ETV Bharat / state

'तेजस्वी के सहारे नहीं होगी चुनावी नैया पार', महागठबंधन में भगदड़ पर बोले बीजेपी नेता - महागठबंधन के बागी विधायक

Bihar Politics: महागठबंधन में हुए भगदड़ को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव के सहारे विधायकों की चुनावी नैया पार नहीं लगने वाली है, इसलिए महागठबंधन में भगदड़ है.

BJP प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र पासवान
BJP प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र पासवान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 1:59 PM IST

BJP प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र पासवान

रोहतास: बिहार के रोहतास में भारतीय जनता पार्टी के नेता व प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य शैली से प्रभावित होकर विभिन्न दलों के कार्यकर्ता एवं नेता लगातार पार्टी में आ रहे हैं, यह अच्छी बात है. विपक्षी दलों में भगदड़ मची है, क्योंकि महागठबंधन के विधायक अच्छी तरह से जानते हैं कि लालू और तेजस्वी के चेहरे पर चुनाव की बैतरणी नहीं पार की जा सकती.

'लालू-तेजस्वी के सहारे नहीं होगी नैया पार': डेहरी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद भाजपा नेता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव एवं लालू तेजस्वी प्रसाद यादव के चेहरे को आगे रखकर लोकसभा तथा विधानसभा के चुनाव में नैया पार नहीं हो सकता है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यशैली से प्रभावित होकर लगातार दूसरे दल के कार्यकर्ता एवं नेता पार्टी में आ रहे हैं.

पीएम की जनसभा में शामिल होने की अपील: इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता ने 2 मार्च को औरंगाबाद में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आम सभा में रोहतास-कैमूर की जनता से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा इस बार 400 से ज्यादा सीटों पर परचम लहराने जा रही है. भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. वीडियो वैन के माध्यम से प्रदेश के सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा जनता के बीच जाएगी और उनसे संवाद कर एक करोड़ से ज्यादा सुझाव लेगी.

राजद ने जनता पर कहर बरपाया- बीजेपी: बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि "जब-जब राष्ट्रीय जनता दल के लोग सत्ता में आये हैं, आम जनता पर कहर बरपाया है. आज पूरी दुनिया में नरेंद्र मोदी विकास के प्रतीक हो गए हैं. ठीक उसी प्रकार नीतीश कुमार भी बिहार में विकास के लिए जाने जाते हैं. जात-पात एवं संकीर्ण मानसिकता से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता दिया जा रहा है. यही कारण है कि कई दलों के नेता लगातार भारतीय जनता पार्टी में आना चाहते हैं."

ये भी पढ़ें: 'थैली के गुलाम बने विधायक..', RJD सांसद मनोज झा के बयान पर बोली BJP- 'खेला अभी बाकी है'

BJP प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र पासवान

रोहतास: बिहार के रोहतास में भारतीय जनता पार्टी के नेता व प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य शैली से प्रभावित होकर विभिन्न दलों के कार्यकर्ता एवं नेता लगातार पार्टी में आ रहे हैं, यह अच्छी बात है. विपक्षी दलों में भगदड़ मची है, क्योंकि महागठबंधन के विधायक अच्छी तरह से जानते हैं कि लालू और तेजस्वी के चेहरे पर चुनाव की बैतरणी नहीं पार की जा सकती.

'लालू-तेजस्वी के सहारे नहीं होगी नैया पार': डेहरी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद भाजपा नेता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव एवं लालू तेजस्वी प्रसाद यादव के चेहरे को आगे रखकर लोकसभा तथा विधानसभा के चुनाव में नैया पार नहीं हो सकता है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यशैली से प्रभावित होकर लगातार दूसरे दल के कार्यकर्ता एवं नेता पार्टी में आ रहे हैं.

पीएम की जनसभा में शामिल होने की अपील: इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता ने 2 मार्च को औरंगाबाद में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आम सभा में रोहतास-कैमूर की जनता से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा इस बार 400 से ज्यादा सीटों पर परचम लहराने जा रही है. भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. वीडियो वैन के माध्यम से प्रदेश के सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा जनता के बीच जाएगी और उनसे संवाद कर एक करोड़ से ज्यादा सुझाव लेगी.

राजद ने जनता पर कहर बरपाया- बीजेपी: बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि "जब-जब राष्ट्रीय जनता दल के लोग सत्ता में आये हैं, आम जनता पर कहर बरपाया है. आज पूरी दुनिया में नरेंद्र मोदी विकास के प्रतीक हो गए हैं. ठीक उसी प्रकार नीतीश कुमार भी बिहार में विकास के लिए जाने जाते हैं. जात-पात एवं संकीर्ण मानसिकता से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता दिया जा रहा है. यही कारण है कि कई दलों के नेता लगातार भारतीय जनता पार्टी में आना चाहते हैं."

ये भी पढ़ें: 'थैली के गुलाम बने विधायक..', RJD सांसद मनोज झा के बयान पर बोली BJP- 'खेला अभी बाकी है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.