ETV Bharat / state

डॉ महेन्द्र सिंह एमपी बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारी, क्या लोकसभा चुनाव में बंपर जीत का मिला तोहफा - Mahendra Singh As Incharge of MP - MAHENDRA SINGH AS INCHARGE OF MP

बीजेपी ने देश के 24 राज्यों में पार्टी के नए प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं. डॉ महेंद्र सिंह को और सतीश उपाध्याय को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

MAHENDRA SINGH AS INCHARGE OF MP
डॉ महेन्द्र सिंह एमपी बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 6:07 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी ने देश के 24 राज्यों में पार्टी के नए प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति कर दी है. बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने एमपी में लोकसभा चुनाव के प्रभारी और सह प्रभारी रहे डॉ महेन्द्र सिंह और सतीश उपाध्याय को मध्य प्रदेश के प्रभारी और सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है. उधर इस फैसले के साथ ही अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहे मुरलीधर राव प्रदेश प्रभारी के पद से हटा दिए गए हैं.

MAHENDRA SINGH AS INCHARGE OF MP
डॉ महेन्द्र सिंह एमपी बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारी (ETV Bharat)

डॉ महेन्द्र सिंह को क्यों मिली एमपी की कमान

बीजेपी केन्द्रीय नेतृत्व ने आखिर डॉ महेन्द्र सिंह के नाम पर मुहर लगा दी. डॉ महेन्द्र सिंह इसके पहले भी लोकसभा चुनाव के प्रभारी के तौर पर एमपी में संगठन की मजबूती का काम कर चुके हैं. नतीजे 29 लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत के तौर पर सामने है. तो क्या ये उसी जीत का तोहफा है. वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं, 'बीजेपी में अनुकूलता देखी जाती है. जिस तरह से बेहद खामोशी के साथ डॉ महेन्द्र सिंह और सतीश उपाध्याय ने लोकसभा चुनाव के प्रभारी और सहप्रभारी के तौर पर काम किया. इसमें दो राय नहीं कि ये इसी का ईनाम है.'

यहां पढ़ें...

धीरे-धीरे सब बंद करेंगे, आप लोग चिंता ना करें, मदरसों पर लगेगा ताला- सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर तंज, बोले- जीतू पटवारी का काम सिर्फ मुंह चलाना

क्या प्रदेश अध्यक्ष भी बदलेंगे

एमपी बीजेपी में हुए इस बड़े बदलाव के बाद सवाल उठ रहे हैं कि बीजेपी में क्या अब प्रदेश अध्यक्ष भी बदले जाएंगे. हालांकि बीच में सियासी गलियारों में ये चर्चाएं थी कि मौजूदा अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है. वरिष्ठ पत्रकार पवन देवलिया कहते हैं 'वीडी शर्मा का कार्यकाल उल्लेखनीय रहा. एमपी में विधानसभा चुनाव में जीत से लेकर लोकसभा चुनाव तक उन्होंने परफार्म किया है. अब देखने वाली बात ये है कि पार्टी उसका इनाम प्रदेश में ही देती है या फिर राष्ट्रीय स्तर पर, लेकिन ये तय है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जो कुहासा है, वो भी जल्द साफ हो जाएगा.

भोपाल। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी ने देश के 24 राज्यों में पार्टी के नए प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति कर दी है. बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने एमपी में लोकसभा चुनाव के प्रभारी और सह प्रभारी रहे डॉ महेन्द्र सिंह और सतीश उपाध्याय को मध्य प्रदेश के प्रभारी और सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है. उधर इस फैसले के साथ ही अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहे मुरलीधर राव प्रदेश प्रभारी के पद से हटा दिए गए हैं.

MAHENDRA SINGH AS INCHARGE OF MP
डॉ महेन्द्र सिंह एमपी बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारी (ETV Bharat)

डॉ महेन्द्र सिंह को क्यों मिली एमपी की कमान

बीजेपी केन्द्रीय नेतृत्व ने आखिर डॉ महेन्द्र सिंह के नाम पर मुहर लगा दी. डॉ महेन्द्र सिंह इसके पहले भी लोकसभा चुनाव के प्रभारी के तौर पर एमपी में संगठन की मजबूती का काम कर चुके हैं. नतीजे 29 लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत के तौर पर सामने है. तो क्या ये उसी जीत का तोहफा है. वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं, 'बीजेपी में अनुकूलता देखी जाती है. जिस तरह से बेहद खामोशी के साथ डॉ महेन्द्र सिंह और सतीश उपाध्याय ने लोकसभा चुनाव के प्रभारी और सहप्रभारी के तौर पर काम किया. इसमें दो राय नहीं कि ये इसी का ईनाम है.'

यहां पढ़ें...

धीरे-धीरे सब बंद करेंगे, आप लोग चिंता ना करें, मदरसों पर लगेगा ताला- सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर तंज, बोले- जीतू पटवारी का काम सिर्फ मुंह चलाना

क्या प्रदेश अध्यक्ष भी बदलेंगे

एमपी बीजेपी में हुए इस बड़े बदलाव के बाद सवाल उठ रहे हैं कि बीजेपी में क्या अब प्रदेश अध्यक्ष भी बदले जाएंगे. हालांकि बीच में सियासी गलियारों में ये चर्चाएं थी कि मौजूदा अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है. वरिष्ठ पत्रकार पवन देवलिया कहते हैं 'वीडी शर्मा का कार्यकाल उल्लेखनीय रहा. एमपी में विधानसभा चुनाव में जीत से लेकर लोकसभा चुनाव तक उन्होंने परफार्म किया है. अब देखने वाली बात ये है कि पार्टी उसका इनाम प्रदेश में ही देती है या फिर राष्ट्रीय स्तर पर, लेकिन ये तय है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जो कुहासा है, वो भी जल्द साफ हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.