धर्मशाला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और बागियों के बीच सियासी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. जहां सीएम सुक्खू 6 बागी विधायकों के बिकने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू के खिलाफ कानूनी रूप से मोर्चा खोल दिया है. सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर मानहानि केस के अलावा एक अन्य मामले में एफआईआर दर्ज कराई है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह पर निशाना साधा है. सुधीर शर्मा ने कहा, "सरकार बनते ही सीएम ने एचपीएसआईडीसी का सारा धन अपने पास मंगा लिया और इससे अपने मित्रों की तनख्वाह देने का इंतजाम किया. जिन लोगों ने अलग-अलग प्रोजेक्ट में सरकार का काम किया, उनकी पेमेंट रोकने का काम किया जा रहा है. जिन्होंने कमीशन नहीं दी, उन्हें सरकार पेमेंट नहीं कर रही. इस मामले को लेकर सुधीर शर्मा ने डीजीपी और एसपी कांगड़ा को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करवाई है".
सुधीर शर्मा ने कहा, "जो सरकार जनहित का काम नहीं कर सकती, उसे सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. पिछले कुछ समय से प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उन पर निराधार आरोप लगा रहे हैं. अभी हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा एक जनसभा में कहा गया था कि सभी 6 बागी विधायक 15-15 करोड़ रुपये में बिक गए हैं. इस बात को लेकर उन्होंने पहले ही 5 करोड़ का मानहानि का केस सीएम सुक्खू के खिलाफ कर दिया है".
भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा, "वे अपनी इच्छा से भारतीय जनता पार्टी में आए हैं और अब कांग्रेस पार्टी में पहले जैसे नेता नहीं है, जो सभी विधायकों को साथ लेकर चल सके. इस कांग्रेस सरकार की सभी घोटाले जल्द ही प्रदेश की जनता के सामने आएंगे और आने वाले लोकसभा चुनावों और विधानसभा उपचुनावों में प्रदेश की जनता इस कांग्रेस सरकार को जल्द आईना दिखाने वाली है".
ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर का कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र पर निशाना, देश के टुकड़े करने वाला बताया