चंडीगढ़ : हरियाणा में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज़ हो गई हैं. 16 अक्टूबर को हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव होना है.
बीजेपी विधायक दल की बैठक : हरियाणा में 17 अक्टूबर को बीजेपी के नए सीएम का शपथग्रहण समारोह होना है. ऐसे में हरियाणा बीजेपी ने 16 अक्टूबर को विधायक दल की बैठक बुला डाली है जिसमें बीजेपी विधायक दल के नेता का सिलेक्शन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी का एक बार फिर से विधायक दल का नेता चुना जाना तय माना जा रहा है. बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हरियाणा भाजपा विधायकों की ये बैठक होगी. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली मीटिंग में विधायक दल के नेता के नाम का प्रस्ताव रखेंगे. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. विधायक दल की बैठक को देखते हुए हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने सभी विधायकों को 16 और 17 अक्टूबर को चंडीगढ़ में रहने के निर्देश दे डाले हैं. सभी विधायकों की एमएलए हॉस्टल में रुकने का इंतज़ाम भी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल होगा, इसको लेकर भी बैठक में बातचीत होगी.
अमित शाह बने पर्यवेक्षक : हरियाणा में विधायक दल का नेता चुनने के लिए बीजेपी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
मुख्यमंत्री के साथ मंत्री भी ले सकते हैं शपथ : सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है 17 अक्टूबर को हरियाणा के नए सीएम के साथ कई मंत्री भी शपथ लेंगे. इनमें महीपाल ढांडा, अरविंद शर्मा, सुनील सांगवान, विपुल गोयल, कृष्ण बेदी, रणबीर गंगवा का नाम आगे चल रहा है. 17 अक्टूबर को हरियाणा के नए मुख्यमंत्री पंचकूला के परेड ग्राउंड में शपथ लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा शासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 48 सीटें हासिल हुई थी, वहीं सावित्री जिंदल समेत 3 निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा को समर्थन दे दिया है. ऐसे में भाजपा के पास कुल 51 विधायक हो गए हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा की नई सरकार में कौन बनेगा कैबिनेट मंत्री, क्या कहते हैं जातीय समीकरण?
ये भी पढ़ें : रावण दहन को लेकर जोरदार "दंगल", रतिया में सुनीता दुग्गल को धकेलकर कांग्रेसियों ने जला डाला पुतला
ये भी पढ़ें : फूट-फूटकर रोए कुलदीप बिश्नोई, 57 साल बाद किला ढहने से रोक ना पाए आंसू, भव्य बिश्नोई-परी बिश्नोई ने पिता को संभाला