पटना : बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार की पार्टी जदयू एनडीए का हिस्सा बन गई है और बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनने पर भारतीय जनता पार्टी जदयू और लोजपा के कार्यकर्ताओं ने मसौढ़ी में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी और खुशियां मनाई. नीतीश कुमार ने नौंवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. ऐसे में बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में आने से लोकसभा चुनाव में बिहार में 40 की 40 सीट का दावा किया जा रहा है.
बिहार का होगा विकास : इसके अलावा एनडीए की सरकार बनने पर उन्होंने कहा कि एक बार फिर से बिहार में डबल इंजन की सरकार बिहार का चतुर्मुखी विकास करेगी और 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को धमाकेदार सीट आएगी. वहीं भाजपा नेताओं ने कहा कि सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के उपमुख्यमंत्री बनने पर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं में गजब की खुशी और उत्साह देखते बन रही है.
"बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर अब जंगल राज खत्म हो जाएगा सुशासन की एक बार फिर से सरकार चलेगी और बिहार में चतुर्मुखी विकास दिखेगा".- राकेश शर्मा
मंडल अध्यक्ष भाजपा मसौढी
विकसित राज्य की ओर अग्रसर होगा बिहार : भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बिहार विकसित राज्य की ओर अग्रसर होगा. खुशी व्यक्त करने में जदयू के नगर अध्यक्ष अश्विनी उर्फ गोल्डी सिंह, उज्जवल सिंह, गुड्डू कुमार के अलावा भाजपा के मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार, कारू सिंह, नीरज कुमार सिंह, चिंटू कुमार, टुनटुन शर्मा आदि शामिल रहे.
"महागठबंधन की सरकार से अलग होने के बाद हम लोगों की खुशी है क्योंकि शुरू से ही हम लोग जंगल राज के खिलाफ रहे हैं और इंडी गठबंधन बनने के बाद जिस तरह से हमारे मुखिया नीतीश कुमार को लोगों ने उपेक्षित किया था आज उसे अलग होने के बाद हम लोगों में खुशी की लहर है."-अश्विनी उर्फ गोल्डी कुमार, नगर अध्यक्ष जदयू मसौढी
ये भी पढ़ें : नीतीश कुमार के साथ 8 मंत्री लेंगे शपथ, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी CM, देखें संभावित कैबिनेट की लिस्ट