जयपुर. लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के परंपरागत ग्रामीण वोट बैंक में सेंधमारी के लिए भाजपा ने गांव चलो अभियान के बाद अब ग्राम परिक्रमा यात्रा शुरू कर दी है. इस अभियान के जरिए भाजपा किसानों को साधने की कोशिश करेगी. खास तौर से किसान आंदोलन के बीच शुरू हुई इस यात्रा को भाजपा का बड़ा प्लान करार दिया जा रहा है. महिलाओं, युवाओं के बाद अब किसानों और ग्रामीण इलाकों पर पकड़ बनाने की दिशा में देश भर में एक साथ सोमवार से इस अभियान की शुरुआत हुई, जो आगामी 12 मार्च तक चलेगा. इस यात्रा के जरिए भाजपा के नेता और जनप्रतिनिधि गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाएंगे और लोगों को केंद्र व राज्य की सरकार की किसान हित में लिए गए फैसलों व कल्याणकारी कार्यों से अवगत कराएंगे. साथ ही बताया गया कि ये यात्रा राजस्थान की 11 हजार ग्राम पंचायतों सहित वार्डों में निकाली जाएगी.
44 जिलों के 11 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों तक निकलेगी यात्रा : सोमवार से देशभर में भाजपा की ग्राम परिक्रमा यात्रा शुरू हो गई. वहीं, राजस्थान में ये यात्रा 44 जिलों के 11 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों तक पहुंचेगी. भाजपा किसान मोर्चा की ओर से देश के सभी राज्यों में ये यात्रा निकाली जाएगी. किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मंत्री ओपी यादव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी के मुजफ्फरनगर के शुक्रताल से अभियान को शुरू किए. राजस्थान के 11152 ग्राम पंचायतों में यह अभियान चलाए जाएंगे. साथ ही प्रदेश में अभियान के लिए टीम का गठन किया गया है. इसके अलावा गांव के सभी देव स्थानों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - भाजपा का गांव चलो अभियान : गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर के रिडमलसर गांव में करेंगे रात्रि प्रवास
आमंत्रित किए गए हजारों किसान : 12 फरवरी से 12 मार्च तक एक महीने परिक्रमा यात्रा विभिन्न गांवों में निकाली जाएगी. इस अभियान के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों के हितों में किए कार्य योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी. साथ ही प्रत्येक संगठनात्मक जिले में होने वाले सीधे प्रसारण समारोह में हजारों की संख्या में किसानों को आमंत्रित किया गया है. यात्रा के माध्यम से गांव में किसान मजदूर चौपाल लगाकर पिछले 10 सालों में मोदी सरकार के किसानों से जुड़ी गारंटी योजनाओं पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा आमजन के सामने रखा जाएगा. यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर किसानों और मजदूरों के लिए किए गए विकास कार्यों से भी लोगों को अवगत कराया जाएगा.
डोर-टू-डोर बाटेंगे पत्र : भाजपा की कोशिश है कि किसान आंदोलन के बीच जमीनी स्तर पर किसानों तक पकड़ बनाई जाए, ताकी लोकसभा में इसका ज्यादा प्रभाव न पड़े. यही वजह है कि किसानों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए भी कार्यक्रम तय किए गए हैं, जिसमें जल संरक्षण, ग्राम स्तर पर डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना, स्वच्छता अभियान, वोकल फॉर लोकल, घरेलू पर्यटन में वृद्धि, जैविक खेती के बारे में जागरूकता बढाना, बाजरा जैसे सुपरफूड की खपत को बढ़ावा देना, ग्रामीण खेल और फिटनेस को बढ़ावा देना और आर्थिक रूप से वंचितों की मदद करना इस अभियान की प्राथमिकता रहेगी. इसके अलावा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी इसकी जिम्मेदारी दी गई है, जिससे किसान चौपाल आयोजित कर डोर-टू-डोर केंद्र सरकार की उपलब्धियों से जुड़े पत्र को बांटेंगे.