी ने हरियाणा में अभी तक दस में से छह उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. वहीं चार सीटों हिसार, रोहतक, सोनीपत और जींद सीट पर पार्टी ने अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं.

दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक: दिल्ली में आज शाम को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन चार सीटों के उम्मीदवारों पर फैसला लिया जाएगा. चर्चा है कि हिसार लोकसभा सीट पर बीजेपी किसी जाट चेहरे को मैदान में उतार सकती है. जिसमें सबसे आगे पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का नाम चल रहा है. वहीं इस सीट पर हरियाणा सरकार में मंत्री रणजीत चौटाला के साथ ही कुलदीप बिश्नोई को भी बीजेपी उतार सकती है.

हरियाणा बीजेपी उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा: चर्चा है कि रोहतक सीट पर वर्तमान सांसद अरविंद शर्मा को पार्टी फिर से मैदान में उतार सकती है. हालांकि इस सीट पर रणदीप हुड्डा के नाम की भी चर्चा थी. सोनीपत सीट पर पार्टी उम्मीदवार बदलने की तैयारी में है. यहां के वर्तमान सांसद रमेश चंद्र कौशिक की टिकट काटना लगभग तय है. उनकी जगह राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली या फिर योगेश्वर दत्त को बीजेपी मैदान में उतार सकती है.

कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर इन नामों की चर्चा: हालांकि अंतिम फैसला केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगा. वहीं कुरुक्षेत्र सीट से सांसद रहे नायब सैनी अब सीएम बन चुके हैं. उनकी सीट पर बीजेपी किसे उतरेगी ये देखना दिलचस्प होगा. इस सीट पर पूर्व सांसद नवीन जिंदल की पत्नी शालू जिंदल के साथ ही बीजेपी नेता कैलाशो सैनी के नाम की भी चर्चा है. हालांकि इस सीट पर यमुनानगर के मेयर मदन चौहान का भी नाम चल रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, सीएम ने गृह विभाग अपने पास रखा, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी - Haryana Ministers Portfolio

चंडीगढ़: शनिवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक होगी. बैठक में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है. माना जा रहा है कि हरियाणा की बाकी बची चार सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है. बीजेपी ने हरियाणा में अभी तक दस में से छह उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. वहीं चार सीटों हिसार, रोहतक, सोनीपत और जींद सीट पर पार्टी ने अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं.

दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक: दिल्ली में आज शाम को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन चार सीटों के उम्मीदवारों पर फैसला लिया जाएगा. चर्चा है कि हिसार लोकसभा सीट पर बीजेपी किसी जाट चेहरे को मैदान में उतार सकती है. जिसमें सबसे आगे पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का नाम चल रहा है. वहीं इस सीट पर हरियाणा सरकार में मंत्री रणजीत चौटाला के साथ ही कुलदीप बिश्नोई को भी बीजेपी उतार सकती है.

हरियाणा बीजेपी उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा: चर्चा है कि रोहतक सीट पर वर्तमान सांसद अरविंद शर्मा को पार्टी फिर से मैदान में उतार सकती है. हालांकि इस सीट पर रणदीप हुड्डा के नाम की भी चर्चा थी. सोनीपत सीट पर पार्टी उम्मीदवार बदलने की तैयारी में है. यहां के वर्तमान सांसद रमेश चंद्र कौशिक की टिकट काटना लगभग तय है. उनकी जगह राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली या फिर योगेश्वर दत्त को बीजेपी मैदान में उतार सकती है.

कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर इन नामों की चर्चा: हालांकि अंतिम फैसला केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगा. वहीं कुरुक्षेत्र सीट से सांसद रहे नायब सैनी अब सीएम बन चुके हैं. उनकी सीट पर बीजेपी किसे उतरेगी ये देखना दिलचस्प होगा. इस सीट पर पूर्व सांसद नवीन जिंदल की पत्नी शालू जिंदल के साथ ही बीजेपी नेता कैलाशो सैनी के नाम की भी चर्चा है. हालांकि इस सीट पर यमुनानगर के मेयर मदन चौहान का भी नाम चल रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, सीएम ने गृह विभाग अपने पास रखा, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी - Haryana Ministers Portfolio

Last Updated : Mar 23, 2024, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.