ETV Bharat / state

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया, कांग्रेस के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

उत्तराखंड में मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उत्तराखंड की जनता शुक्रवार 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट करने के साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत ईटीएम में बंद करेंगी. इस चुनाव में भी प्रत्याशियों ने पानी की तरह पैसा बहाया. उत्तराखंड की अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 18, 2024, 2:10 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 का चुनावी शोर कल 17 अप्रैल शाम को पांच बजे थम गया था. वहीं अब कल 19 अप्रैल को उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान है. चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने जमकर पसीना बहाने के साथ-साथ ही पैसा भी मोटा खर्च किया. अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भी दूसरे नंबर हैं.

धन बल के जरिए लोकसभा चुनाव 2024 को प्रभावित न किया जा सके, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशी के खर्च को लेकर एक सीमा तय कर रखी है, जो 95 लाख रुपए है. यानी कोई भी प्रत्याशी लोकसभा चुनाव 2024 में 95 लाख रुपए से ज्यादा खर्च नहीं कर सकता है. निर्वाचन आयोग भी प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की पाई-पाई का हिसाब रखता है.

वहीं प्रत्याशी ने भी अपने आय व्यय विवरण की जानकारी जिला निर्वाचन की निगरानी समिति की बैठक में दी हैं. अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में भाजपा का प्रत्याशी अजय टम्टा पहले पायदान पर हैं. वहीं सबसे कम खर्च करने वालों में बहुजन मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी हैं.

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से कुल सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. प्रत्याशी की तरफ से निगरानी समिति को दिए गए चुनावी खर्च से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने इस चुनाव में 76 लाख 98 हजार 843 रुपए खर्च किए हैं.

वहीं कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने 51 लाख 76 हजार 957 रुपए खर्च किए हैं. इनके अलावा पीपीआईडी के डॉ प्रमोद कुमार 3 लाख 44 हजार 50 खर्च कर चुके हैं. उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की किरन आर्या ने 2 लाख 9 हजार 420 रुपये खर्च किए. बहुजन समाज पार्टी के नारायण राम ने 1 लाख 7 हजार 180 और निर्दलीय उम्मीदवार अर्जुन प्रसाद ने 88 हजार 320 रुपये चुनाव में खर्च किए.

सबसे कम खर्च करने वालों में बहुजन मुक्ति मोर्चा के ज्योति प्रकाश टम्टा ने 12 हजार 800 रुपये मात्र खर्च किए हैं. निगरानी समिति ने बताया कि चुनाव प्रचार की समाप्ति तक प्रत्याशियों द्वारा किए गए खर्च का ब्यौरा उन्होंने प्रस्तुत किया है.

पढ़ें--

उत्तराखंड में कैंडिडेट्स के खर्च का तीसरी बार किया गया मिलान, माला राज्यलक्ष्मी शाह के ब्यौरे में 20 लाख का अंतर

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 का चुनावी शोर कल 17 अप्रैल शाम को पांच बजे थम गया था. वहीं अब कल 19 अप्रैल को उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान है. चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने जमकर पसीना बहाने के साथ-साथ ही पैसा भी मोटा खर्च किया. अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भी दूसरे नंबर हैं.

धन बल के जरिए लोकसभा चुनाव 2024 को प्रभावित न किया जा सके, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशी के खर्च को लेकर एक सीमा तय कर रखी है, जो 95 लाख रुपए है. यानी कोई भी प्रत्याशी लोकसभा चुनाव 2024 में 95 लाख रुपए से ज्यादा खर्च नहीं कर सकता है. निर्वाचन आयोग भी प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की पाई-पाई का हिसाब रखता है.

वहीं प्रत्याशी ने भी अपने आय व्यय विवरण की जानकारी जिला निर्वाचन की निगरानी समिति की बैठक में दी हैं. अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में भाजपा का प्रत्याशी अजय टम्टा पहले पायदान पर हैं. वहीं सबसे कम खर्च करने वालों में बहुजन मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी हैं.

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से कुल सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. प्रत्याशी की तरफ से निगरानी समिति को दिए गए चुनावी खर्च से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने इस चुनाव में 76 लाख 98 हजार 843 रुपए खर्च किए हैं.

वहीं कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने 51 लाख 76 हजार 957 रुपए खर्च किए हैं. इनके अलावा पीपीआईडी के डॉ प्रमोद कुमार 3 लाख 44 हजार 50 खर्च कर चुके हैं. उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की किरन आर्या ने 2 लाख 9 हजार 420 रुपये खर्च किए. बहुजन समाज पार्टी के नारायण राम ने 1 लाख 7 हजार 180 और निर्दलीय उम्मीदवार अर्जुन प्रसाद ने 88 हजार 320 रुपये चुनाव में खर्च किए.

सबसे कम खर्च करने वालों में बहुजन मुक्ति मोर्चा के ज्योति प्रकाश टम्टा ने 12 हजार 800 रुपये मात्र खर्च किए हैं. निगरानी समिति ने बताया कि चुनाव प्रचार की समाप्ति तक प्रत्याशियों द्वारा किए गए खर्च का ब्यौरा उन्होंने प्रस्तुत किया है.

पढ़ें--

उत्तराखंड में कैंडिडेट्स के खर्च का तीसरी बार किया गया मिलान, माला राज्यलक्ष्मी शाह के ब्यौरे में 20 लाख का अंतर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.