ETV Bharat / state

फरीदाबाद से बीजेपी ने विपुल गोयल को उतारा चुनावी मैदान में, जानें टिकट मिलने के बाद क्या बोले बीजेपी प्रत्याशी - BJP candidate Vipul Goyal - BJP CANDIDATE VIPUL GOYAL

Faridabad Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव घोषित होने के बाद बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशियों में खुशी की लहर है और जनता से लुभावने वादे भी कर रहे हैं. इस बीच ईटीवी भारत की खास पेशकश क्या बोले नेता जी? में हमने बीजेपी प्रत्याशी विपुल गोयल से खास बातचीत की. जिन्होंने खुद की पार्टी और चुनाव लड़ने के साथ ही कांग्रेस पर भी तंज कसा है. इस रिपोर्ट में जानें क्या कुछ बोले नेता जी

BJP candidate Vipul Goyal
BJP candidate Vipul Goyal (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 7, 2024, 2:19 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 4:26 PM IST

फरीदाबाद से बीजेपी ने विपुल गोयल को उतारा चुनावी मैदान में (Etv Bharat)

फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कई दिग्गजों को टिकट दी गई है. ऐसे में फरीदाबाद (89) विधानसभा से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी विपुल गोयल को बनाया है. टिकट मिलने के बाद विपुल गोयल और उनके समर्थकों में भारी जोश है. कार्यकर्ताओं ने विपुल गोयल को मिठाई खिलाकर बधाई दी. टिकट मिलने के बाद से ही उनके दफ्तरों पर लगातार उनके चाहने वालों का तांता लगा हुआ है.

टिकट मिलने के बाद बोले विपुल गोयल: ईटीवी भारत की टीम ने विपुल गोयल से बातचीत की तो नेता ने कहा कि लोगों में काफी उत्साह है. क्योंकि हर एक व्यक्ति विपुल गोयल है, विपुल गोयल केवल एक नेता ही नहीं है. किसी का भाई है, किसी का बेटा और बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है. बीजेपी को पता है किसी कार्यकर्ता को कब चुनाव लड़वाना है. कब चुनाव नहीं लड़वाना है. बीजेपी ने मुझे 10 सालों में दो बार टिकट दिया है. मैं मंत्री बना बीजेपी ने मुझे बहुत कुछ दिया है.

कांग्रेस पर कसा तंज: वहीं, कांग्रेस को लेकर विपुल गोयल ने कहा कि कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है. बीजेपी की पहली लिस्ट आते ही वह घबरा गई और दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन करने में लग गई है. हमारा उस से दूर-दूर तक मुकाबला नहीं है. कांग्रेस चुनाव में दूर-दूर तक नहीं है.

विपुल गोयल का बीजेपी से नाता बड़ा गहरा: बता दें कि 2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने फरीदाबाद विधानसभा से विपुल गोयल को कैंडिडेट बनाया था. विपुल गोयल ने 72679 वोट लेते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी आनंद कौशिक को 44781 वोटों के भारी अंतर से हराया था. इसके बाद विपुल गोयल को हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. लेकिन 2019 विधानसभा चुनाव में उनकी टिकट काट दी गई और नरेंद्र गुप्ता को टिकट दी गई. इसके बाद उनके चाहने वालों ने उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए कहा. लेकिन विपुल गोयल ने चुनाव लड़ने से साफ तौर पर मना कर दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी में रहकर बीजेपी के लिए ही काम करता रहूंगा. किसी अन्य पार्टी में नहीं जाऊंगा और ना ही निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा.

