ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह का बयान, 'गुरुग्राम-रेवाड़ी से भी जीत सकता हूं, लेकिन नूंह से भी जीतना चाहता हूं' - Rao Inderjit Singh on Nuh

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 9, 2024, 6:58 PM IST

Updated : May 9, 2024, 7:05 PM IST

Rao Inderjit Singh on Nuh: हरियाणा की गुरुग्राम सीट से BJP उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि जीत तो वह गुरुग्राम और रेवाड़ी से भी जाएंगे, लेकिन एक बार नूंह से भी जितना चाहते हैं. नूंह में मुस्लिम वोटर ज्यादा होने की वजह से भाजपा को कम वोट मिलते हैं. यहां कांग्रेस को भाजपा उम्मीदवार से ज्यादा वोट मिलते हैं. नूंह में पिछले साल हुई हिंसा के बाद से भाजपा को लेकर मुस्लिम समुदाय के बीच विरोध ज्यादा है.

Rao Inderjit Singh on Nuh
Rao Inderjit Singh on Nuh (ईटीवी नूंह)

नूंह: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां जनता से वोट की अपील करने में जुटी है. इसी कड़ी में गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने नूंह जिले की पुन्हाना विधानसभा के पिनगवां के कई गांवों में वोटिंग की अपील की. इस दौरान राव इंद्रजीत सिंह का पिनगवां कस्बे समेत अलग-अलग गांव में फूल-मालाओं के अलावा पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया गया. पिनगवां कस्बे में सरपंच मनोज कुमार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

'नूंह से भी जीतने की चाह': इस दौरान राज बब्बर के राजा वाले बयान को लेकर राव इंद्रजीत ने पलटवार करते हुए कहा कि जमीनी हकीकत तो यह है कि 2004 से मैं लगातार इस क्षेत्र से जीत रहा हूं. लोगों के समर्थन के बिना नहीं जीत सकता. जनता ने मेरा हर बार साथ दिया है और पूरी उम्मीद है कि इस बार भी मेरा साथ देगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जीत तो वह गुरुग्राम और रेवाड़ी से भी जाएंगे, लेकिन एक बार नूंह से भी जितना चाहते हैं.

'गुरुग्राम में हमेशा जीत रहा हूं': वहीं, रैली का संबोधन करते हुए राव इंद्रजीत ने कहा कि 2009 से मैं गुरुग्राम लोकसभा सीट से लगातार जीत रहा हूं. आज भी आपके बीच आपके हमसफर के तौर पर आया हूं. कोई भी शख्स यहां पर खड़ा होकर नहीं कह सकता कि इस ताकत को इंद्रजीत सिंह ने अपने निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया है. तो मैं वोट मांगने का अधिकारी नहीं हूं. आगामी 25 मई को हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा.

'इस बार भी जीतने की आस': वहीं, राव इंद्रजीत सिंह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि सभी पार्टी जीतने के लिए लड़ती है. हारने के लिए कोई नहीं लड़ता. मैं भी उम्मीद कर रहा हूं. मैं केवल उम्मीद जीतने की नहीं कर रहा. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि पिछली बार जो मुझे वोट मिली थी, उसे कहीं ज्यादा वोट मुझे मिले और रिकॉर्ड कायम करूं. उन्होंने जीत का दावा किया और जनता से आशीर्वाद मांगा.

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर करारा वार, कहा- जब भी पीएम मोदी भ्रष्टाचार की चूड़ी टाइट करते हैं, तो सोनिया, राहुल को होती है तकलीफ - Nayab Saini on Sonia Gandhi

ये भी पढ़ें: 'बीजेपी से पीछा छुड़ाने और सरकार बनाने का अच्छा अवसर, हुड्डा के कंट्रोल में फैसला करना'- दिग्विजय चौटाला - Digvijay Chautala on Nayab Saini

नूंह: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां जनता से वोट की अपील करने में जुटी है. इसी कड़ी में गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने नूंह जिले की पुन्हाना विधानसभा के पिनगवां के कई गांवों में वोटिंग की अपील की. इस दौरान राव इंद्रजीत सिंह का पिनगवां कस्बे समेत अलग-अलग गांव में फूल-मालाओं के अलावा पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया गया. पिनगवां कस्बे में सरपंच मनोज कुमार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

'नूंह से भी जीतने की चाह': इस दौरान राज बब्बर के राजा वाले बयान को लेकर राव इंद्रजीत ने पलटवार करते हुए कहा कि जमीनी हकीकत तो यह है कि 2004 से मैं लगातार इस क्षेत्र से जीत रहा हूं. लोगों के समर्थन के बिना नहीं जीत सकता. जनता ने मेरा हर बार साथ दिया है और पूरी उम्मीद है कि इस बार भी मेरा साथ देगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जीत तो वह गुरुग्राम और रेवाड़ी से भी जाएंगे, लेकिन एक बार नूंह से भी जितना चाहते हैं.

'गुरुग्राम में हमेशा जीत रहा हूं': वहीं, रैली का संबोधन करते हुए राव इंद्रजीत ने कहा कि 2009 से मैं गुरुग्राम लोकसभा सीट से लगातार जीत रहा हूं. आज भी आपके बीच आपके हमसफर के तौर पर आया हूं. कोई भी शख्स यहां पर खड़ा होकर नहीं कह सकता कि इस ताकत को इंद्रजीत सिंह ने अपने निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया है. तो मैं वोट मांगने का अधिकारी नहीं हूं. आगामी 25 मई को हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा.

'इस बार भी जीतने की आस': वहीं, राव इंद्रजीत सिंह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि सभी पार्टी जीतने के लिए लड़ती है. हारने के लिए कोई नहीं लड़ता. मैं भी उम्मीद कर रहा हूं. मैं केवल उम्मीद जीतने की नहीं कर रहा. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि पिछली बार जो मुझे वोट मिली थी, उसे कहीं ज्यादा वोट मुझे मिले और रिकॉर्ड कायम करूं. उन्होंने जीत का दावा किया और जनता से आशीर्वाद मांगा.

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर करारा वार, कहा- जब भी पीएम मोदी भ्रष्टाचार की चूड़ी टाइट करते हैं, तो सोनिया, राहुल को होती है तकलीफ - Nayab Saini on Sonia Gandhi

ये भी पढ़ें: 'बीजेपी से पीछा छुड़ाने और सरकार बनाने का अच्छा अवसर, हुड्डा के कंट्रोल में फैसला करना'- दिग्विजय चौटाला - Digvijay Chautala on Nayab Saini

Last Updated : May 9, 2024, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.