ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष का आरोप, बूथों में व्यवधान डालने का हो रहा है प्रयास - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

भाजपा प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष ने मतदान के दरमियान गड़बड़ी के प्रयास का आरोप लगाया है.

state president Ravindra Rai
भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2024, 11:06 AM IST

गिरिडीह: झारखंड के पहले चरण का मतदान चल रहा है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविन्द्र राय ने बड़ा आरोप लगाया है. गांडेय विधानसभा के प्रधान कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ रविन्द्र राय ने कहा है कि पहले चरण का मतदान चल रहा है, इस बीच उन्हें जो सूचना मिल रही है, उसके मुताबिक हताशा में आ चुके झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के बूथ एजेंट के साथ उचित व्यवहार नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि बहरागोड़ा, चाईबासा, कोडरमा में शांतिपूर्ण चुनाव में व्यवधान डालने का प्रयास किया जा रहा है. इन स्थानों पर भाजपा के बूथ एजेंट को भयभीत कर मारपीट करने का प्रयास किया जा रहा है. झामुमो के लोग बूथों को डिस्टर्ब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और झारखंड के प्रशासन को यह कहना चाहता हूं कि जिस प्रकार की सूचना मिल रही है उसको देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रभाव वाले क्षेत्र में चुस्ती से काम करने की जरूरत है.

भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय का बयान (ईटीवी भारत)

उन्होंने आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन लोकतंत्र के महापर्व को कलंकित करने का प्रयास कर रहा है. ऐसे में प्रशासन इस पर विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि इस तरह की सूचना उनके द्वारा चुनाव आयोग को भेज दी गई है. आगे से कहीं पर भी बूथ को अशांत करने या बूथ में गड़बड़ी करने की सूचना मिली तो भारतीय जनता पार्टी शांत नहीं बैठेगी.

भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने गांडेय विधानसभा सीट का भी जिक्र करते हुए कहा कि पिछली दफा यहां पर जब विधानसभा उपचुनाव हुआ तो सत्ता का दुरुपयोग करके झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत करवाई गई. इस बार भी सत्ता का दुरुपयोग करने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि यहां की जनता भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी के साथ है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में पति-पत्नी की राजनीति को खत्म करने के लिए जनता ने भी चुनाव को गंभीरता से लिया है. गिरिडीह की सभी छह की छह सीट एनडीए जीतेगी.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: कोडरमा भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव ने डाला वोट, बोलीं- जीत की लगेगी हैट्रिक

Jharkhand Election 2024: गढ़वा में मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, जानिए मतदाताओं ने क्या कहा

Jharkhand Election 2024: कोडरमा के मतदाताओं में खासा उत्साह, जानिए इस बार किस मुद्दे पर कर रहे वोट

गिरिडीह: झारखंड के पहले चरण का मतदान चल रहा है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविन्द्र राय ने बड़ा आरोप लगाया है. गांडेय विधानसभा के प्रधान कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ रविन्द्र राय ने कहा है कि पहले चरण का मतदान चल रहा है, इस बीच उन्हें जो सूचना मिल रही है, उसके मुताबिक हताशा में आ चुके झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के बूथ एजेंट के साथ उचित व्यवहार नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि बहरागोड़ा, चाईबासा, कोडरमा में शांतिपूर्ण चुनाव में व्यवधान डालने का प्रयास किया जा रहा है. इन स्थानों पर भाजपा के बूथ एजेंट को भयभीत कर मारपीट करने का प्रयास किया जा रहा है. झामुमो के लोग बूथों को डिस्टर्ब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और झारखंड के प्रशासन को यह कहना चाहता हूं कि जिस प्रकार की सूचना मिल रही है उसको देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रभाव वाले क्षेत्र में चुस्ती से काम करने की जरूरत है.

भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय का बयान (ईटीवी भारत)

उन्होंने आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन लोकतंत्र के महापर्व को कलंकित करने का प्रयास कर रहा है. ऐसे में प्रशासन इस पर विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि इस तरह की सूचना उनके द्वारा चुनाव आयोग को भेज दी गई है. आगे से कहीं पर भी बूथ को अशांत करने या बूथ में गड़बड़ी करने की सूचना मिली तो भारतीय जनता पार्टी शांत नहीं बैठेगी.

भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने गांडेय विधानसभा सीट का भी जिक्र करते हुए कहा कि पिछली दफा यहां पर जब विधानसभा उपचुनाव हुआ तो सत्ता का दुरुपयोग करके झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत करवाई गई. इस बार भी सत्ता का दुरुपयोग करने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि यहां की जनता भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी के साथ है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में पति-पत्नी की राजनीति को खत्म करने के लिए जनता ने भी चुनाव को गंभीरता से लिया है. गिरिडीह की सभी छह की छह सीट एनडीए जीतेगी.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: कोडरमा भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव ने डाला वोट, बोलीं- जीत की लगेगी हैट्रिक

Jharkhand Election 2024: गढ़वा में मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, जानिए मतदाताओं ने क्या कहा

Jharkhand Election 2024: कोडरमा के मतदाताओं में खासा उत्साह, जानिए इस बार किस मुद्दे पर कर रहे वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.