नई दिल्ली: भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर उत्तम नगर इलाके में भगवान परशुराम विचार एकता मंच ने आयोजित कार्यक्रम में पूजा और हवन किया. इसमें ब्राह्मण समाज के अलावा दूसरे वर्ग के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्रक्रम में भाजपा और आम आदमी पार्टी के विधायक भी शामिल हुए. चुनाव के वक्त जहां विरोधी दल एक मंच पर दिखाई नहीं देते हैं. वहीं, परशुराम जयंती पर दोनों दल के नेता एक साथ नजर आए.
AAP ने किया चुनाव में जीत का दावा: इस मौके पर भाजपा नेता ने कुछ नहीं कहा, लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायक ने जीत का दावा करते हुए चुनाव में मुद्दे कौन से हावी हैं इस बात पर चर्चा की. उत्तम नगर से आप विधायक नरेश बाल्यान ने कहा कि चुनाव में बस एक ही मुद्दा है बीजेपी को हराना. उन्होंने दावा किया कि आप देख लेना बीजेपी को 200 से अधिक सीट किसी हालत में नहीं आएगी और इंडिया गठबंधन की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है.
वहीं, इस कार्यक्रम के आयोजक दिनेश भारद्वाज और इसमें शामिल लोगों ने कहा कि भगवान परशुराम का जीवन प्रेरणादायक है. ब्राह्मण समाज के लोग उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज को आगे बढ़ाने के साथ-साथ समरसता का भाव रखते हैं और इस संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुंचा रहे हैं.
दिनेश भारद्वाज ने बताया कि उत्तम नगर भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर पूजा हवन और भंडारे का आयोजन पिछले 5 सालों से किया जा रहा है. भगवान परशुराम भगवान विष्णु के दस अवतारों में से एक थे. हर साल परशुराम जयंती वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया पर्व पर ही भगवान परशुराम का जन्म हुआ था.
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 1 जून तक अंतरिम जमानत