ETV Bharat / state

जोधपुर में दो सियासी प्रतिद्वंद्वियों का 'मिलन', चंग की थाप पर थिरके शेखावत और उचियारड़ा - Shekhawat and Uchiyarda on Holi - SHEKHAWAT AND UCHIYARDA ON HOLI

Shekhawat and Uchiyarda danced together, जोधपुर में आयोजित एक होली उत्सव कार्यक्रम में रविवार को भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस उम्मीदवार करणसिंह उचियारड़ा एक साथ एक मंच पर नजर आए. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं भी दी. साथ ही चंग की थाप पर दोनों ने जमकर डांस भी किया.

Shekhawat and Uchiyarda danced together
Shekhawat and Uchiyarda danced together
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 24, 2024, 7:32 PM IST

जोधपुर में दो सियासी प्रतिद्वंद्वियों का 'मिलन'

जोधपुर. शहर में होली के मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इनमें से ही एक कार्यक्रम जोधपुर प्रेस क्लब का था. प्रेस क्लब की ओर से आयोजित कलमवीरों की होली में सियासी जगत के सभी नेताओं व मंत्रियों को आमंत्रित किया गया था. वहीं, इस कार्यक्रम में एक मौका ऐसा भी आया जब प्रदेश की हॉट सीट में शुमार जोधपुर संसदीय सीट के भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी एक साथ मंच साझा करते दिखे. इतना ही नहीं भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस उम्मीदवार करणसिंह उचियारड़ा ने पत्रकारों को होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही दोनों चंग की थाप पर ठुमके भी लगाए.

सबसे खास बात ये रही कि जब शेखावत चंग बजा रहे थे तो उस वक्त उनके सियासी प्रतिद्वंद्वी उचियारड़ा उनका साथ दे रहे थे. करीब 20 मिनट तक दोनों नेता एक साथ रहे और एक-दूसरे को गले भी लगाए. इस मौके पर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जो इन दृश्यों के गवाह बने. जोधपुर लोकसभा चुनाव को लेकर अभी नामांकन नहीं हुए हैं. वहीं, गजेंद्र सिंह शेखावत और करणसिंह उचियारड़ा लगातार होली पर शहर में हो रहे फाग उत्सव कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. दोनों नेता शहर के अलावा फलौदी और लोहावट के कार्यक्रमों में भी शामिल हुए.

Shekhawat and Uchiyarda danced together
Shekhawat and Uchiyarda danced together

इसे भी पढ़ें - जयपुर में भक्तों ने भगवान के साथ खेली होली, चांदी की पिचकारी से ठाकुर जी ने बरसाए रंग - Holi In Govind Dev Ji Temple

नामांकन से पहले कार्यक्रमों में पहुंच कर जनता से सीधे जुड़ कर एक तरह से अपने पक्ष को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाता उन्हें समर्थन करें. जानकारों की मानें तो 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद प्रत्याशियों के इस तरह के कार्यक्रम में जाने से खर्च उनके खाते में जुड़ता है. ऐसे में नेता इस समय का पूरा सदुपयोग कर रहे हैं.

Shekhawat and Uchiyarda danced together
Shekhawat and Uchiyarda danced together

मंत्री जोगाराम भी नाचे : कार्यक्रम में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल और मंत्री केके विश्नोई ने भी शिरकत की. वहीं, मंत्री पटेल ने पत्रकारों के साथ ठुमके लगाए. इसी तरह से राज्यमंत्री केके विश्नोई ने भी उत्सव का आनंद लिया. उनके अलावा सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, महापौर कुंति देवड़ा, जेडीए के पूर्व चैयरमेन राजेंद्र सिंह सोलंकी, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश जोशी, सलीम खान, भाजपा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

जोधपुर में दो सियासी प्रतिद्वंद्वियों का 'मिलन'

जोधपुर. शहर में होली के मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इनमें से ही एक कार्यक्रम जोधपुर प्रेस क्लब का था. प्रेस क्लब की ओर से आयोजित कलमवीरों की होली में सियासी जगत के सभी नेताओं व मंत्रियों को आमंत्रित किया गया था. वहीं, इस कार्यक्रम में एक मौका ऐसा भी आया जब प्रदेश की हॉट सीट में शुमार जोधपुर संसदीय सीट के भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी एक साथ मंच साझा करते दिखे. इतना ही नहीं भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस उम्मीदवार करणसिंह उचियारड़ा ने पत्रकारों को होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही दोनों चंग की थाप पर ठुमके भी लगाए.

सबसे खास बात ये रही कि जब शेखावत चंग बजा रहे थे तो उस वक्त उनके सियासी प्रतिद्वंद्वी उचियारड़ा उनका साथ दे रहे थे. करीब 20 मिनट तक दोनों नेता एक साथ रहे और एक-दूसरे को गले भी लगाए. इस मौके पर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जो इन दृश्यों के गवाह बने. जोधपुर लोकसभा चुनाव को लेकर अभी नामांकन नहीं हुए हैं. वहीं, गजेंद्र सिंह शेखावत और करणसिंह उचियारड़ा लगातार होली पर शहर में हो रहे फाग उत्सव कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. दोनों नेता शहर के अलावा फलौदी और लोहावट के कार्यक्रमों में भी शामिल हुए.

Shekhawat and Uchiyarda danced together
Shekhawat and Uchiyarda danced together

इसे भी पढ़ें - जयपुर में भक्तों ने भगवान के साथ खेली होली, चांदी की पिचकारी से ठाकुर जी ने बरसाए रंग - Holi In Govind Dev Ji Temple

नामांकन से पहले कार्यक्रमों में पहुंच कर जनता से सीधे जुड़ कर एक तरह से अपने पक्ष को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाता उन्हें समर्थन करें. जानकारों की मानें तो 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद प्रत्याशियों के इस तरह के कार्यक्रम में जाने से खर्च उनके खाते में जुड़ता है. ऐसे में नेता इस समय का पूरा सदुपयोग कर रहे हैं.

Shekhawat and Uchiyarda danced together
Shekhawat and Uchiyarda danced together

मंत्री जोगाराम भी नाचे : कार्यक्रम में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल और मंत्री केके विश्नोई ने भी शिरकत की. वहीं, मंत्री पटेल ने पत्रकारों के साथ ठुमके लगाए. इसी तरह से राज्यमंत्री केके विश्नोई ने भी उत्सव का आनंद लिया. उनके अलावा सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, महापौर कुंति देवड़ा, जेडीए के पूर्व चैयरमेन राजेंद्र सिंह सोलंकी, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश जोशी, सलीम खान, भाजपा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.