नई दिल्ली: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में, गुरुवार को सरकार ने "मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना" के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का निर्णय किया. केजरीवाल के के इस घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल बातों और घोटालों के जादूगर हैं.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा;''अरविंद केजरीवाल जवाब दें कि पंजाबी में सरकार किसकी है, पंजाब चुनाव से पहले आपने वहां पर भी माता और बहनों को राशि देने की घोषणा की थी, जरा बताएं आज तक किसी को 1 रुपया किसी के अकाउंट में गया हो, AAP के पास जवाब नहीं है. सरकारी खजाना खाली होने का रोना रोते हैं.'' सचदेवा ने आगे कहा कि आपने (केजरीवाल) 2024 लोकसभा चुनाव में भी दिल्ली में महिलाओं के फॉर्म भरे थे और वादा किया था 1 सितंबर तक 1,000 महीना महिलाओं को देंगे. आज दिसंबर महीना आ गया, किसी के अकाउंट में 1 रुपए नहीं दिए गए.
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, " अरविंद केजरीवाल एक शातिर खिलाड़ी हैं। उन्हें पता है कि पैसे नहीं देने हैं। जानबूझकर नियमों का उल्लंघन करना, अब कहेंगे कि उपराज्यपाल ने फाइल को रोक दिया। मार्शल वाली फाइल पर भी यही कह रहे हैं। जो काम करना होता है उसके नियम उनके… pic.twitter.com/AOUtkNCyRX
— IANS Hindi (@IANSKhabar) December 12, 2024
सचदेवा ने कहा है कि आज देश और दिल्ली की जनता सिर्फ मोदी की गारंटी पर भरोसा करती है. माताओं और बहनों का सम्मान मोदी सरकार करती है. हमने मध्यप्रदेश में यह करके दिखाया है. छत्तीसगढ़, उड़ीसा हरियाणा में कर रहे हैं. वहीं, महाराष्ट्र में तो चुनाव से पहले शुरू कर दिया. केजरीवाल की आतिशी सरकार सिर्फ घोषणा करती है, वो भी झूठी घोषणा कि चुनाव के बाद देंगे.
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, " अरविंद केजरीवाल आप बातों के, घोटालों के, पैसा कैसे अपने लिए कमाया जाता है उसके जादूगर हैं। दिल्ली को कैसे लूटा जाता है उसके जादूगर हैं। अच्छा होता यह जादूगरी सड़कें बनाने, सीवर ओवरफ्लो को रोकने, साफ पानी पिलाने में दिखाते। आपकी… pic.twitter.com/8SG1UPJzwS
— IANS Hindi (@IANSKhabar) December 12, 2024
सचदेवा ने ये भी कहा, "अरविंद केजरीवाल एक शातिर खिलाड़ी हैं. उन्हें पता है कि पैसे नहीं देने हैं. जानबूझकर नियमों का उल्लंघन करना, अब कहेंगे कि उपराज्यपाल ने फाइल को रोक दिया. मार्शल वाली फाइल पर भी यही कह रहे हैं. जो काम करना होता है उसके नियम उनके अधिकारी बताते होंगे, लेकिन जिन कामों को नहीं करना होता उसमें कानूनी पेचीदगी पैदा करते हैं, ताकि दूसरे पर आरोप लगा सकें."
#WATCH | Delhi| AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, " ...today i have come to make two big announcements for the people of delhi. both the announcements are for women. i had promised that i will give rs 1,000 to every woman. this proposal was passed in the cabinet meeting… pic.twitter.com/PXO8BElu7Z
— ANI (@ANI) December 12, 2024
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा;'' पंजाब में 2 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है, क्यों किसी को पैसा नहीं दिया? दिल्ली की जनता आपके झूठ को समझती है. दिल्ली की जनता सिर्फ मोदी की गारंटी पर यकीन करती है. केजरीवाल बातों की जादूगर हैं, पैसा कैसे कमाया जाता है, किस तरह से काली कमाई होती है, जनता को कैसे लुटा जाता है, उसके जादूगर हैं.''
यह है पूरा मामला: अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इस योजना की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा, "18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कल से शुरू होगी." उन्होंने बताया कि चुनाव के बाद यह राशि बढ़ा कर 2100 रुपये की जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जल्द ही गली-गली, घर-घर जाकर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे. रजिस्ट्रेशन करने पर महिलाओं के खातों में तुरंत 1000 रुपये की राशि आनी शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: