जोधपुर : गौतम अडानी के भाई राजेश शांतिलाल अडानी का शनिवार को 60वां जन्मदिन उम्मेद भवन पैलेस में मनाया जाएगा. इस मौके पर बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार और गायक शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देंगे. इससे पहले शुक्रवार देर रात को उम्मेद भवन में संगीत शाम का आयोजन किया गया, जिसमें देश-दुनिया के जाने-माने लोक कलाकारों ने फ्यूजन प्रस्तुत किया. इसके तहत फॉक स्टूडियो डिनर आयोजित किया गया. इस शाम को यादगार बनाने के लिए गुजराती के साथ-साथ राजस्थानी व्यंजन भी परोसे गए.
जन्मदिन का समारोह में आज रात (7 दिसंबर) को केक सेरेमनी होगी. इसके अलावा मूनलाइट सेलिब्रिटी डिनर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देर शाम तक बिजनेस इंडस्ट्रीज और बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां जोधपुर पहुंचेगी. इसमें शामिल होने के लिए शनिवार दोपहर शंकर महादेवन अपने क्रू के साथ जोधपुर पहुंच गए हैं. गौतम अडानी और परिवार के अन्य सदस्य शनिवार को ही जोधपुर पहुंच चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- जोधपुर पहुंचे गौतम अडाणी, कल भाई का जन्मदिन, कार्यक्रम में शामिल होंगी कई बड़ी हस्तियां
उमेद भवन बना लोगों की पहली पसंद : जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस बड़े आयोजनों के लिए लोगों की पहली पसंद बन गया है. इस महल में हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई बड़े सितारों की शादियां हो चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस की शादी यहीं हुई थी. इसके अलावा हॉलीवुड की लीज हर्ले और अरुण नैय्यर का विवाह यहां हुआ था. 2013 में यहां पर नीता अंबानी का जन्मदिवस मनाया गया. इसके लिए दो दिन तक कार्यक्रम आयोजन किए गए, जिसमें देश दुनिया की बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं.