ETV Bharat / state

हजारीबाग के बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने की काउंटिंग एजेंट्स और कार्यकर्ताओं संग बैठक, मतगणना की तैयारी पर की गई मंत्रणा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Votes counting in Hazaribag. झारखंड के हजारीबाग संसदीय क्षेत्र से कुल 17 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कल होगा. मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. इसे लेकर बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर मतगणना की तैयारी पर चर्चा की.

Votes Counting In Hazaribag
काउंटिंग एजेंट्स और कार्यकर्ताओं संग बैठक करते मनीष जायसवाल. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 3, 2024, 7:00 PM IST

हजारीबागः भाजपा प्रत्याशी सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कारगिल पेट्रोल पंप के समीप एक बैंक्वेट हॉल में भाजपा मंडल अध्यक्षों और महामंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मतगणना की तैयारी को लेकर विशेष रूप से चर्चा की. बैठक में बीजेपी कार्यकर्ता और भाजपा के काउंटिंग एजेंट्स भी मौजूद थे.

मंगलवार अहले सुबह काउंटिंग एजेंट्स को मतगणना केंद्र के लिए हो जाएंगे रवाना

भारतीय जनता पार्टी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल काउंटिंग एजेंट्स को मतगणना केंद्र के लिए विदा करेंगे. इसके बाद मनीष मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुद भी मतगणना केंद्र के लिए रवाना हो जाएंगे.

भाजपा की ओर से विजय जुलूस निकालने की तैयारी

वहीं भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थकों की ओर से विजय जुलूस की तैयारी की गई है. विजय जुलूस में ढोल-ताशा पार्टी का भी इंतजाम किया गया है. जीत के बाद लोगों के बीच मिठाई बांटी जाएगी और आतिशबाजी कर जश्न मनाया जाएगा. इसके लिए मिठाईयां तैयार की जा रही है और पटाखे की खरीदारी कर ली गई है.

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने जीत का किया दावा

इस संबंध में हजारीबाग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने बताया कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और देवतुल्य जनता-जनार्दन के प्रचंड समर्थन और आशीर्वाद की बदौलत निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे. साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार न सिर्फ झारखंड, बल्कि संपूर्ण देश में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत होगी और तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार केंद्र में बनेगी.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग में मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास भारी संख्या में फोर्स की तैनाती - Lok Sabha Election 2024

हजारीबाग में मतगणना केंद्र में हलचल हुई तेज, ट्रेनिंग का दौर जारी, कर्मचारियों के लिए खास व्यवस्था - Lok Sabha Election 2024

हजारीबाग लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी संजय मेहता किसका बिगाड़ेंगे खेल! गली-मोहल्ले में हार-जीत पर कयासों का बाजार गर्म - Lok Sabha Election 2024

हजारीबागः भाजपा प्रत्याशी सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कारगिल पेट्रोल पंप के समीप एक बैंक्वेट हॉल में भाजपा मंडल अध्यक्षों और महामंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मतगणना की तैयारी को लेकर विशेष रूप से चर्चा की. बैठक में बीजेपी कार्यकर्ता और भाजपा के काउंटिंग एजेंट्स भी मौजूद थे.

मंगलवार अहले सुबह काउंटिंग एजेंट्स को मतगणना केंद्र के लिए हो जाएंगे रवाना

भारतीय जनता पार्टी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल काउंटिंग एजेंट्स को मतगणना केंद्र के लिए विदा करेंगे. इसके बाद मनीष मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुद भी मतगणना केंद्र के लिए रवाना हो जाएंगे.

भाजपा की ओर से विजय जुलूस निकालने की तैयारी

वहीं भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थकों की ओर से विजय जुलूस की तैयारी की गई है. विजय जुलूस में ढोल-ताशा पार्टी का भी इंतजाम किया गया है. जीत के बाद लोगों के बीच मिठाई बांटी जाएगी और आतिशबाजी कर जश्न मनाया जाएगा. इसके लिए मिठाईयां तैयार की जा रही है और पटाखे की खरीदारी कर ली गई है.

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने जीत का किया दावा

इस संबंध में हजारीबाग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने बताया कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और देवतुल्य जनता-जनार्दन के प्रचंड समर्थन और आशीर्वाद की बदौलत निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे. साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार न सिर्फ झारखंड, बल्कि संपूर्ण देश में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत होगी और तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार केंद्र में बनेगी.

ये भी पढ़ें-

हजारीबाग में मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास भारी संख्या में फोर्स की तैनाती - Lok Sabha Election 2024

हजारीबाग में मतगणना केंद्र में हलचल हुई तेज, ट्रेनिंग का दौर जारी, कर्मचारियों के लिए खास व्यवस्था - Lok Sabha Election 2024

हजारीबाग लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी संजय मेहता किसका बिगाड़ेंगे खेल! गली-मोहल्ले में हार-जीत पर कयासों का बाजार गर्म - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.