ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने फूंका चुनावी बिगुल, मंडल अध्यक्षों से तैयारियों में जुटने का आह्वान - Hazaribag Lok Sabha seat

Hazaribag Lok Sabha seat. हजारीबाग लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी 34 मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के लिए काम करने की सलाह दी.

Hazaribag Lok Sabha seat
Hazaribag Lok Sabha seat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 9, 2024, 11:38 AM IST

मनीष जायसवाल ने फूंका चुनावी बिगुल

हजारीबाग: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां और उम्मीदवार तैयारी में जुट गए हैं. हजारीबाग लोकसभा से बीजेपी सांसद प्रत्याशी सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल ने भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी 34 मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को भाजपा का झंडा देकर उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए काम करने की सलाह दी.

'कार्यकर्ता भाजपा की असली ताकत'

विधायक ने कहा कि भाजपा की असली ताकत कार्यकर्ताओं में है. सभी कार्यकर्ता आगामी चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार बताएं. ताकि हजारीबाग से कमल खिलकर उन तक पहुंच सके. दरअसल, 8 मार्च को सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल का जन्मदिन था. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने चुनावी शंखनाद भी किया. शिवरात्रि के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर ही रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया. जहां पूरे लोकसभा क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे.

इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने यह बताने की कोशिश की कि पार्टी एकजुट है और पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में है. उन्होंने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चारों जिलों हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और कोडरमा के सभी 34 भाजपा मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के साथ पूजा-अर्चना कर और केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.

पीएम मोदी के सपनों का भारत बनाने की अपील

मनीष जायसवाल ने कहा कि राजनीति में सेवा की भावना सर्वोपरि है और मैं इसी भावना के साथ राजनीति में आया हूं. मैं अपने कार्यों से इसे क्रियान्वित करने का सकारात्मक प्रयास कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैंने किसी नेता की हैसियत से नहीं बल्कि आपके बेटे और भाई की हैसियत से आपके कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहने का प्रयास किया है. मैं आगे भी इसी लक्ष्य के साथ काम करूंगा. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि यह चुनाव कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है और आप खुद को उम्मीदवार समझें और भारी मतों से चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दें. ताकि पीएम मोदी के सपनों का भारत और हमारे सपनों का हजारीबाग साकार हो सके.

यह भी पढ़ें: हजारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी विधायक मनीष जायसवाल का स्वागत, शहर में दिवाली और होली जैसा माहौल

यह भी पढ़ें: झारखंड के 11 लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा, पीएम मोदी के संकल्पों को पूरा करेंगे- मनीष जायसवाल

यह भी पढ़ें: सदर विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार, कार्यकर्ताओं और परिजनों में खुशी की लहर

मनीष जायसवाल ने फूंका चुनावी बिगुल

हजारीबाग: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां और उम्मीदवार तैयारी में जुट गए हैं. हजारीबाग लोकसभा से बीजेपी सांसद प्रत्याशी सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल ने भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी 34 मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को भाजपा का झंडा देकर उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए काम करने की सलाह दी.

'कार्यकर्ता भाजपा की असली ताकत'

विधायक ने कहा कि भाजपा की असली ताकत कार्यकर्ताओं में है. सभी कार्यकर्ता आगामी चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार बताएं. ताकि हजारीबाग से कमल खिलकर उन तक पहुंच सके. दरअसल, 8 मार्च को सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल का जन्मदिन था. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने चुनावी शंखनाद भी किया. शिवरात्रि के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर ही रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया. जहां पूरे लोकसभा क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे.

इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने यह बताने की कोशिश की कि पार्टी एकजुट है और पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में है. उन्होंने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चारों जिलों हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और कोडरमा के सभी 34 भाजपा मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के साथ पूजा-अर्चना कर और केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.

पीएम मोदी के सपनों का भारत बनाने की अपील

मनीष जायसवाल ने कहा कि राजनीति में सेवा की भावना सर्वोपरि है और मैं इसी भावना के साथ राजनीति में आया हूं. मैं अपने कार्यों से इसे क्रियान्वित करने का सकारात्मक प्रयास कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैंने किसी नेता की हैसियत से नहीं बल्कि आपके बेटे और भाई की हैसियत से आपके कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहने का प्रयास किया है. मैं आगे भी इसी लक्ष्य के साथ काम करूंगा. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि यह चुनाव कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है और आप खुद को उम्मीदवार समझें और भारी मतों से चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दें. ताकि पीएम मोदी के सपनों का भारत और हमारे सपनों का हजारीबाग साकार हो सके.

यह भी पढ़ें: हजारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी विधायक मनीष जायसवाल का स्वागत, शहर में दिवाली और होली जैसा माहौल

यह भी पढ़ें: झारखंड के 11 लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा, पीएम मोदी के संकल्पों को पूरा करेंगे- मनीष जायसवाल

यह भी पढ़ें: सदर विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार, कार्यकर्ताओं और परिजनों में खुशी की लहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.