झालावाड़. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दुष्यंत सिंह और कांग्रेस की प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया 3 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. दुष्यंत सिंह की नामांकन रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सहित गई दिग्गज शामिल होंगे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली में फिलहाल बड़े नेताओं को नहीं बुलाया गया है.
भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह की नामांकन रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सहित गई दिग्गज शामिल होंगे. दूसरी तरफ, उर्मिला जैन भाया भी अपने 3 अप्रैल को नामांकन भरने से पहले रैली निकालेगी. उनकी ओर से फिलहाल किसी बड़े नेता को आमंत्रित नहीं किया गया है. उर्मिला जैन भाया का कहना है कि रैली में फिलहाल बड़े नेता शामिल नहीं है, आने वाले दिनों में बड़ी रैली होगी, जिनमें वरिष्ठ नेता आएंगे.
पढ़ें: बड़ी जीत की तैयारी : वसुंधरा बोलीं- कांग्रेस के नेता हार के डर से इधर-उधर भाग रहे हैं
दोनों 15 साल बाद फिर से चुनावी मैदान में : दुष्यंत सिंह वर्तमान में बारां झालावाड़ से सांसद हैं और उर्मिला जैन भाया वर्तमान में बारां की जिला प्रमुख है. दोनों दूसरी बार आमने-सामने चुनाव के मैदान में है. दोनों इससे पहले साल 2009 में बारां-झालावाड़ सीट से ही लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी थे. दुष्यंत सिंह को 4,28,996 वोट मिले थे, जबकि उर्मिला जैन को 3,76,208 वोट मिले थे. दुष्यंत सिंह से उन्हें करीब 52841 वोटो से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में एक बार फिर 15 साल बाद दोनों के बीच में इसी सीट पर मुकाबला होगा.