ETV Bharat / state

धनबाद में चुनाव जीतने की रणनीति बनाने में जुटी बीजेपी, बाबूलाल मरांडी ने संभाला मोर्चा, कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स - धनबाद लोकसभा बीजेपी तैयारी

BJP candidates from Dhanbad. झारखंड में 11 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भारतीय जनता पार्टी ने कर दी है. लेकिन अब तक धनबाद सीट को लेकर पार्टी के द्वारा घोषणा नहीं की गई है. पार्टी धनबाद लोकसभा सीट को लेकर बेहद संवेदनशील है. यहां पर बाबूलाल मरांडी ने मोर्चा संभाल रखा है.

BJP candidates from Dhanbad
BJP candidates from Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 7, 2024, 4:26 PM IST

धनबाद में चुनाव जीतने की रणनीति बनाने में जुटी बीजेपी

धनबाद: भले ही पार्टी ने धनबाद लोकसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. लेकिन चुनाव को जीतने के लिए पूरी तरह से सजग है. चुनाव जीतने की रणनीति बनाने के लिए आज जिले के पार्टी कार्यालय में धनबाद लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक की गई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बोकारो विधायक और विधानसभा में सचेतक बिरंची नारायण, धनबाद लोकसभा प्रभारी सुरेश प्रसाद साहू, सत्येंद्र कुमार व तमाम आला नेता इस बैठक में मौजूद रहे.

बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभी नेताओं को चुनाव जीतने के लिए टिप्स दिया. कुल 37 विभाग के पदाधिकारी को चुनाव संबंधी जानकारी दी गई. बूथों तक पहुंच कर लोगों को पार्टी के द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों के बारे में जानकारी देने और केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक समझने की कोशिश को लेकर बाबूलाल मरांडी अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

वहीं, चुनाव प्रबंधन समिति की इस बैठक में धनबाद से भाजपा विधायक राज सिन्हा, प्रदेश कार्य समिति की सदस्य रागिनी सिंह और पूर्व में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल शामिल नहीं हुए. बताया जा रहा है कि यह तीनों दिल्ली में कैंप किए हुए हैं. तीनों धनबाद लोकसभा सीट की दावेदारी में लगे हैं. लेकिन फिलहाल इसकी घोषणा नहीं हो सकी है. इन तीनों के अलावे सांसद पीएन सिंह, ढुल्लू महतो और सरोज सिंह भी दावेदार हैं. लेकिन अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है. धनबाद लोकसभा सीट को लेकर भले ही उम्मीदवार तय नहीं हुआ है लेकिन पार्टी जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से ही जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

कल्पना सोरेन के आंसू बहाने का नहीं पड़ेगा असर, भ्रष्टाचार के आरोप में हेमंत गए हैं जेलः बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत, कहा- पैसा और परिवार की स्वार्थपूर्ति के लिए राजनीति करता है शिबू सोरेन परिवार

दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप पर बाबूलाल ने विधि व्यवस्था पर उठाए सवाल- कहा- 05-05 करोड़ में होता है पुलिस वालों का तबादला

धनबाद में चुनाव जीतने की रणनीति बनाने में जुटी बीजेपी

धनबाद: भले ही पार्टी ने धनबाद लोकसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. लेकिन चुनाव को जीतने के लिए पूरी तरह से सजग है. चुनाव जीतने की रणनीति बनाने के लिए आज जिले के पार्टी कार्यालय में धनबाद लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक की गई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बोकारो विधायक और विधानसभा में सचेतक बिरंची नारायण, धनबाद लोकसभा प्रभारी सुरेश प्रसाद साहू, सत्येंद्र कुमार व तमाम आला नेता इस बैठक में मौजूद रहे.

बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभी नेताओं को चुनाव जीतने के लिए टिप्स दिया. कुल 37 विभाग के पदाधिकारी को चुनाव संबंधी जानकारी दी गई. बूथों तक पहुंच कर लोगों को पार्टी के द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों के बारे में जानकारी देने और केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक समझने की कोशिश को लेकर बाबूलाल मरांडी अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

वहीं, चुनाव प्रबंधन समिति की इस बैठक में धनबाद से भाजपा विधायक राज सिन्हा, प्रदेश कार्य समिति की सदस्य रागिनी सिंह और पूर्व में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल शामिल नहीं हुए. बताया जा रहा है कि यह तीनों दिल्ली में कैंप किए हुए हैं. तीनों धनबाद लोकसभा सीट की दावेदारी में लगे हैं. लेकिन फिलहाल इसकी घोषणा नहीं हो सकी है. इन तीनों के अलावे सांसद पीएन सिंह, ढुल्लू महतो और सरोज सिंह भी दावेदार हैं. लेकिन अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है. धनबाद लोकसभा सीट को लेकर भले ही उम्मीदवार तय नहीं हुआ है लेकिन पार्टी जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से ही जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

कल्पना सोरेन के आंसू बहाने का नहीं पड़ेगा असर, भ्रष्टाचार के आरोप में हेमंत गए हैं जेलः बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत, कहा- पैसा और परिवार की स्वार्थपूर्ति के लिए राजनीति करता है शिबू सोरेन परिवार

दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप पर बाबूलाल ने विधि व्यवस्था पर उठाए सवाल- कहा- 05-05 करोड़ में होता है पुलिस वालों का तबादला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.