हजारीबागः भाजपा प्रत्याशी सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कारगिल पेट्रोल पंप के समीप एक बैंक्वेट हॉल में भाजपा मंडल अध्यक्षों और महामंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मतगणना की तैयारी को लेकर विशेष रूप से चर्चा की. बैठक में बीजेपी कार्यकर्ता और भाजपा के काउंटिंग एजेंट्स भी मौजूद थे.
मंगलवार अहले सुबह काउंटिंग एजेंट्स को मतगणना केंद्र के लिए हो जाएंगे रवाना
भारतीय जनता पार्टी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल काउंटिंग एजेंट्स को मतगणना केंद्र के लिए विदा करेंगे. इसके बाद मनीष मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुद भी मतगणना केंद्र के लिए रवाना हो जाएंगे.
भाजपा की ओर से विजय जुलूस निकालने की तैयारी
वहीं भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थकों की ओर से विजय जुलूस की तैयारी की गई है. विजय जुलूस में ढोल-ताशा पार्टी का भी इंतजाम किया गया है. जीत के बाद लोगों के बीच मिठाई बांटी जाएगी और आतिशबाजी कर जश्न मनाया जाएगा. इसके लिए मिठाईयां तैयार की जा रही है और पटाखे की खरीदारी कर ली गई है.
भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने जीत का किया दावा
इस संबंध में हजारीबाग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने बताया कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और देवतुल्य जनता-जनार्दन के प्रचंड समर्थन और आशीर्वाद की बदौलत निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे. साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार न सिर्फ झारखंड, बल्कि संपूर्ण देश में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत होगी और तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार केंद्र में बनेगी.
ये भी पढ़ें-