सिरसा: हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर चार मई को नामांकन दाखिल करेंगे. अशोक तंवर ने दावा किया कि इस बार बीजेपी 400 से ज्यादा सीटों से जीतेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. तंवर ने कहा कि बीजेपी 400 पार सीटें तो जीत रही है. लड़ाई तो सिर्फ जीत का मार्जन बढ़ाने के लिए चल रही है.
अशोक तंवर ने कांग्रेस पर साधा निशाना: सिरसा लोकसभा उम्मीदवार अशोक तंवर ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन तो जमानत बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है. कांग्रेस परिवारवाद की सोचती है. वहीं पीएम मोदी देश हित की सोचते हैं. तंवर ने दावा किया कि लोगों में भारी उत्साह है. पीएम मोदी का संकल्प भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है. पूरे हरियाणा व देश में एक तरफा चुनाव का माहौल नज़र आ रहा है. एनडीए गठबंधन 400 पार करेगी और इंडिया गठबंधन 40 से नीचे सिमट जाएगा.
4 मई को नामांकन दाखिल करेंगे तंवर: अशोक तंवर ने कहा कि वो 4 मई को सिरसा में नामांकन पत्र भरेंगे. कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में भूपेंद्र हुड्डा का दबदबा दिखा है. इस सवाल पर अशोक तंवर ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा परिवार के बारे सोचते हैं. वहीं हम देश और लोगों के बारे सोचते हैं. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि सपने नहीं हम हकीकत बुनते हैं, इसलिए हम मोदी को चुनते हैं. बाकी लोग तो सिर्फ सपने दिखाते हैं, धरातल पर कुछ करते नहीं हैं. अशोक तंवर ने कहा कि 9 मई को नरवाना में बीजेपी की रैली होगी. जिसे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल संबोधित करेंगे.