ETV Bharat / state

अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा ने किया नामांकन, कहा- जनता कमल खिलाकर पीएम मोदी की झोली में डालेगी जीत - Almora Pithoragarh Lok Sabha Seat - ALMORA PITHORAGARH LOK SABHA SEAT

BJP Candidate Ajay Tamta Filed Nomination अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने अपना नामांकन कर लिया है. नामांकन के बाद अजय टम्टा जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा कि जनता कमल खिलाकर पीएम मोदी की झोली में जीत डालने का काम करेगी.

BJP Candidate Ajay Tamta Filed Nomination
बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने किया नामांकन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 22, 2024, 6:25 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 6:48 PM IST

अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा ने किया नामांकन

अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बजने के बाद अब प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन कराया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य बतौर प्रस्तावक के रूप में मौजूद रहीं. खुद प्रत्याशी अजय टम्टा और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त नजर आए.

नामांकन के बाद क्या बोले बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा? अल्मोड़ा में नामांकन करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने कहा कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से अपना नामांकन करा लिया है. इस समय उत्साह का वातावरण बना हुआ है. इस लोकसभा क्षेत्र को ऐतिहासिक बहुमत के साथ जीतेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जिसका विकास बहुत तेज गति से हुआ है.

BJP Candidate Ajay Tamta Filed Nomination
बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने किया नामांकन

उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है तो एक ताकत के साथ लोकसभा क्षेत्र की जनता अल्मोड़ा पिथौरागढ़ की सीट पर कमल खिलाकर नरेंद्र मोदी की झोली में डालेगी. साथ ही कहा कि अबकी बार चार सौ पार के संकल्प को पूरा कर ऐतिहासिक प्रधानमंत्री बनाएंगे.

BJP Candidate Ajay Tamta Filed Nomination
नामांकन कराने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा

रेखा आर्य बोलीं- 19 अप्रैल केवल एक औपचारिकता, मिलेगी ऐतिहासिक जीत: वहीं, काबीना मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आज अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से अजय टम्टा ने नामांकन करा दिया है. जिसमें वो एक प्रस्तावक के रूप में रहीं. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आज जिस तरह से आम जनमानस में उत्साह है. चुनाव का बिगुल बज चुका है. आज लोग अब इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब 19 अप्रैल आए और वो उत्साह से मतदान करें.

वहीं, रेखा आर्य ने कहा कि लोग देश, प्रदेश समेत अल्मोड़ा पिथौरागढ़ में प्रत्याशी को जिताने के लिए आतुर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल केवल एक औपचारिकता है. इस दिन ऐतिहासिक जीत सभी को देखने को मिलेगी. बीजेपी का जो लक्ष्य है कि 75 प्रतिशत मत प्राप्त कर जीत दर्ज करेंगे, उस पर बीजेपी अग्रसर है.

ये भी पढ़ें-

अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा ने किया नामांकन

अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बजने के बाद अब प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन कराया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य बतौर प्रस्तावक के रूप में मौजूद रहीं. खुद प्रत्याशी अजय टम्टा और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त नजर आए.

नामांकन के बाद क्या बोले बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा? अल्मोड़ा में नामांकन करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने कहा कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से अपना नामांकन करा लिया है. इस समय उत्साह का वातावरण बना हुआ है. इस लोकसभा क्षेत्र को ऐतिहासिक बहुमत के साथ जीतेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जिसका विकास बहुत तेज गति से हुआ है.

BJP Candidate Ajay Tamta Filed Nomination
बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने किया नामांकन

उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है तो एक ताकत के साथ लोकसभा क्षेत्र की जनता अल्मोड़ा पिथौरागढ़ की सीट पर कमल खिलाकर नरेंद्र मोदी की झोली में डालेगी. साथ ही कहा कि अबकी बार चार सौ पार के संकल्प को पूरा कर ऐतिहासिक प्रधानमंत्री बनाएंगे.

BJP Candidate Ajay Tamta Filed Nomination
नामांकन कराने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा

रेखा आर्य बोलीं- 19 अप्रैल केवल एक औपचारिकता, मिलेगी ऐतिहासिक जीत: वहीं, काबीना मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आज अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से अजय टम्टा ने नामांकन करा दिया है. जिसमें वो एक प्रस्तावक के रूप में रहीं. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आज जिस तरह से आम जनमानस में उत्साह है. चुनाव का बिगुल बज चुका है. आज लोग अब इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब 19 अप्रैल आए और वो उत्साह से मतदान करें.

वहीं, रेखा आर्य ने कहा कि लोग देश, प्रदेश समेत अल्मोड़ा पिथौरागढ़ में प्रत्याशी को जिताने के लिए आतुर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल केवल एक औपचारिकता है. इस दिन ऐतिहासिक जीत सभी को देखने को मिलेगी. बीजेपी का जो लक्ष्य है कि 75 प्रतिशत मत प्राप्त कर जीत दर्ज करेंगे, उस पर बीजेपी अग्रसर है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 22, 2024, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.