बीजेपी ने गोयल पर जताया भरोसा: हालांकि 2024 में लोकसभा चुनाव हुए उस दौरान भी उनके चाहने वालों ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने की सलाह दी. लेकिन उस दौरान भी विपुल गोयल में मना कर दिया और यही वजह है कि एक बार फिर से 5 साल के इंतजार के बाद में विपुल गोयल पर भाजपा ने भरोसा जताते हुए उन्हें फरीदाबाद विधानसभा (89) से अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

ये भी पढ़ें: जानें कौन हैं कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह, हरियाणा के सीएम नायब सैनी को देंगे टक्कर! बोले- बीजेपी का नहीं कोई जनाधार - Congress Candidate Meva Singh

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रवासी वोटर बदलेंगे गेम! NCR जिलों में सबसे ज्यादा प्रवासी - Migrant Voters in Haryana

फरीदाबाद से बीजेपी ने विपुल गोयल को उतारा चुनावी मैदान में (Etv Bharat)

फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कई दिग्गजों को टिकट दी गई है. ऐसे में फरीदाबाद (89) विधानसभा से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी विपुल गोयल को बनाया है. टिकट मिलने के बाद विपुल गोयल और उनके समर्थकों में भारी जोश है. कार्यकर्ताओं ने विपुल गोयल को मिठाई खिलाकर बधाई दी. टिकट मिलने के बाद से ही उनके दफ्तरों पर लगातार उनके चाहने वालों का तांता लगा हुआ है.

टिकट मिलने के बाद बोले विपुल गोयल: ईटीवी भारत की टीम ने विपुल गोयल से बातचीत की तो नेता ने कहा कि लोगों में काफी उत्साह है. क्योंकि हर एक व्यक्ति विपुल गोयल है, विपुल गोयल केवल एक नेता ही नहीं है. किसी का भाई है, किसी का बेटा और बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है. बीजेपी को पता है किसी कार्यकर्ता को कब चुनाव लड़वाना है. कब चुनाव नहीं लड़वाना है. बीजेपी ने मुझे 10 सालों में दो बार टिकट दिया है. मैं मंत्री बना बीजेपी ने मुझे बहुत कुछ दिया है.

कांग्रेस पर कसा तंज: वहीं, कांग्रेस को लेकर विपुल गोयल ने कहा कि कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है. बीजेपी की पहली लिस्ट आते ही वह घबरा गई और दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन करने में लग गई है. हमारा उस से दूर-दूर तक मुकाबला नहीं है. कांग्रेस चुनाव में दूर-दूर तक नहीं है.

विपुल गोयल का बीजेपी से नाता बड़ा गहरा: बता दें कि 2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने फरीदाबाद विधानसभा से विपुल गोयल को कैंडिडेट बनाया था. विपुल गोयल ने 72679 वोट लेते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी आनंद कौशिक को 44781 वोटों के भारी अंतर से हराया था. इसके बाद विपुल गोयल को हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. लेकिन 2019 विधानसभा चुनाव में उनकी टिकट काट दी गई और नरेंद्र गुप्ता को टिकट दी गई. इसके बाद उनके चाहने वालों ने उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए कहा. लेकिन विपुल गोयल ने चुनाव लड़ने से साफ तौर पर मना कर दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी में रहकर बीजेपी के लिए ही काम करता रहूंगा. किसी अन्य पार्टी में नहीं जाऊंगा और ना ही निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा.

बीजेपी ने गोयल पर जताया भरोसा: हालांकि 2024 में लोकसभा चुनाव हुए उस दौरान भी उनके चाहने वालों ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने की सलाह दी. लेकिन उस दौरान भी विपुल गोयल में मना कर दिया और यही वजह है कि एक बार फिर से 5 साल के इंतजार के बाद में विपुल गोयल पर भाजपा ने भरोसा जताते हुए उन्हें फरीदाबाद विधानसभा (89) से अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

ये भी पढ़ें: जानें कौन हैं कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह, हरियाणा के सीएम नायब सैनी को देंगे टक्कर! बोले- बीजेपी का नहीं कोई जनाधार - Congress Candidate Meva Singh

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रवासी वोटर बदलेंगे गेम! NCR जिलों में सबसे ज्यादा प्रवासी - Migrant Voters in Haryana

Last Updated : Sep 7, 2024, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.