देहरा: हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर हो उपचुनाव में अब बीजेपी-कांग्रेस ने प्रचार को रफ्तार दे दी है. एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले बोले जा रहे हैं. इस समय देहरा सीट सबसे हॉट बनी हुई है. यहां से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव लड़ रही हैं. सीएम सुक्खू यहां खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. सीएम बीजेपी और इस्तीफा देने वाले विधायकों पर जमकर निशाना साध रहे हैं, वहीं, बीजेपी भी पलटवार कर करारा जवाब दे रही है.
देहरा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह ने कहा कि देहरा की जनता होशियार है और सीएम सुक्खू के जुमलों में फंसने वाली नहीं है. देहरा में कांग्रेस ने केवल दुष्प्रचार किया है. डेढ़ वर्ष में ही प्रदेश की जनता ने कांग्रेस सरकार को नकार दिया है. देहरा में बीजेपी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है, जबकि कांग्रेस मजबूरी में भटक रही है. मुख्यमंत्री देहरा की जनता से यह कह रहे हैं कि पहले मेरी पत्नी को जीताओ फिर मैं देहरा का विकास करुंगा.
भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने कहा कि उपचुनाव में देहरा से सुक्खू सरकार को कड़ी चुनौती मिल रही है. आज हालात यह है कि प्रदेश की जनता सुक्खू को मुख्यमंत्री मानने से इंकार कर रही है. कांग्रेस सरकार के मंत्रियों, विधायकों और संगठन में भी भारी फूट देखी जा रही है. सरकार में अपनी डफली अपना राग चला हुआ है. सरकार के नुमाईंदे ही अपनी सरकार से परेशान हैं
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि देहरा की जनता सच्चाई के साथ चली है. जनता को देहरा क्षेत्र का विधायक चाहिए, दूसरे क्षेत्र का नहीं, जिसे बाद में जनता ढूंढती फिरे. जनता उन्हें अपना पूरा समर्थन और आशीर्वाद दे रही है. सुक्खू देहरा की जनता को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं, जिससे साफ होता है कि मुख्यमंत्री सुक्खू देहरा में मतदान से पहले ही चुनाव हार चुके हैं.