रांची: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा हेमा मालिनी पर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी नाराजगी जाहिर करने में जुटी है. इसके तहत गुरुवार 4 अप्रैल को झारखंड बीजेपी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि देश की महिलाओं का अपमान कांग्रेस के डीएनए में है. पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस नेताओं के लिए फैशन बन गया है.
राफिया नाज ने कहा कि 31 मार्च को कैथल जिले के कुरूक्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील गुप्ता के पक्ष में आयोजित जनसभा के दौरान कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने जिस तरह से भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और मथुरा सांसद हेमा मालिनी पर अशोभनीय टिप्पणी की है, वह बेहद आपत्तिजनक है.
राफिया नाज ने रणदीप सुरजेवाला के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता लगातार महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते रहे हैं. इससे पहले 25 मार्च को कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख और प्रवक्ता सुप्रिया ने बीजेपी उम्मीदवार और मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ टिप्पणी की थी. उन्होंने कंगना रनौत को बाजारू कहा था.
राफिया ने रांची में एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक अमरजीत पर नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज वह इसी आरोप में हिरासत में हैं. कांग्रेस के इतिहास में ऐसी कई घटनाएं हैं जिन्होंने महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस छोड़ने के कुछ घंटे बाद बीजेपी में शामिल हुए गौरव वल्लभ - Gourav Vallabh joins BJP