ETV Bharat / state

आतिशी के दावे को भाजपा ने बताया झूठा, केंद्र से दिल्ली सरकार को मिलने वाले बजट का जारी किया डेटा - BJP on Atishi claim on money - BJP ON ATISHI CLAIM ON MONEY

BJP calls Atishi's claim of no money from Centre is lie : दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री आतिशी के शुक्रवार सुबह प्रेस वार्ता कर दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार एक रुपया भी नहीं देने के दावों को बीजेपी ने सिरे से खारिज करते हुए केंद्र सरकार द्वारा हर साल मिली दिल्ली सरकार की राशि की पूरी सूची कर दी है.

केंद्र से दिल्ली सरकार को बजट में पैसा न देने के आतिशी के दावे को भाजपा ने बताया झूठ
केंद्र से दिल्ली सरकार को बजट में पैसा न देने के आतिशी के दावे को भाजपा ने बताया झूठ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 19, 2024, 8:12 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री आतिशी ने शुक्रवार सुबह प्रेस वार्ता कर दावा किया कि दिल्ली वाले 2 लाख करोड़ रुपये इनकम टैक्स देते हैं. लेकिन बजट में दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार एक रुपया भी नहीं देती है. आतिशी के इस दावे को भारतीय जनता पार्टी ने सिरे से खारिज किया है. साथ ही यह भी बताया है कि किस वर्ष कितने रुपये केंद्र सरकार से दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को दिए गए हैं.

भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर झूठ की राजनीति करने का भी आरोप लगाया. भाजपा के वरिष्ठ नेता हरीश खुराना ने कहा कि आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार की वित्त मंत्री आतिशी झूठ बोल रही हैं. वह कह रही हैं कि मोदी सरकार ने टैक्स का कोई हिस्सा नहीं दिया. यह सरासर झूठ है. आंकड़े बताते हैं कि हर साल दिल्ली सरकार को करोड़ों रुपये दिए गए हैं. आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार झूठों की सरकार है.

इस साल इतने रुपये केंद्र से दिल्ली सरकार को मिले
इस साल इतने रुपये केंद्र से दिल्ली सरकार को मिले (ETV BHARAT REPORTER)

2015 में 4258 कोरड़ रुपये केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली सरकार को दिए गए. 2016 में 2825 करोड़ रुपये दिए. लगातार हर साल केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दिल्ली सरकार को करोड़ों रुपये दिए गए हैं. और आतिशी कह रही हैं कि दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार से एक रुपया नहीं मिला है. इससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है. यह आंकड़ा दिल्ली सरकार और उनके अपने लोगों द्वारा लगाए गए आरटीआई का आंकड़ा है.

दिल्ली सरकार झूठ बोलना बंद करें. लोग समस्या से जूझ रहे हैं उसका निदान नहीं हो पा रहा है इसलिए ये झूठ बोल रहे हैं. दिल्ली के अंदर कामकाज और विकास ठप पड़ा है, इसलिए नया बहाना बनाकर कह रहे हैं कि केंद्र सरकार ने कोई मदद नहीं की. जबकि आंकड़े कह रहे हैं कि ये सरासर झूठ है. भाजपा ने हर साल दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार से मिली राशि का ब्योरा देते हुए लिस्ट जारी कर दी जो इस प्रकार है

बता दें, आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि दिल्ली के लोग हर साल 2 लाख करोड रुपए इनकम टैक्स देते हैं. 25000 करोड रुपए केंद्र को जीएसटी देते हैं. इसके बावजूद केंद्र सरकार से बजट में दिल्ली को 1 रुपया भी नहीं मिलता है. उन्होंने इस बार के बजट में दिल्ली के लिए 10,000 करोड़ रुपए की मांग की है.

ये भी पढ़ें : मंत्री आतिशी ने विकास के लिए मांगे 10 हजार करोड़, कहा- दिल्लीवाले 2 लाख करोड़ इनकम टैक्स देते हैं, केंद्र सरकार कर रही अन्याय

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री आतिशी ने शुक्रवार सुबह प्रेस वार्ता कर दावा किया कि दिल्ली वाले 2 लाख करोड़ रुपये इनकम टैक्स देते हैं. लेकिन बजट में दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार एक रुपया भी नहीं देती है. आतिशी के इस दावे को भारतीय जनता पार्टी ने सिरे से खारिज किया है. साथ ही यह भी बताया है कि किस वर्ष कितने रुपये केंद्र सरकार से दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को दिए गए हैं.

भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर झूठ की राजनीति करने का भी आरोप लगाया. भाजपा के वरिष्ठ नेता हरीश खुराना ने कहा कि आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार की वित्त मंत्री आतिशी झूठ बोल रही हैं. वह कह रही हैं कि मोदी सरकार ने टैक्स का कोई हिस्सा नहीं दिया. यह सरासर झूठ है. आंकड़े बताते हैं कि हर साल दिल्ली सरकार को करोड़ों रुपये दिए गए हैं. आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार झूठों की सरकार है.

इस साल इतने रुपये केंद्र से दिल्ली सरकार को मिले
इस साल इतने रुपये केंद्र से दिल्ली सरकार को मिले (ETV BHARAT REPORTER)

2015 में 4258 कोरड़ रुपये केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली सरकार को दिए गए. 2016 में 2825 करोड़ रुपये दिए. लगातार हर साल केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दिल्ली सरकार को करोड़ों रुपये दिए गए हैं. और आतिशी कह रही हैं कि दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार से एक रुपया नहीं मिला है. इससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है. यह आंकड़ा दिल्ली सरकार और उनके अपने लोगों द्वारा लगाए गए आरटीआई का आंकड़ा है.

दिल्ली सरकार झूठ बोलना बंद करें. लोग समस्या से जूझ रहे हैं उसका निदान नहीं हो पा रहा है इसलिए ये झूठ बोल रहे हैं. दिल्ली के अंदर कामकाज और विकास ठप पड़ा है, इसलिए नया बहाना बनाकर कह रहे हैं कि केंद्र सरकार ने कोई मदद नहीं की. जबकि आंकड़े कह रहे हैं कि ये सरासर झूठ है. भाजपा ने हर साल दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार से मिली राशि का ब्योरा देते हुए लिस्ट जारी कर दी जो इस प्रकार है

बता दें, आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि दिल्ली के लोग हर साल 2 लाख करोड रुपए इनकम टैक्स देते हैं. 25000 करोड रुपए केंद्र को जीएसटी देते हैं. इसके बावजूद केंद्र सरकार से बजट में दिल्ली को 1 रुपया भी नहीं मिलता है. उन्होंने इस बार के बजट में दिल्ली के लिए 10,000 करोड़ रुपए की मांग की है.

ये भी पढ़ें : मंत्री आतिशी ने विकास के लिए मांगे 10 हजार करोड़, कहा- दिल्लीवाले 2 लाख करोड़ इनकम टैक्स देते हैं, केंद्र सरकार कर रही अन्याय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.