ETV Bharat / state

परशुराम जयंती पर एक साथ नजर आए BJP और AAP के नेता, लोकसभा चुनाव में जीत का किया दावा - Parshuram Jayanti Celebration - PARSHURAM JAYANTI CELEBRATION

Parshuram Jayanti Celebration in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भगवान परशुराम की जयंती का उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. कई जगहों पर पूजा हवन के साथ-साथ कीर्तन हो रहा है. उत्तम नगर इलाके में आयोजित भगवान परशुराम के जन्मोत्सव में बीजेपी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के नेता भी एक साथ नजर आए.

Etv Bharat
परशुराम विचार एकता मंच ने कार्यक्रम का आयोजन किया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 10, 2024, 3:08 PM IST

परशुराम जयंती पर एक साथ नजर आए BJP और AAP के नेता (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर उत्तम नगर इलाके में भगवान परशुराम विचार एकता मंच ने आयोजित कार्यक्रम में पूजा और हवन किया. इसमें ब्राह्मण समाज के अलावा दूसरे वर्ग के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्रक्रम में भाजपा और आम आदमी पार्टी के विधायक भी शामिल हुए. चुनाव के वक्त जहां विरोधी दल एक मंच पर दिखाई नहीं देते हैं. वहीं, परशुराम जयंती पर दोनों दल के नेता एक साथ नजर आए.

AAP ने किया चुनाव में जीत का दावा: इस मौके पर भाजपा नेता ने कुछ नहीं कहा, लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायक ने जीत का दावा करते हुए चुनाव में मुद्दे कौन से हावी हैं इस बात पर चर्चा की. उत्तम नगर से आप विधायक नरेश बाल्यान ने कहा कि चुनाव में बस एक ही मुद्दा है बीजेपी को हराना. उन्होंने दावा किया कि आप देख लेना बीजेपी को 200 से अधिक सीट किसी हालत में नहीं आएगी और इंडिया गठबंधन की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है.

वहीं, इस कार्यक्रम के आयोजक दिनेश भारद्वाज और इसमें शामिल लोगों ने कहा कि भगवान परशुराम का जीवन प्रेरणादायक है. ब्राह्मण समाज के लोग उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज को आगे बढ़ाने के साथ-साथ समरसता का भाव रखते हैं और इस संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुंचा रहे हैं.

दिनेश भारद्वाज ने बताया कि उत्तम नगर भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर पूजा हवन और भंडारे का आयोजन पिछले 5 सालों से किया जा रहा है. भगवान परशुराम भगवान विष्णु के दस अवतारों में से एक थे. हर साल परशुराम जयंती वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया पर्व पर ही भगवान परशुराम का जन्म हुआ था.

यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 1 जून तक अंतरिम जमानत

परशुराम जयंती पर एक साथ नजर आए BJP और AAP के नेता (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर उत्तम नगर इलाके में भगवान परशुराम विचार एकता मंच ने आयोजित कार्यक्रम में पूजा और हवन किया. इसमें ब्राह्मण समाज के अलावा दूसरे वर्ग के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्रक्रम में भाजपा और आम आदमी पार्टी के विधायक भी शामिल हुए. चुनाव के वक्त जहां विरोधी दल एक मंच पर दिखाई नहीं देते हैं. वहीं, परशुराम जयंती पर दोनों दल के नेता एक साथ नजर आए.

AAP ने किया चुनाव में जीत का दावा: इस मौके पर भाजपा नेता ने कुछ नहीं कहा, लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायक ने जीत का दावा करते हुए चुनाव में मुद्दे कौन से हावी हैं इस बात पर चर्चा की. उत्तम नगर से आप विधायक नरेश बाल्यान ने कहा कि चुनाव में बस एक ही मुद्दा है बीजेपी को हराना. उन्होंने दावा किया कि आप देख लेना बीजेपी को 200 से अधिक सीट किसी हालत में नहीं आएगी और इंडिया गठबंधन की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है.

वहीं, इस कार्यक्रम के आयोजक दिनेश भारद्वाज और इसमें शामिल लोगों ने कहा कि भगवान परशुराम का जीवन प्रेरणादायक है. ब्राह्मण समाज के लोग उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज को आगे बढ़ाने के साथ-साथ समरसता का भाव रखते हैं और इस संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुंचा रहे हैं.

दिनेश भारद्वाज ने बताया कि उत्तम नगर भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर पूजा हवन और भंडारे का आयोजन पिछले 5 सालों से किया जा रहा है. भगवान परशुराम भगवान विष्णु के दस अवतारों में से एक थे. हर साल परशुराम जयंती वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया पर्व पर ही भगवान परशुराम का जन्म हुआ था.

यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 1 जून तक अंतरिम जमानत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.