नई दिल्ली: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल मामले में केजरीवाल ने अपने बुजुर्ग माता-पिता को भी राजनीति में शामिल कर दिया है. वे अब इस मामले में पूरी तरह से घिर चुके हैं. ऐसे में वे अपने माता-पिता के माध्यम से लोगों की सहानुभूति बटोरना चाहते हैं. केजरीवाल सबूत के साथ बताएं कि उन्हें किसने कहा कि उनके घर पूछताछ के लिए पुलिस आ रही है.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल, खुद ही ड्रामा रचते हैं और चुनाव से ठीक दो दिन पहले इस तरह की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो अपने बच्चों की झूठी कसम खा सकता है, वह माता पिता को भी आगे कर सकता है. उनके घर में एक महिला के साथ मारपीट हुई है पुलिस अपना काम कर रही है इस मामले की जांच कर रही है. केजरीवाल अपराधी को अपने साथ लेकर घूम रहे हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में थमा चुनाव प्रचार, मैदान में 162 उम्मीदवार, 25 मई को EVM में कैद होगा इनका भाग्य
सचदेवा ने कहा कि, पूरी घटना का एक ही पहलू है और जब अपराधी सीएम आवास में ही पकड़ा जाता है तो फिर जांच का कोई विषय ही नहीं है. उन्होंने कहाकेजरीवाल के सरकारी आवास में सारी घटना घटित होती है. केजरीवाल ने न तो कभी मनीष सिसोदिया के लिए प्रदर्शन किया और न ही सांसद संजय सिंह के लिए सड़क पर उतरे. इतनी तेज गर्मी में वह बिभव कुमार के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. इससे जाहिर होता है कि उनके काले कारनामों का सच बिभव कुमार के पास है. इसलिए वे उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: प्रचार के अंतिम दिन नेताओं ने झोंकी ताकत, राजकुमार आंनद ने राहुल गांधी पर साधा निशाना