ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव का पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर बड़ा हमला, कहा- कांग्रेस ने छात्रों और नौजवानों के साथ किया धोखा

Bhupendra Yadav attack on Congress, अलवर से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव रविवार को बहरोड के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही खुद को अलवर का बताते हुए कहा कि पिछले 40 सालों से अवलवर में काम कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा.

Bhupendra Yadav attack on Congress
Bhupendra Yadav attack on Congress
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 17, 2024, 8:57 PM IST

अलवर. अलवर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव इन दिनों जनसंपर्क में लगे हैं. इसी कड़ी में रविवार को बहरोड पहुंचे यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अलवर के लोगों के लिए हमेशा काम किए हैं और आगे भी काम करते रहेंगे. यहां के युवाओं को जयपुर में पहले परेशानी होती थी, लेकिन अब अलवर के युवाओं के लिए बेहतर सुविधा हो गई है. 40 साल से मैं अलवर से जुड़ा हुआ हूं और यहां के लोगों के लिए काम कर रहा हूं. मैंने मेरे गांव में लाइब्रेरी बनवाई है और यहां के युवाओं को मजबूत करने का प्रयास कर रहा हूं. इस दौरान कार्यक्रम में जसवंत यादव सहित भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहे.

अलवर से 40 साल का जुड़ाव : भूपेंद्र यादव ने कहा कि अलवर से 40 साल का जुड़ाव है. मैं चुनाव जीतने के बाद 24 घंटे अलवर की सेवा व केंद्र सरकार के बड़े विकास के लिए योजना पर काम करूंगा. अलवर में सबसे बड़ी आवश्यकता पानी की है और पानी की आवश्यकता के लिए ईस्टर्न कैनाल का काम शुरू हो चुका है. मध्यप्रदेश और राजस्थान का जो समझौता हुआ है. उसके बाद जो पानी आएगा. उसको लेकर हम काम करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने अपने सभी वादे पूरे करने का काम किया है. रिन्यूएबल एनर्जी की जो राजस्थान की क्षमता है, उसको लेकर समझौते हुए थे और मैं तो मानता हूं कि पर्यावरण मंत्री होने के नाते दुनिया की क्लाइमेट चेंज वार्ताओं में प्रधानमंत्री के निर्देशन में भारत का नेतृत्व करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इस पर सबसे बेहतर काम भारत में हुआ है. इसके अलावा सौर ऊर्जा पर भी देश में अब काम हो रहा है. केंद्र सरकार ने सौर ऊर्जा की नई योजना शुरू की है. इसके तहत हर घर में सौर ऊर्जा का प्लांट लग सकेगा सरकार उसमें मदद करेगी.

इसे भी पढ़ें - भूपेंद्र यादव बोले- चुनाव लड़ने से डर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, आपस में खेल रहे रुमाल झपट्टा

वहीं, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार दो धड़ों में बंटी थी. एक तरफ सचिन पायलट और दूसरी तरफ अशोक गहलोत थे. रुमाल झपट्टे के खेल में 5 साल निकल गए. छात्रों, नौजवानों व युवाओं के साथ खिलवाड़ हुआ, लेकिन भजनलाल सरकार ने सत्ता में आते ही परीक्षा में होने वाली गड़बड़ी को रोकने का काम किया. आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. राजस्थान में पेट्रोल-डीजल से वैट घटाने का काम किया गया. केंद्र सरकार ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार से कई बार कहा था कि राजस्थान का पेट्रोल सबसे महंगा है, लेकिन गहलोत सरकार ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया. प्रदेश में भजनलाल सरकार बनते ही चार विषय पानी, बिजली व भ्रष्टाचार पर कार्रवाई हुई. 10 सालों में हमने देश को बदलते हुए देखा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को साकार होते देखा है. फिर चाहे देश में राम मंदिर बनने की बात हो या फिर 370 हटाने की बात हो.

अलवर. अलवर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव इन दिनों जनसंपर्क में लगे हैं. इसी कड़ी में रविवार को बहरोड पहुंचे यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अलवर के लोगों के लिए हमेशा काम किए हैं और आगे भी काम करते रहेंगे. यहां के युवाओं को जयपुर में पहले परेशानी होती थी, लेकिन अब अलवर के युवाओं के लिए बेहतर सुविधा हो गई है. 40 साल से मैं अलवर से जुड़ा हुआ हूं और यहां के लोगों के लिए काम कर रहा हूं. मैंने मेरे गांव में लाइब्रेरी बनवाई है और यहां के युवाओं को मजबूत करने का प्रयास कर रहा हूं. इस दौरान कार्यक्रम में जसवंत यादव सहित भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहे.

अलवर से 40 साल का जुड़ाव : भूपेंद्र यादव ने कहा कि अलवर से 40 साल का जुड़ाव है. मैं चुनाव जीतने के बाद 24 घंटे अलवर की सेवा व केंद्र सरकार के बड़े विकास के लिए योजना पर काम करूंगा. अलवर में सबसे बड़ी आवश्यकता पानी की है और पानी की आवश्यकता के लिए ईस्टर्न कैनाल का काम शुरू हो चुका है. मध्यप्रदेश और राजस्थान का जो समझौता हुआ है. उसके बाद जो पानी आएगा. उसको लेकर हम काम करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने अपने सभी वादे पूरे करने का काम किया है. रिन्यूएबल एनर्जी की जो राजस्थान की क्षमता है, उसको लेकर समझौते हुए थे और मैं तो मानता हूं कि पर्यावरण मंत्री होने के नाते दुनिया की क्लाइमेट चेंज वार्ताओं में प्रधानमंत्री के निर्देशन में भारत का नेतृत्व करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इस पर सबसे बेहतर काम भारत में हुआ है. इसके अलावा सौर ऊर्जा पर भी देश में अब काम हो रहा है. केंद्र सरकार ने सौर ऊर्जा की नई योजना शुरू की है. इसके तहत हर घर में सौर ऊर्जा का प्लांट लग सकेगा सरकार उसमें मदद करेगी.

इसे भी पढ़ें - भूपेंद्र यादव बोले- चुनाव लड़ने से डर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, आपस में खेल रहे रुमाल झपट्टा

वहीं, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार दो धड़ों में बंटी थी. एक तरफ सचिन पायलट और दूसरी तरफ अशोक गहलोत थे. रुमाल झपट्टे के खेल में 5 साल निकल गए. छात्रों, नौजवानों व युवाओं के साथ खिलवाड़ हुआ, लेकिन भजनलाल सरकार ने सत्ता में आते ही परीक्षा में होने वाली गड़बड़ी को रोकने का काम किया. आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. राजस्थान में पेट्रोल-डीजल से वैट घटाने का काम किया गया. केंद्र सरकार ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार से कई बार कहा था कि राजस्थान का पेट्रोल सबसे महंगा है, लेकिन गहलोत सरकार ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया. प्रदेश में भजनलाल सरकार बनते ही चार विषय पानी, बिजली व भ्रष्टाचार पर कार्रवाई हुई. 10 सालों में हमने देश को बदलते हुए देखा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को साकार होते देखा है. फिर चाहे देश में राम मंदिर बनने की बात हो या फिर 370 हटाने की बात हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.