हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठे कनिष्ठ कार्यालय सहायक आईटी (जेओए आईटी) पोस्ट कोड-817 के अभ्यर्थियों से विधानसभा क्षेत्र बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल और विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा मिले और उनके साथ धरने पर बैठे.
इस दौरान दोनों विधायकों ने अभ्यर्थियों को उनकी तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को जोर-शोर से सरकार के समक्ष रखेगी. बीते 5 सालों से इन अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी सरकार इस पोस्ट का अंतिम परिणाम घोषित नहीं कर रही है जो बेहद शर्मनाक है. विधायक लखनपाल ने कहा इस मुद्दे को वह कांग्रेस विधायक होते हुए भी कई बार सरकार के समक्ष रख चुके हैं लेकिन सरकार ने इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया.
इसको लेकर सरकार नकारात्मक रवैया अपनाए हुए है. वहीं, विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द इस पोस्ट कोड का परिणाम घोषित नहीं करती है तो भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को लेकर कड़े कदम उठाएगी और सरकार का पुरजोर विरोध करेगी.
विधायक ने कहा पहले भी हम इन अभ्यर्थियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे और आगे भी खड़े रहेंगे. सरकार ने न तो एक लाख नौकरियों का वादा पूरा किया और ना एग्जाम के फाइनल रिजल्ट निकाले. इस वजह से युवाओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है. दोनों विधायकों ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा इस लंबित परिणाम को जल्द से जल्द घोषित कर युवाओं को राहत दी जाए.
ये भी पढ़ें: अब नौकरी की मांग के लिए दृष्टिबाधित संघ का सुक्खू सरकार के खिलाफ धरना, बीच सड़क पर लगाया जाम