चमोलीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को चमोली के गोपेश्वर पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मुख्यमंत्री धामी गोपेश्वर में बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव के तहत भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद सीएम धामी ने एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
सीएम धामी ने बस स्टैंड गोपेश्वर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि, एक तरफ हमारी सरकार राज्य को भारत में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए काम कर रही है और दूसरी तरफ हमारी विपक्षी पार्टी कांग्रेस है, जिसका एकमात्र उद्देश्य 'मैं और मेरा परिवार' है. उन्हें केवल अपने और अपने परिवार के कल्याण के लिए चुनाव जीतना है. उनका जनकल्याण के कार्यों से कोई लेना-देना नहीं है. आपने देखा होगा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के झूठ और पाखंड का पर्दाफाश हो गया था. लेकिन अब उन्होंने झूठे भ्रम फैलाने शुरू कर दिए हैं.
उन्होंने कहा, हर कोई जानता है कि इस चुनाव में किसने जीत हासिल की है. कौन प्रधानमंत्री बना है. लेकिन इसमें भी कांग्रेस अपने किराये के लोगों के जरिए झूठ फैलाने की कोशिश कर रही है. वहीं, केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि, हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा बदरीनाथ धाम को 400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से मास्टर प्लान के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं. साथ ही बदरीनाथ धाम को स्मार्ट स्पिरिचुअल हिल टाउन के रूप में विकसित किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी हमारी सरकार ने चारधाम ऑलवेदर रोड सहित अन्य मार्गों के सुधारीकरण हेतु अभूतपूर्व कार्य किए हैं. धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ एडवेंचर और स्पोर्ट्स पर्यटन के क्षेत्र में भी हमारी सरकार अनेक कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में उपद्रवियों के लिए कोई जगह नहीं है. दंगाइयों और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के लिए दंगारोधी कानून बनाया गया है. नकलरोधी कानून से भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता आई है. हमारे बेटे-बेटियों का पारदर्शिता के आधार पर चयन हो रहा है. इसके अलावा उत्तराखंड सरकार ने लैंड जिहाद पर कार्रवाई करते हुए 5000 एकड़ से अधिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है.
उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस उपचुनाव में बदरीनाथ की देवतुल्य जनता पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर विश्वासरूपी मोहर लगाते हुए कमल खिलाने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः मंगलौर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने किया नामांकन, सीएम धामी के साथ ये रहे मौजूद