ETV Bharat / state

देहरादून नगर निगम: भाजपा-कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने किया नामांकन, गिनाई प्राथमिकताएं - DEHRADUN MAYOR CANDIDATE

देहरादून नगर निगम के मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने नामांकन दाखिल किया.

dehradun mayor candidate
देहरादून नगर निगम के भाजपा-कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने किया नामांकन (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 30, 2024, 5:23 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 6:32 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव 2025 के लिए भाजपा-कांग्रेस ने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के सभी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. चुनाव नामांकन के आखिरी दिन कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं देहरादून नगर निगम सीट पर भाजपा ने मेयर प्रत्याशी के तौर पर सौरभ थपलियाल और कांग्रेस ने मेयर प्रत्याशी के तौर पर वीरेंद्र पोखरियाल को टिकट दिया है.

देहरादून नगर निगम के मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने नामांकन के आखिरी दिन भाजपा महानगर कार्यालय से रैली निकालते हुए नगर निगम में पहुंचकर अपना नामांकन करवाया. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार युवा चेहरे पर विश्वास जताते हुए छात्र राजनीति से निकले सौरभ थपलियाल पर विश्वास जताया है. इससे पहले महानगर कार्यालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहुंचकर मेयर प्रत्याशी को शुभकामनाएं दी.

दून नगर निगम के भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत. (VIDEO- ETV Bharat)

छात्र राजनीति से आए सौरभ थपलियाल: भाजपा में छात्र राजनीति से आए सौरभ थपलियाल पिछले लंबे समय से सक्रिय हैं और पार्टी में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. डीएवी महाविद्यालय में अध्यक्ष रह चुके सौरभ थपलियाल की युवाओं में जबरदस्त पैठ है. सौरभ थपलियाल इससे पहले डोईवाला सीट पर विधायक प्रत्याशी के रूप में टिकट मांग चुके हैं. हालांकि तब उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया था. लेकिन सौम्य स्वभाव के सौरभ थपलियाल को इस बार भारतीय जनता पार्टी ने देहरादून मेयर पद का टिकट देते हुए उन पर विश्वास जताया है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए सौरभ थपलियाल ने देहरादून शहर में होने वाले कार्यों को लेकर अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया. साफ-सफाई से लेकर खराब ट्रैफिक व्यवस्था और युवाओं में बढ़ते नशे पर उन्होंने अपनी चिंता जाहिर की.

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने किया नामांकन: वहीं, कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने भी दोपहर बाद दून नगर निगम में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत पार्टी के कार्यकर्ता नामांकन में शक्ति प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे. वीरेंद्र पोखरियाल ने देहरादून शहर की बिगड़ती स्थिति और स्मार्ट सिटी के नाम पर पैसों की बंदरबांट का मामला जनता के सामने उठाने की बात कही.

दून नगर निगम के कांग्रेस मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत. (VIDEO-ETV Bharat)

छात्र राजनीति से निकले वीरेंद्र: बता दें कि कांग्रेस की तरफ से वीरेंद्र पोखरियाल पर पार्टी ने विश्वास जताया है. वीरेंद्र पोखरियाल भी भाजपा के प्रत्याशी सौरव थपलियाल की तरह ही छात्र राजनीति से निकले हैं. डीएवी महाविद्यालय में लगातार 3 साल तक वीरेंद्र पोखरियाल अध्यक्ष के पद पर रहे. इसके अलावा राज्य निर्माण आंदोलनकारी के रूप में भी उन्होंने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई थी.

डोईवाला में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया नामांकन: वहीं भाजपा के डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने भारी समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला भी मौजूद रहे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सागर मनवाल ने भी भारी समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया. उनका कहना है कि पार्टी ने जो भरोसा उन पर जताया है, उसपर खरा उतरकर पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जीत हासिल करेंगे.

नेताओं ने की बगावत: वहीं डोईवाला में नगर पालिका चुनाव के तहत टिकट बंटवारे के बाद पार्टी उम्मीदवारों ने भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं अपनी दावेदारी पेश करने वाले कांग्रेस और बीजेपी के कई कार्यकर्ता नाराज भी नजर आए. बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजीव सैनी ने कहा कि वे पार्टी के निर्णय से बेहद नाराज हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा इस बार भी नजर अंदाज किया गया. इसलिए इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहीं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजवीर खत्री ने भी पार्टी से नाराज होकर भारी समर्थकों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर मेयर पद पर अंतिम दिन BJP-कांग्रेस ने कराया नामांकन, पूर्व विधायक ने ठोकी निर्दलीय ताल

ये भी पढ़ेंः देहरादून में कांग्रेस ने वीरेंद्र पोखरियाल को बनाया मेयर प्रत्याशी, छात्र नेता से शुरू हुआ राजनीतिक सफर

ये भी पढ़ेंः बीजेपी ने मेयर कैंडिडेट्स की फाइनल लिस्ट की जारी, देहरादून से सौरभ थपलियाल, हल्द्वानी से गजराज को मौका

देहरादूनः उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव 2025 के लिए भाजपा-कांग्रेस ने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के सभी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. चुनाव नामांकन के आखिरी दिन कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं देहरादून नगर निगम सीट पर भाजपा ने मेयर प्रत्याशी के तौर पर सौरभ थपलियाल और कांग्रेस ने मेयर प्रत्याशी के तौर पर वीरेंद्र पोखरियाल को टिकट दिया है.

