ETV Bharat / state

बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर बोले दिग्विजय चौटाला, राजनीति में और क्रिकेट में अगली बाॅल पर क्या हो जाए किसी को भी नहीं पता - चरखी दादरी न्यूज

BJP and JJP alliance: हरियाणा में आने वाले चुनाव में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि जेजेपी महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि बीजेपी के साथ गठबंधन मजबूत है‌ और यही कामना है कि आगे भी इसी तरह जारी रहे. लेकिन राजनीति और क्रिकेट में अगली बाॅल पर क्या हो जाए ये किसी को भी नहीं पता.

BJP and JJP alliance
बीजेपी और जेजेपी गठबंधन पर बोले दिग्विजिय चौटाला
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2024, 5:17 PM IST

चरखी दादरी/फतेहाबाद: हरियाणा में आने वाले दिनों में चुनाव को लेकर हर पार्टी अपनी तैयारी कर रही है. जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है ताकि जनता से सीधा संवाद स्थापित हो सके. जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने दादरी के गांव दगड़ोली, बिजणा, मकड़ाना सहित आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क करते हुए ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया. वहीं फतेहाबाद के भट्टू इलाके में किसानों के सेमग्रस्त भूमि को लेकर चल रहे धरने में शामिल होने के लिए इनेलो नेता अभय चौटाल पहुंचे और इनेलो की ओर से किसानों को समर्थन दिया.

चरखी दादरी में दिग्विजय चौटाला: चरखी दादरी में दिग्विजिय चौटाल ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने जहां ग्रामीणों को सरकार के साथ मिलकर पार्टी द्वारा की गई घोषणाओं को धरातल पर लागू करने की बात कही. वहीं यह भी कहा कि जनता के सहयोग से आने वाले समय में दुष्यंत चौटाला के नाम के आगे लगे डिप्टी को हटाकर सीएम शब्द जोड़ने में अहम भूमिका निभाएं. ताकि जनहित में किये वायदों को पूरा करके प्रदेश का विकास करवाने में अहम भूमिका निभा सकें. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और विधायक नैना चौटाला के माध्यम से पूरा करवाने का आश्वासन दिया. मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा के साथ जेजेपी का गठबंधन मजबूत है‌ और यही कामना है कि आगे भी इसी तरह जारी रहे. लेकिन राजनीति और क्रिकेट में अगली बाॅल पर क्या हो जाए ये किसी को भी नहीं पता.

फतेहाबाद में अभय चौटाला: फतेहाबाद के भट्टू इलाके में किसानों के सेमग्रस्त भूमि को लेकर चल रहे धरने में शामिल होने के लिए इनेलो नेता अभय चौटाला पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा में किसानो की सेमग्रस्त भूमि का मुद्दा उठाएंगे और मुख्यमंत्री से सवाल पूछेंगे. मीडिया से बातचीत करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि आज सरकार से हर वर्ग दुखी है और जगह-जगह धरने प्रदर्शन चल रहे हैं. फतेहाबाद के भट्टू इलाके में भी काफी समय से किसान सेम ग्रस्त भूमि की समस्या को लेकर धरने पर बैठे हैं.

चरखी दादरी/फतेहाबाद: हरियाणा में आने वाले दिनों में चुनाव को लेकर हर पार्टी अपनी तैयारी कर रही है. जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है ताकि जनता से सीधा संवाद स्थापित हो सके. जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने दादरी के गांव दगड़ोली, बिजणा, मकड़ाना सहित आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क करते हुए ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया. वहीं फतेहाबाद के भट्टू इलाके में किसानों के सेमग्रस्त भूमि को लेकर चल रहे धरने में शामिल होने के लिए इनेलो नेता अभय चौटाल पहुंचे और इनेलो की ओर से किसानों को समर्थन दिया.

चरखी दादरी में दिग्विजय चौटाला: चरखी दादरी में दिग्विजिय चौटाल ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने जहां ग्रामीणों को सरकार के साथ मिलकर पार्टी द्वारा की गई घोषणाओं को धरातल पर लागू करने की बात कही. वहीं यह भी कहा कि जनता के सहयोग से आने वाले समय में दुष्यंत चौटाला के नाम के आगे लगे डिप्टी को हटाकर सीएम शब्द जोड़ने में अहम भूमिका निभाएं. ताकि जनहित में किये वायदों को पूरा करके प्रदेश का विकास करवाने में अहम भूमिका निभा सकें. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और विधायक नैना चौटाला के माध्यम से पूरा करवाने का आश्वासन दिया. मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा के साथ जेजेपी का गठबंधन मजबूत है‌ और यही कामना है कि आगे भी इसी तरह जारी रहे. लेकिन राजनीति और क्रिकेट में अगली बाॅल पर क्या हो जाए ये किसी को भी नहीं पता.

फतेहाबाद में अभय चौटाला: फतेहाबाद के भट्टू इलाके में किसानों के सेमग्रस्त भूमि को लेकर चल रहे धरने में शामिल होने के लिए इनेलो नेता अभय चौटाला पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा में किसानो की सेमग्रस्त भूमि का मुद्दा उठाएंगे और मुख्यमंत्री से सवाल पूछेंगे. मीडिया से बातचीत करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि आज सरकार से हर वर्ग दुखी है और जगह-जगह धरने प्रदर्शन चल रहे हैं. फतेहाबाद के भट्टू इलाके में भी काफी समय से किसान सेम ग्रस्त भूमि की समस्या को लेकर धरने पर बैठे हैं.

ये भी पढ़ें: बीजेपी पर जमकर बरसे भूपेन्द्र हुड्डा और दीपेन्द्र हुड्डा, कहा- महंगाई, बेरोजगारी,और अपराध में नंबर वन बना हरियाणा

ये भी पढ़ें: हरियाणा में इंडिया गठबंधन के भविष्य पर अटकलों का बाजार गर्म, जानिये सियासी दलों और जानकारों की राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.