देहरादून नगर निगम के मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने नामांकन के आखिरी दिन भाजपा महानगर कार्यालय से रैली निकालते हुए नगर निगम में पहुंचकर अपना नामांकन करवाया. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार युवा चेहरे पर विश्वास जताते हुए छात्र राजनीति से निकले सौरभ थपलियाल पर विश्वास जताया है. इससे पहले महानगर कार्यालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहुंचकर मेयर प्रत्याशी को शुभकामनाएं दी.

दून नगर निगम के भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत. (VIDEO- ETV Bharat)

छात्र राजनीति से आए सौरभ थपलियाल: भाजपा में छात्र राजनीति से आए सौरभ थपलियाल पिछले लंबे समय से सक्रिय हैं और पार्टी में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. डीएवी महाविद्यालय में अध्यक्ष रह चुके सौरभ थपलियाल की युवाओं में जबरदस्त पैठ है. सौरभ थपलियाल इससे पहले डोईवाला सीट पर विधायक प्रत्याशी के रूप में टिकट मांग चुके हैं. हालांकि तब उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया था. लेकिन सौम्य स्वभाव के सौरभ थपलियाल को इस बार भारतीय जनता पार्टी ने देहरादून मेयर पद का टिकट देते हुए उन पर विश्वास जताया है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए सौरभ थपलियाल ने देहरादून शहर में होने वाले कार्यों को लेकर अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया. साफ-सफाई से लेकर खराब ट्रैफिक व्यवस्था और युवाओं में बढ़ते नशे पर उन्होंने अपनी चिंता जाहिर की.

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने किया नामांकन: वहीं, कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने भी दोपहर बाद दून नगर निगम में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत पार्टी के कार्यकर्ता नामांकन में शक्ति प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे. वीरेंद्र पोखरियाल ने देहरादून शहर की बिगड़ती स्थिति और स्मार्ट सिटी के नाम पर पैसों की बंदरबांट का मामला जनता के सामने उठाने की बात कही.

दून नगर निगम के कांग्रेस मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत. (VIDEO-ETV Bharat)

छात्र राजनीति से निकले वीरेंद्र: बता दें कि कांग्रेस की तरफ से वीरेंद्र पोखरियाल पर पार्टी ने विश्वास जताया है. वीरेंद्र पोखरियाल भी भाजपा के प्रत्याशी सौरव थपलियाल की तरह ही छात्र राजनीति से निकले हैं. डीएवी महाविद्यालय में लगातार 3 साल तक वीरेंद्र पोखरियाल अध्यक्ष के पद पर रहे. इसके अलावा राज्य निर्माण आंदोलनकारी के रूप में भी उन्होंने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई थी.

डोईवाला में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया नामांकन: वहीं भाजपा के डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने भारी समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला भी मौजूद रहे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सागर मनवाल ने भी भारी समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया. उनका कहना है कि पार्टी ने जो भरोसा उन पर जताया है, उसपर खरा उतरकर पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जीत हासिल करेंगे.

नेताओं ने की बगावत: वहीं डोईवाला में नगर पालिका चुनाव के तहत टिकट बंटवारे के बाद पार्टी उम्मीदवारों ने भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं अपनी दावेदारी पेश करने वाले कांग्रेस और बीजेपी के कई कार्यकर्ता नाराज भी नजर आए. बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजीव सैनी ने कहा कि वे पार्टी के निर्णय से बेहद नाराज हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा इस बार भी नजर अंदाज किया गया. इसलिए इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहीं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजवीर खत्री ने भी पार्टी से नाराज होकर भारी समर्थकों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर मेयर पद पर अंतिम दिन BJP-कांग्रेस ने कराया नामांकन, पूर्व विधायक ने ठोकी निर्दलीय ताल

ये भी पढ़ेंः देहरादून में कांग्रेस ने वीरेंद्र पोखरियाल को बनाया मेयर प्रत्याशी, छात्र नेता से शुरू हुआ राजनीतिक सफर

ये भी पढ़ेंः बीजेपी ने मेयर कैंडिडेट्स की फाइनल लिस्ट की जारी, देहरादून से सौरभ थपलियाल, हल्द्वानी से गजराज को मौका

Last Updated : Dec 30, 2024, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.